SAGAR Watch/ साहू समाज के चुनाव का विवाद अब थानों और अदालत तक पहुंच गया है। समाज दो धड़ों में बंटा है। दोना पक्ष साहू समाज के मंदिर और धर्मशाला ट्रस्ट को लेकर अपने अपने दावे कर रहे है। अदालत में भा मामला चल रहा है।
SAGAR Watch/ साहू समाज के चुनाव का विवाद अब थानों और अदालत तक पहुंच गया है। समाज दो धड़ों में बंटा है। दोना पक्ष साहू समाज के मंदिर और धर्मशाला ट्रस्ट को लेकर अपने अपने दावे कर रहे है। अदालत में भा मामला चल रहा है।
पन्ना, 29 जनवरी/ मध्यप्रदेश के पन्ना में शनिवार को पन्ना शहर में एक हृदय में विदारक हादसा सामने आया, जिसमें शहर के बड़ा बाजार निवासी प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी संजय सेठ उम्र 49 साल ने बंद कमरे में स्वयं व अपनी पत्नी मीनू सेठ उम्र 45 साल की गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हादसे के वक्त तेज आवाज में टीवी चलने के कारण पड़ोसियों को गोली चलने की आवाज नहीं सुनाई दी।
मामला तब उजागर हुआ जब प्रतिदिन की तरह उनके घर दूध देने वाला आया और उसके द्वारा काफी देर तक दरवाजा खटखटाया। जब दरवाजा नहीं ईखुला तो वह नीचे रहने वाली संजय सेठ की भाभी व उनके भतीजे को लेकर आया। एक सुसाइड नोट और घटना के पहले वीडियो सामने आया है। जिसमे कुछ व्यापारियों से उधार दिया पैसा लेने और बागेश्वर महराज से क्षमा मांगते हुए आत्महत्या करने का जिक्र है।
टीआई अरुण कुमार सोनी ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड से नोट भी मिला है। इसमें मृतक संजय सेठ ने स्वेच्छा से आत्महत्या करने की बात लिखी है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जाएगा। मामले में बारीकी से जांच की जा रही है। उधर इस घटना के पहले का एकविडियो भी सामने आया है जिसमे वे अपने बच्चो से क्षमा मांग रहे है। सुसाइड नोट में कुछेक व्यापारियों से अपना उधार दिया पेसो का भी जिक्र है। यह भी लिखा है कि यह पैसा लेकर अपनी पढ़ाई लिखाई और शादी में आदि में उपयोग कर लेना। परिवार में उसके भाई बच्चो का ख्याल रखेंगे।
सागर वॉच/ मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य सुविधा विहीन ग्रामों में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे, साथ ही जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी की पूर्ति की जाएगी एवं सेवानिवृत्त डाक्टरों की भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से प्रारंभ की गई है।
उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभु राम चौधरी ने सागर जिला चिकित्सालय परिसर में 7 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 100 बिस्तर की अतिरिक्त भवन के भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किए।
मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि सागर से हमारा पारिवारिक संबंध है, और सागर की स्वास्थ सुविधाएं बढ़ाना हमारा नैतिक दायित्व भी है। उन्होंने कहा कि कोविड काल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 24 घंटे कार्य कर कोरोना से जंग जीती है। उन्होंने कहा कि आज हम वैक्सीनेशन में पूरे देश में अव्वल हैं उसी प्रकार ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन गए हैं।
इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि सागर में स्वास्थ सुविधा विस्तार की यह प्रथम कड़ी है आने वाले समय में और स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सागर में महिला सशक्तिकरण का जीता जागता प्रमाण है जहां स्वास्थ्य विभाग की 4 जिला महिला अधिकारी अपने कर्तव्यों पर कार्य कर रही है।
लेख -Klien Jaiswal Rai
हृदय की भाषा शुद्धतम है, अबोध है...शब्दों में तो हेराफेरी है.. !!
सागर वॉच/रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन 1 फरवरी से 25 फरवरी तक करा सकते हैं। किसान पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाने के लिए किसानों के स्वयं के मोबाईल में सुविधा दी गई है। अब किसान घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे। किसानों को पंजीयन केन्द्रों में लाईन लगाकर पंजीयन कराने की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
अख़बारों की सुर्ख़ियों में सियासत की रंगत छाने लगी है।
📣 Live Hindustan ने सुर्ख़ियों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशि थरूर के हवाले से लिखा है कि वे भाजपा के प्रभुत्व को स्वीकार करते हैं, लेकिन केंद्र में उसके सत्ता खोने को भी असंभव बात नहीं मान रहे है।
उन्होंने कहा, अगर बीजेपी 250 सीटों पर रुक जाती है तो अन्य के पास 290 सीटें होंगी। हमें यह नहीं पता है कि बीजेपी को छोड़कर 290 सीटें लाने वाली पार्टियां आपस में सहमति बना लेगी। गौरतलब है कि2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने 543 में से 303 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस केवल 52 ही जीत पाई।
📣Asianet News ने अपनी अहम् खबर में भारतीय वैज्ञानिक को जासूसी कांड में उलझाये जाने को अंतर्राष्ट्रीय साजिश करार दिया है। खबर में लिखा है कि सीबीआई ने केरल हाईकोर्ट में कहा है कि वैज्ञानिक नंबी नारायणन को अंतरराष्ट्रीय साजिश के तहत इसरो जासूसी मामले में फंसाया गया था। उनके खिलाफ लगाए गए आरोप मनगढ़ंत थे।उन्हें अवैध रूप से गिरफ्तार कर जेल में रखा गया।
भारत की अंतरिक्ष एजेंसी ISRO (Indian Space Research Organisation) स्पेस रिसर्च में आगे नहीं बढ़े इसके लिए अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA (Central Investigation Agency) ने साजिश रचकर 1994 में इसरो के प्रख्यात वैज्ञानिक नंबी नारायणन को जासूसी केस में फंसा दिया था।
📣NavBharat Times की खबर भारत के पडौसी देश पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली पर चिंता जताती नजर आ रही है। खबर कहती है कि पाकिस्तान इस समय खाने की कमी से जूझ रहा है। देश में आटे की किल्लत देखी जा रही है। आटे का दाम इतना ज्यादा है कि आम आदमी की थाली से रोटी गायब हो रही है। बाजार में आटा 140 रुपए से 160 रुपए तक बिक रहा है।
सरकारी अधिकारियों का अनुमान है कि पाकिस्तान में आई बाढ़ से 80 फीसदी से ज्यादा फसल बर्बाद हो चुकी है। दूसरी तरफ विदेशी मुद्रा भंडार की कमी के चलते पाकिस्तान के बंदरगाहों पर दवा और भोजन पड़ा है, लेकिन देश में नहीं आ पा रहा। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान का कहना है कि उनका विदेशी मुद्रा भंडार 4.3 अरब डॉलर के एक गंभीर स्तर तक गिर गया है।
📣 Aaj Tak लगातार देश में मंडरा रहे पर्यावरणीय खतरों पर ध्यान अटकाए हुए है । आजतक की खबर कह रही है कि उत्तराखंड के बाद अब हिमाचल में भी जमीन और मकान दरकने लगे हैं. यहां के लोग भी जोशीमठ के हालात देखकर डरे हुए हैं. मंडी जिले के लोगों का कहना है कि फोरलेन हाइवे को लेकर पहाड़ी काटी गई है. इसकी वजह से ये दरारें आ रही हैं. अफसरों ने भी माना है कि पहाड़ी काटने के बाद दरारें आईं. लोगों से घर खाली करने को कहा गया है
📣Jansatta की खबर आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र देश के सियासी दलों की रणनीतियों पर पैनी नजर रखे हुए है । कांग्रेस पार्टी की सियासी तैयारियों की योजनाओं को कुरेदते हुए लिखा है कि
राहुल गांधी की सोच को जनता तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत करने जा रही है। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान (Haath Se Haath Jodo Abhiyaan) 26 मार्च तक चलेगी।
इस नई योजना के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी नफरत, बेरोजगारी, मंहगाई और आम जनता से जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर चिट्ठी लिखी है। उनका संदेश 26 जनवरी से कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर पहुंचाया जाएगा।
पत्र में राहुल ने खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वसनीय विकल्प के रूप में पेश किया है। राहुल गांधी के संदेश को भारत के छह लाख गांवों में 10 लाख बूथ तक पहुंचाने का प्लान है।
....हिंदुओं का अपमान-BJP
वहीं Live Hindustan रामचरितमानस मानस को लेकर बिहार के मंत्री चंद्रशेखर के हालिया बयान को लेकर बड़ी खबर छपी है। खबर में कहा गया है की मंत्री के बयान की बड़े बड़े लोगों द्वारा आलोचना की जा रही है। आलोचना करने वालों में कवि कुमार विश्वास, जैसे नाम भी शामिल हैं। भाजपा ने भी इसे हिंदुओं का अपमान बताया है।
Mandal Commisson Report and Sharad Yadav
आजतक चैनल ने अपनी वेबसाइट पर समाजवादी नेता शरद यादव के निधन पर एक पुराने किस्से का जिक्र कर उन्हें याद किया है। खबर में बताया है कि
शरद यादव ने 'The DISRUPTOR: How Vishwanath Pratap Singh Shook India' में लिखा है कि उन दोनों ही (शरद यादव और वीपी सिंह) मंडल कमिशन की रिपोर्ट को लेकर प्रतिबद्ध थे, लेकिन वीपी सिंह आरक्षण को तत्काल लागू करने को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित नहीं थे. लेकिन मजबूरियों का हवाला देते हुए वीपी सिंह को मंडल कमीशन की सिफारिशें लागू करने के लिए मजबूर कर दिया किताब में दावा है कि देश में मंडल कमीशन को उनसे गर्दन पकड़कर लागू करवाया गया था।
Joshimath Sinking..
Dainik Jagran की ताज़ा रपट का मानना है कि जोशीमठ में भूधंसाव अब भी लगातार जारी है। नगर क्षेत्र में भूधंसाव प्रभावित भवनों की संख्या 723 से बढ़कर 760 हो गई है। असुरक्षित क्षेत्र में पहले जहां 86 भवन शामिल थे, अब वह बढ़कर 128 हो गए हैं।
सागर वॉच/ सतना में आयोजित हुए पांच दिवसीय 36वें मध्य क्षेत्रीय युवा उत्सव में जहां करीब 30 विश्वविद्यालयों की प्रतियोगिता हुई जिसमे डॉ.हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा शानदार प्रर्दशन हुआ। विजेता प्रतिभागी फरवरी में बैंगलोर में 36वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
विश्वविद्यालय से डा.राकेश सोनी के निर्देशन में 42 लोगो का दल आया था। जिन्होंने करीब सभी विधायों में अपनी प्रतिभागिता दी और 10 पुरस्कार अर्जित किए, फोक ऑर्केस्ट्रा ( बुंदेली) में गगन राज एवं दल ने प्रथम स्थान अर्जित किया।
संस्कृतिक रैली ने प्रथम स्थान,स्किट ने द्वितीय स्थान, नाटक ने द्वितीय स्थान, समूह गान ने चौथा, स्वर वाद्य ने पांचवा , मेंहदी ने 3 तीसरा, प्रश्न मंच ने पांचवा, ओवरऑल नाटक विधा में द्वितीय स्थान एवं ओवरऑल चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर रहें।