MEDIA-WATCH-तो-क्या-शर्मा-जी-होंगे-उप्र-के-नए-मुख्यमंत्री ?

MEDIA WATCH@ 03 JUNE 2021

SAGAR WATCH@ खबरें ज़माने भर कीं 

MEDIA-WATCH-तो-क्या-शर्मा-जी-होंगे-उप्र-के-नए-मुख्यमंत्री ?

तो क्या शर्मा जी होंगे उप्र के नए मुख्यमंत्री ...?

बीबीसी लन्दन ने उत्तर प्रदेश  में  मौजूदा सियासी उठा-पटक को लेकर नेतृत्व परिवर्तन के कयासों को हवा देने वाली एक अहम् खबर छापी है। खबर के मुताबिक पिछले दो हफ्ते से संघ और बीजेपी के केंद्रीय नेताओं की बैठकों का दौर चल रहा है इसी से सरकार और संगठन में बदलाव की संभावनाओं के बीच दोनों स्तरों पर नेतृत्व परिवर्तन तक की चर्चा गर्म है राजनीतिक पर्यवेक्षकों ने यह तक कह दिया कि अरविंद शर्मा मुख्यमंत्री भी बनाए जा सकते हैं इस काल्पनिक बदलाव की वजह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रभाव को कम करना या फिर उनकी कथित मनमानीपूर्ण कार्यशैली पर रोक लगाना है

Also Read: नेस्ले कंपनी ने खुद माना मैगी नूडल्स सेहत के लिए ठीक नहीं

शरीर है कि चुम्बक ....!

जी न्यूज़ ने ईरान न्यूज़ के हवाले से लगाई एक रोचक खबर में बताया है कि ईरान में एक शख्स रहता है,जिसका शरीर किसी चुंबक से कम नहीं है. दरअसल, उसके शरीर से कोई भी चीज बड़ी आसानी से चिपक जाती है. द सन में छपी खबर के मुताबिक, ईरान में रहने वाले अबोलफज्ल खुद में किसी चमत्कार से कम नहीं हैं. दरअसल, कोई भी चीज उनके शरीर से ऐसे चिपक जाती है, जैसे उसमें कोई चुंबक फिट हो

राहुल गाँधी ने ट्विटर पर कईयों से बनायीं दूरियां 

पंजाब केसरी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर केन्द्रित अपनी खबर में बताया है कि  अकसर सोशल मीडिया को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर मोदी सरकार पर हमला करते हुए  ट्विटर पर एक्टिव रहने वाले राहुल गांधी ने अचानक कई नेताओं, पत्रकारों और दूसरे नेताओं को अनफॉलो कर दिया है। उनके इस रुख को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। खबर कहती है कि राहुल गांधी 281 लोगों को फॉलो कर रहे थे जिनकी तादाद घटकर 219 रह गई है।  पार्टी सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी की टीम जो नई लिस्ट तैयार कर रही है, उसमें नेता-पत्रकार और अन्य क्षेत्रों से जुड़े लोग शामिल होंगे। 

Also Read: क्या शुरू हो गई है कोरोना की तीसरी लहर!

लो आ गए दूसरी स्वदेशी वैक्सीन ...

दैनिक जागरण की खबर बताती है कि देश में निर्मित एक और कोरोना वैक्सीन अगले कुछ माह में आ जाएगी। इसके लिए केंद्र ने 30 करोड़ खुराकें बुक कराई है और अग्रिम समझौते के तहत 1500 करोड़ रुपये का भुगतान भी कर दिया है। खबर में बताया है कि हैदराबाद की वैक्सीन निर्माता कंपनी बायोलॉजिकल- ई इस साल के अगस्त- दिसंबर तक वैक्सीन की खुराकें मुहैया करा देंगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी और बताया कि इसके लिए केंद्र की ओर से 1,500 करोड़ रुपये का भुगतान बायोलॉजिकल-ई को कर दिया गया है। भारत बायोटेक के कोवैक्सीन   के बाद यह दूसरा स्वदेशी वैक्सीन है।

पन्द्रह जून तक मुफ्त मिलेगी ....

महानगर टाइम्स ने खेती-किसानी से जुडी खबर में लिखा है की केंद्र सरकार द्वारा किया जा रह मिनी किट कार्यक्रम के तहत बीजों का वितरण 15 जून, 2021 तक निःशुल्क किया जायेगा  ताकि किसानों को खरीफ फसलों की बुआई से पहले बीज मिल जाएं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत किसानों को दलहन के कुल 20,27,318 मिनी किट, सोयाबीन के आठ लाख से ज्यादा मिनी किट और मूंगफली के 74,000 मिनी किट निशुल्क दिए जाएंगे। जिससे किसानों को काफी लाभ मिल सकता है। ये मिनी किट राष्ट्रीय बीज निगम (एनसीएस), नैफेड और गुजरात राज्य बीज निगम जैसी राष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा उपलब्ध करायी जा रही हैं

ममता को घेरने मप्र में मंथन ..

दैनिक भास्कर ने भी देश की सियासत को गरमा रही बंगाल से जुडी खबर प्रकाशित की है    खबर में बीजेपी सूत्रों के हवाले से बताया है  कि ममता की घेराबंदी के लिए मप्र में चल रहा है मंथन। खबर के मुताबिक  बंगाल चुनाव में प्रभारी रहे  राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश  के साथ मध्यप्रदेश के तीन दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और नरोत्तम मिश्रा को राष्ट्रीय नेतृत्व की तरफ से अहम जिम्मेदारी दी गई थी। तीनों नेताओं की दिल्ली से लेकर भोपाल तक आपस में लंबी मुलाकात इशारा कर रही है कि सुलगते बंगाल पर तीनों नेता रणनीति बना रहे हैं।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours