New-In-Short-आज -से-बाज़ार-खुलेगा-पर-रात्रिकालीन-कर्फ्यू-जारी-रहेगा

New-In-Short-आज -से-बाज़ार-खुलेगा-पर-रात्रिकालीन-कर्फ्यू-जारी-रहेगा

सागर वॉच @  
कल से सागर  का बाजार खुलेगा। लोगों को घरों से बाहर आने-जाने की अनुमति होगी। बाजार सुबह छः बजे से शाम छः बजे तक खुले रहेंगें। लेकिन रात दस बजे से सुबह छः तक का रात्रिकालीन कर्फ्यू  बदस्तूर जारी रहेगा। रविवार की पूर्ण बंदी भी जारी रहेगी। 

जिले में भीड़ बढ़ाने वाले सार्वजनिक आयोजनों पहले की तरह प्रतिबंधित रहेंगें। किसी भी दुकान पर दुकानदार और ग्राहकों कोई भी लेन देने केवल दोनों के मास्क पहने होने की स्थिति में होगा। शादी समारोहों में दोनों पक्षों से अधिकतम बीस लोगों व अंतिम सस्कार में अधिकतम दस लोगों की उपस्थिति की अनुमति होगी। सभी प्रतिबंध पांच जून से सोलह जून तक प्रभावी रहेंगें।

Also Read: नेस्ले कंपनी ने खुद माना मैगी नूडल्स सेहत के लिए ठीक नहीं

सागर शहर के लिए जल्द ही एक बाईपास मार्ग की सुविधा मिल सकती है। इस सिलसिले में नगर के विधायक ने प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री से चर्चा की। चर्चा में बताया गया कि सागर शहर की सीमा के समानांतर लगभग 118 करोड़ की राशि से बनने वाला यह मार्ग  18 किमी लंबा, 17 मीटर चैड़ा होगा। 

प्रस्तावित बाईपास मार्ग बमोरी तिराहे से प्रारंभ होकर पथरिया जाट नवीन आरटीओ के पीछे की पहाड़ी चढ़ते हुए कनेरा देव मशान झिरी, आमेट रजौआ बदौना होते हुए भोपाल रोड स्थित महर्षि विद्या मंदिर यहां जुड़ जाएगा। 

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours