Top News

•। • • ।• • • •• • • • • • ... ।
News In Short | 27 July 2024 

Sagar Watch News

जिले में शिक्षकों कि कामचोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं
। अगर विभाग के आला अधिकारी कभी औचक दौरे पर निकलते हैं तो उन्हें शिक्षक विद्यालयों से गायब मिलते हैं । ऐसा ही एक मामला  शुक्रवार  को  सामने आया जब जिला शिक्षा अधिकारी ने शहर से लगे एक गाँव के विद्यालय का दौरा किया 

जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन द्वारा शास.उ.मा. वि. पथरिया जाट के  अकास्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय शाला में ताला लगा हुआ पाया गया। 10ः35 बजे विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये उन सभी का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री जैन के द्वारा शास.उ.मा.वि. चितौरा का प्रातः 11ः00 बजे निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय से 1 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये 1 शिक्षक का भी एक दिन का वेतन काटा गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जैन ने बताया कि इस प्रकार का निरीक्षण लगातार जारी रहेगा। 

उन्होंने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया है कि सभी शिक्षक समय पर उपस्थित हो एवं शाला का संचालन सुचारु रूप से समय सारणी के अनुसार किया जाए उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक शाला में उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावकों से संपर्क करें जिससे कि विद्यालय की उपस्थिति शत प्रतिशत रहे। 

 शिक्षक का निलंबन 

शासकीय प्राथमिक शाला मकरोनिया की प्राचार्य श्रीमति सीमा पाण्डेय विरूद्ध ग्रामवासियों द्वारा शिकायत की गई, कि प्राचार्य, शासकीय कार्याे मे उदासीनता, संस्था में अनियमित रहना, संस्था के छात्र-छात्राओं, ग्रामवासियों एवं एम. डी. एम. कर्मचारियों को लगातार परेशान एवं अभद्र भाषा का प्रयोग कर संस्था का शैक्षणिक वातावरण दूषित कर रही है। 
उक्त शिकायत के आधार पर संकुल केन्द्र प्राचार्य द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गई। जिसके तहत प्राचार्य श्रीमती सीमा पाण्डेय को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिसका प्रतिउत्तर समाधान कारक नहीं पाया गया। 

 अतएव, संकुल केन्द्र कार्यालय के आदेशानुसार श्रीमति सीमा पाण्डेय को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम - 09 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
 News In Short Sagar 25July 2024 

Sagar watch News

संभागायुक्त ने निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर 
जनपद पंचायत सीईओ  विनोद जैन से  कार्यों में अनेक  अनियमितताएं पाये जाने परजवाब तलब किया है। विगत दिवस निवाड़ी जिले की जनपद पंचायत पृथ्वीपुर का औचक निरीक्षण किया गया था।  

जिसमें ग्राम पंचायत सचिवों को सीईओ द्वारा उनकी ग्राम पंचायत के अतिरिक्त अन्य ग्राम पंचायतों का प्रभार भी नियम के विरुद्ध तरीके से सौंपा गया। इसी तरह ग्राम रोजगार सहायकों को उनकी ग्राम पंचायत के अतिरिक्त अन्य ग्राम पंचायतों का सचिवीय प्रभार नियम विरुद्ध तरीके से सौंपा गया। 

जनपद पंचायत पृथ्वीपुर में प्रधान मंत्री आवास योजना(ग्रामीण) में कुल हितग्राहियों की संख्या 9061 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके अंतर्गत प्राप्त प्रथम किश्त 9061, द्वितीय किश्त 8910, तृतीय किश्त 8720 जारी होना पाया गया। 


मूंग उपार्जन केन्द्र में भी अनियमिताएं   

सागर 25 जुलाई 2024 जिले में विपणन वर्ष 2024-25 में ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन खरीदी कार्य अन्नपूर्णा वेयरहाउस महाराजपुर में किया जा रहा है। लगातार अनियमिताओं संबंधी खबरें मिलने पर वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वेयर हाउस पर अनियमिताएं पाई गई है। जिसके संबंध में सागर कलेक्टर ने प्राथमिक साख सहकारी समिति कोड 58210120 बैलढाना के केन्द्र प्रभारी विनय दीक्षित एवं ऑपरेटर शिवम हर्दया को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

 मूंग  उपार्जन केन्द्र पर उपार्जन नीति अनुसार एफ.ए.क्यू. मापढंडों का पालन नहीं किया गया। मूंग स्कंध में विजीतीय तत्व मिटटी, कचरा एफएम की मात्रा अधिक पाई गई। सभी टैंग पर किसान कोड अंकित नहीं एवं सर्वेयर द्वारा बार-बार निर्देशित करने के बाद भी उपार्जन नीति के विरूध्द उपार्जन का कार्य किया गया है।

जिले में अब तक 444.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज 

जिले में इस वर्षा सीजन में अभी तक 444.5 मि.मी. औसत बारिश दर्ज की गई है। जिले में स्थापित वर्षामापी केन्द्रों के रिकार्ड के अनुसार एक जून से आज तक बीना केन्द्र पर सर्वाधिक 711.8 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। 

 अधीक्षक, भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में स्थापित विभिन्न वर्षामापी केन्द्रों में एक जून से आज तक 

  • सागर केन्द्र में 698.5 मि.मी., 
  • जैसीनगर में 366.8 मि.मी., 
  • राहतगढ़ में 360 मि.मी., 
  • बीना में 711.8 मि.मी., 
  • खुरई में 455.6 मि.मी, 
  • मालथौन में 454.7 मि.मी., 
  • बण्डा में 362.5 मि.मी, 
  • शाहगढ में 257 मि.मी, 
  • गढ़ाकोटा में 380.6 मि.मी, 
  • रहली में 440.2 मि.मी, 
  • देवरी में 417.7 मि.मी. तथा 
  • केसली में 428.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। 


कार्यपालिक दंडाधिकारियों को सौंपे दायित्व 

शीतला सप्तमी के अवसर पर 27 जुलाई को शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर दण्डाधिकारी ने कार्यपालिक दंडाधिकारियों को अलग-अलग स्थानों पर कार्य समाप्ति तक दायित्व सौंपे है। जिनमें नायब तहसीलदार सुश्री ऋतु राय चकराघाट मंदिर परिसर एवं नायब तहसीलदार श्री बहादुर सिंह शीतला माता मंदिर मछरयाई में शांति एवं कानून व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। 

 सैनिक कल्याण संचालक का सागर दौरा 

31 जुलाई को सागर 25 जुलाई 2024 जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नौसेना) यूपीएस भदौरिया ने बताया कि सैनिक कल्याण संचालक ब्रिगेडियर अरुण नायर, 31 जुलाई को प्रातः 10 बजे शाहबाज सैनिक संस्थान कैंट में पूर्व सैनिकों/विधवाओं के भेंट करेंगे। उन्होंने समस्त पूर्व सैनिकों/विधवाओं से नियत तिथि पर कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहने का आग्रह किया है। 

छात्रावासों में संचालित कोचिंगों हेतु शिक्षकों से बुलाये आवेदन 

सागर 25 जुलाई 2024 अनुसूचित जाति विकास विभाग के आदेशानुसार अनुसूचित जाति वर्ग के लिए जिला एवं विकासखंड स्तर पर संचालित उत्कृष्ट बालक एवं कन्या छात्रावासों में अध्ययनरत कक्षा 11वीं एवं 12वीं में गणित, विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय के छात्र/छात्राओं के लिए विषयवार एवं कक्षावार तथा कक्षा 9वीं एवं 10वीं के छात्र/छात्राओं के लिए गणित एवं अंग्रेजी विषय की कोचिंग प्रारंभ की जा रही है उक्त कोचिंग हेतु शिक्षकों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। संबंधित विषय में स्नातक/स्नातकोत्तर उत्तीर्ण इच्छुक व्यक्ति छात्रावास के अधीक्षक के माध्यम से अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदक का संबंधित विषय में स्नातक/स्नातकोत्तर 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 

 राजस्व महाअभियान-2 

नायब तहसीलदार को किया निलंबित 

सागर 25 जुलाई 2024 राजस्व महाभियान-2 के अन्तर्गत दिनांक 24 जुलाई को संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत के द्वारा न्यायालय नायब तहसीलदार मण्डल कुम्हारी तहसील पटेरा जिला दमोह के आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान न्यायालय में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रकरणों में अत्याधिक बिलम्ब, नामांतरण, बटवारा, सीमांकन एव राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा पर निराकरण न करना एवं अन्य अनियमिततायें पायी गई। 

निलंबित राजेश कुमार सोनी प्रभारी नायब तहसीलदार का उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम का उल्लघंन है। अतएव श्री सोनी को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से संभाग कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत के द्वारा निलंबित किया गया है।
 News In Short / Sagar 24 July 2024 

Sagar Watch News
Image: Indicative

उल्दन बांध से किसानों की फसलें हुई बर्बाद
बाँध की ऊंचाई बनी वजह 

 बीना बृहद सिंचाई परियोजना अंतर्गत बनने वाले उल्दन बांध से किसानों की फसलें पूरी तरह से हुई बर्बाद।  पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण धसान नदी में पानी का स्तर लगातार बढता जा रहा है, बांध की उंचाई अधिक होने से पानी नहीं निकल रहा है जिसके कारण ग्राम बहरोल , सलैया, उल्दन में पानी भर गया जिससे खड़ी फसलें भी पूरी तरह से प्रभावित हो गई और मकानों में भी पानी भर गया है ।

जनप्रतिनिधि-अधिकारी   पहुंचे मौके

इस मामले में प्रभावित ग्रामीणों से मिलने विधायक  श्री वीरेन्द्र सिंह लम्बरदार , एसडीएम श्री गगन बिसेन , तहसीलदार श्री ज्ञानचंद राय, नायब तहसीलदार श्रीमती ममता मिश्रा,  सीईओ श्री  प्रभाषराज घनघोरिया एवं पुलिस , के सहयोग से जिन लोगों के मकानों में पानी भर गया उन्हें ग्राम के पंचायत भवन , आरोग्य भवन, स्कूलों में रुकवाया गया है  साथ ही पीडितों के लिए सरपंच सचिव और ग्रामीणों के सहयोग से भोजन, पेयजल एवं की व्यवस्था लगातार की जा रही  है।


जांच  टीम गठित
जनपद पंचायत बण्डा के ग्राम पंचायत लरेठी में ग्राम पंचायत सचिव द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है जिसको लेकर जनपद पंचायत सीईओ प्रभाषराज घनघोरिया ने ग्राम पंचायत लरेठी में किए गए निर्माण शौचालय सीसी रोड एवं पुलिया निर्माण गुणवत्ताहीन एवं मापदंड अनुसार नहीं कराए जाने के संबंध में समाचार प्रकाशित होने जांच टीम गठित की , जांच टीम में लखन लाल अहिरवार पीसीओ,बृजेंद्र साहू उप यंत्री जांच कर मौका स्थल का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। 

इसके अलावा दिनांक 09-02-2024 को सचिव श्रद्धा मिश्रा के द्वारा पेंशनर्स की केवाईसी कार्य में लापरवाही करने के संबंध में कारण बताओं नोटिस थमाया गया था। कारण बताओ सूचना पत्र में उल्लेख था कि पेंशनर्स की ई-केवाईसी की रिपोर्ट का अवलोकन करने पर पाया गया। 

सचिव श्रद्धा मिश्रा ई-केवाईसी सत्यापन 37.11 प्रतिशत शेष है, बार-बार व्यक्तिगत पत्राचार, मौखिक, व्हाट्सएप एवं बैठकों आदि के माध्यम से पेशनर्स की तत्काल ई-केवाईसी करने हेतु आदेश किया गया किंतु शासन की महत्वपूर्ण योजना में ई-केवाईसी कार्य न कराने के कारण जिला स्तर पर कार्यालय की छवि धूमिल हो रही है। उक्त कृत्य शासकीय कार्य में घोर लापरवाही उदासीनता प्रदर्शित करता है।
Sagar Watch News

Sagar Watch News/
24 जुलाई 2024/ बीते दो दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण शहर में कई जगहों से जल जमाव की सूचनाएं मिलने पर नगर निगम का बाढ़ नियंत्रण दस्ता जल जमाव को निकालने में लगा  है। 
नगर निगम कि अधिकृत बयान के मुताबिक शहर में जल भराव और नाले-नालियों का बहाव रोकने में सबसे बड़ी समस्या के रूप में सामने आयी है पॉलिथीन और कचरा नाले-नालियों में फेंकना कितना नुकसानदायक साबित हुआ है 

जिसके कारण भारी वर्षा में नाले,नालियों में अचानक आने वाला तेज बहाव बाधित होने लगता है और पानीहदे पार कर  रोड के ऊपर बहने लगता है और नागरिकों को बड़ी  दिक्कतें पैदा  कर देता है

नगर निगम आयुक्त के निर्देश अनुसार नगर निगम कार्यालय के कक्ष क्रमांक 46 में कंट्रोल रूम बनाया गया है  इसमें 10 जेसीबी ,डम्फर एवं आवश्यक उपकरण सहित 24 घंटे कर्मचारी उपस्थित बने हुए हैं, जो सूचना प्राप्त होने पर तत्काल स्थल पर पहुंचकर जल निकासी का कार्य प्रारंभ कर देते हैं। 

कंट्रोल रूम में अलग-अलग तीन शिफ्टों में बाढ़ राहत के कर्मचारियों के साथ-साथ कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी एस एस बघेल, लिंक अधिकारी विजय दुबे सहित संबंधित वार्डों के सब इंजीनियर, जोन प्रभारी और संबंधित वार्ड के सफाई दरोगा भी परस्पर सामंजस्य बनाकर काम कर रहे हैं 

विगत दिनों हो रही बारिश के दौरान जिन स्थानों पर जल भराव की समस्या उत्पन्न हुई है वहां पर निगम आयुक्त मौके पर जाकर समस्याओं का मुआयना कर रहे हैं। जल भराव निवारण दल ने स्टेडियम के पास क्रास नाली की जेसीबी से सफाई कराकर जल की निकासी करवाई, नाली के सफाई के दौरानउसमें बड़ी मात्रा में प्लास्टिक की बोतल कचरा एवं पॉलीथिन पाए जाने के कारण यह नाली पूरी तरह से चोक हो चुकी थी।इसके साथ ही संगीत महाविद्यालय के सामने नाली की सफाई कराई तथा उसमें एकत्रित मलवे को बाहर निकलवाया उसके उपरांत बारिश की जल की निकासी कराई गई।

बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम के के अधिकारी एवं कर्मचारी संबंधित वार्ड पार्षदों से सामंजस्य बनाकर किया जा रहा है और उनसे भी इस कार्य में समस्या के निराकरण हेतु आवश्यक मार्गदर्शन लिया जा रहा है ताकि जनता को किसी भी प्रकार से परेशान न होना पड़े। 

सागर वॉच-" पिछले पांच वर्षों से भी अधिक समय से शहर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत बड़े पैमाने पर विकास कार्य हुए हैं। चौडीं और पक्की सड़कें बनीं नाले-नालियों को साफ़ और पक्का किया गया बारिश के पानी से होने वाले जल भराव को ख़त्म करने के लिए अलग से करोड़ों रूपए कि लागत का "स्टॉर्म वाटर" प्रोजेक्ट पर काम हुआ। 

इस सब से ऐसा माना जा रहा था शहर में अब जल भराव जैसी समस्याएं "बीते दिनों कि बात बनकर" इतिहास में दर्जा होकर रह जायेंगीं। लेकिन हकीकत में  स्मार्ट सिटी परियोजना" के तहत हुए विकास कार्यों के बाद बीते साल ही कम मात्र होने पर भी बारिश के पानी से शहर में जो तांडव हुआ उससे प्रशासन के हाँथ-पाँव काँप गए थे। इसकी के चलते इस बार वह बारिश से होने वाले जलभराव कि समस्या को लेकर अति सक्रिय मुद्रा में नजर आ रहा है

 जलभराव को लेकर जिला प्रशासन भी अति सक्रिय मुद्रा में 

पिछले दो दिनों से सागर जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से जिले की अनेक ग्रामों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई। कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने अन्य अधिकारियों के साथ आज जिले के विभिन्न अनुविभागों में पहुंचकर जल भराव वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया एवं प्रभावित व्यक्तियों से चर्चा की।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा तत्काल रूप से सर्वे दल का गठन कराया गया एवं निर्देश दिए गए कि सर्वे दल द्वारा शीघ्रता से सर्वे करें, जिससे कि सर्वे रिपोर्ट शासन को भेजी जा सके और मुआवजा राशि का वितरण कराया जा सके।  कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि जल भराव वाले क्षेत्रों में व्यक्तियों को राहत केंप में ठहरायें जहां स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य शिविर लगाकर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करें।

कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि सभी प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल रूप से भोजन उपलब्ध कराया गया है। सूखे राशन की भी व्यवस्था की जा रही है। साथ में हल्दी, नमक, तेल, मिर्च, शक्कर, पत्ती, आटा, चावल भी प्रदान किया जा रहा हैं। 

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रभावित व्यक्ति को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी, सभी के लिए समुचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि जल भराव वाले क्षेत्र की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है, जिससे कि नुकसान की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा सके ।
Sagar Watch News
Sagar watch News/  जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद जिला सागर द्वारा नगर में पहली बार सुप्रसिद्ध गीतकार स्व. शैलेन्द्र के गीतो पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 

सागर ड्रीम्स के लिए स्क्रीनिंग आज श्रृंखला का दूसरा कार्यक्रम “जाने कहाँ गये वो दिन...“ 28 जुलाई को एक निजी होटल  में होगा   

इस प्लेटफार्म पर प्रत्येक 15 दिन में थीम विशेष पर गायन का कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें चयनित प्रतिभाओं को प्लेटफार्म पर अपनी प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा। 

सागर ड्रीम्स के तहत दूसरा कार्यक्रम “जाने
कहाँ गये वो दिन
.“ एक निजी होटल में   28 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गीतकार स्व. शैलेन्द्र के गीत पर प्रस्तुतियाँ दी जायेगी । 

स्व. शैलेन्द्र द्वारा बनाई गई फिल्म “ तीसरी कसम” की शूटिंग सागर जिले के खिमलासा गाँव में हुई थी। इस फिल्म के गाने “सजनवा बेरी हो गए हमारे..“ एवं “दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समाई..“ जैसे गीत आज भी सागर तथा देश भर में गुनगुनाये जाते है। 

 “सागर ड्रीम्स” श्रृंखला का दूसरा कार्यक्रम “जाने कहाँ गये वो दिन..“ में उम्र 06-14, 15-30 एवं 31 वर्ष से अधिक किसी भी एक श्रेणी में प्रतिभागी प्रस्तुती दे सकेंगे। इच्छुक प्रतिभागी इस हेतु आपना रजिस्ट्रेशन इस लिंक  के माध्यम से कर सकते हैं। 

 प्रतिभागियों की स्क्रीनिंग दिनांक 25 जुलाई को प्रातः 12ः00 से कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 218, 219 एवं 220 में आयोजित होगी। प्रत्येक श्रेणी में से चयनित प्रतिभागियो को दिनांक 28 जुलाई को निजी होटल  में स्व.  शैलेन्द्र के गीतो पर प्रस्तुती देने का अवसर दिया जायेगा। 

गौरतलब है कि जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद सागर द्वारा गायन में रूचि रखने वाले नगर की प्रतिभाओं को प्लेटफर्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से “सागर ड्रीम्स“ प्लेटफार्म बनाया गया है। 
Sagar Watch News

Sagar Watch News/
सागर, शहर के लगभग 96 हजार बिजली उपभोक्ताओं में से लगभग 40 हजार सिंगल फेस बिजली कनेक्शनों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं । सूत्रों के अनुसार बिजली कम्पनी के द्वारा मोंटे कार्लो कंपनी को पहले फेस में शहर के 52 हजार बिजली कनेक्शनों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम सौंपा गया था । कार्य की 76 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति हो चुकी है । 

बिजली विभाग के सेवानिवृत कर्मचारी नवीन धगट के मुताबिक  बिजली मीटरों से शहरी बिजली उपभोक्ताओं को भी कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी मिल रही हैं । इससे बिजली कंपनी का काम भी आसान हुआ है । स्थापित गेट वे के माध्यम से महीने की पहली तारीख को स्मार्ट मीटरों की रीडिंग बिलिंग सिस्टम तक ऑटोमेटिक पहुंच कर अपलोड हो रही हैं । 

इसके लिए मीटर रीडरों को उपभोक्ता परिसरों में रीडिंग के लिए जाने की जरूरत नहीं रही है । प्राप्त वास्तविक खपत की रीडिंग डेटा के आधार पर महीने की 10 तारीख के पहले-पहले बिजली बिल तैयार होकर उपभोक्ताओं के मोबाइल फोनों पर भेजे जा रहे हैं। 

आसान ऑन लाइन बिल पेमेंट सिस्टम से बिजली के बिल आसानी से जमा हो रहे हैं । लगातार 6 महीनों तक बिलों का भुगतान नहीं करने वाले अथवा एक हजार रुपयों से अधिक राशि के बकायेदार उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शनों की विद्युत आपूर्ति एम डी एम प्रणाली से रोकी जा रही है। जो भुगतान होने पर इसी प्रणाली से बहाल भी की जा रही है। 

किसी बिजली कनेक्शन में उपभोग की जा रही बिजली की मॉनिटरिंग बिजली कम्पनी आसानी से कर पा रही है । स्मार्ट बिजली मीटरों से उपभोक्ताओं की सुविधाओं में भी इज़ाफा हुआ है। इस से आंकलित खपत के बिलों से निजात मिली है । 


  •  महीने की निश्चित तारीख को ऑटोमैटिक मीटर रीडिंग ।
  •  समय पर वास्तविक खपत के  बिल । आंकलित खपत की बिलिंग से निजात।
  • मोबाइल एप से बिजली खपत की स्वयं  निगरानी ।
  •  स्मार्ट मीटरों की  मापन शुद्धता की  तुलनात्मक जाँच  और संतुष्टि  कर लेने तक के लिए  पुराने मीटर भी लगाए  रखने का विकल्प ।


बिजली उपभोक्ता स्मार्ट मीटर वाले अपने या किसी भी बिजली कनेक्शन की दैनिक खपत जैसे कई विवरण मोबाइल एप के माध्यम से देखते रह सकते हैं। 'Smart Bijlee' मोबाइल एप में बतौर गेस्ट यूजर, स्मार्ट मीटर ऑप्शन में,उपभोक्ता सर्विस क्रमांक से स्थापित मीटर/कनेक्शन का विवरण, हो रही खपत आदि कहीं से भी देखी जा सकती है।

 संबंधित उपभोक्ता बिजली की दैनिक खपत और कुल उपभोग पर स्वयं निगरानी रख सकते हैं । शहर के बिजली अधिकारियों का कहना है कि विद्युत उपभोक्ता स्मार्ट मीटरों को लेकर किसी प्रकार की भ्रांति ना रखें। 

इन मीटरों में खपत की निगरानी उपभोक्ता स्वयं मोबाइल एप के माध्यम से करते रह सकते हैं। इतना ही नहीं शंका समाधान और संतुष्टि के लिए उपभोक्ताओं को नए स्मार्ट मीटरों के साथ ही पुराने मीटर यानी दोनों मीटर एक साथ लगवाए जाने की वैकल्पिक सुविधा दी जा रही है। इससे नए के साथ पुराने मीटरों में दर्शित खपत का परीक्षण और मिलान किया जा सकता है ।
Sagar Watch News

Sagar Watch News/
उप-मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि सामाजिक समस्याओं पर संवेदनशील लेखन समाज का मार्गदर्शन करता है। कुरीतियों के सुधार के लिए प्रेरित करता है। हमेशा से लेखक और विचारकों ने शासन व्यवस्था को जागरूक किया है, सहयोग प्रदान किया है। ताकि सुशासन की स्थापना हो और जन-सामान्य की समृद्धि और खुशहाली सुनिश्चित हो। 

 उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने आज राज्य पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान भोपाल के सभागार में लेखक एवं संयुक्त संचालक जनसंपर्क श्री प्रलय श्रीवास्तव द्वारा लिखित पुस्तक “अभिव्यक्ति के चार दशक” का विमोचन किया। 

श्री शुक्ल ने श्री प्रलय श्रीवास्तव की दोनों पुस्तकों- मध्य प्रदेश में चुनाव और नवाचार तथा अभिव्यक्ति के चार दशक का जिक्र करते हुए कहा कि लेखक ने अपनी शासकीय जिम्मेदारियों को निभाते हुए लेखन के क्षेत्र में एक लंबी यात्रा तय की है। चाहे वह विधानसभा में नियुक्ति के दौरान उनके अनुभव हों या चुनाव आयोग के दौरान उनके द्वारा किए गए नवाचार। 

जिस व्यक्ति में संवेदनाएं होती है, वही सिस्टम को इतनी गहराई , इतनी बारीकी से देख पाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के लेख अंदर की संवेदनाओं को झंकृत कर देने वाले होते हैं। 

पुस्तक अभिव्यक्ति के चार दशक के माध्यम से प्रलय श्रीवास्तव ने 40 वर्ष की अपनी तपस्या को बड़ी ही रचनात्मकता से व्यक्त किया है। उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने श्री श्रीवास्तव द्वारा उनके अनुभवों को रेखांकित करने के प्रयास की सराहना की। उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्री सत्यनारायण श्रीवास्तव की स्मृति में उनके परिवार के द्वारा शुरू की गई जागरूक जनमत न्यूज वेबसाइट और जागरूक जनमत यूट्यूब चौनल के लोगो का भी विमोचन किया।

कार्यक्रम में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पशुपालन एवं डेयरी विभाग श्री लखन पटेल, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस, विधायक श्री श्रीकान्त चतुर्वेदी, पूर्व सांसद श्री आलोक संजर, वरिष्ठ पत्रकार श्री महेश श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री मनोज श्रीवास्तव सहित जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ और सेवानिवृत्त अधिकारी, पत्रकारगण और साहित्यकार उपस्थित थे।

पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती चिटनिस ने कहा कि श्री प्रलय श्रीवास्तव की पुस्तक अभिव्यक्ति के चार दशक वाकई चार दशकों की अनुभूति का अनूठा माध्यम है। इस पुस्तक के माध्यम से हम मानव सभ्यता और इतिहास के बदलते हुए पहलुओं से साक्षात्कार कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि, शासकीय ज़िम्मेदारियों के निर्वहन की व्यस्तताओं के साथ अपने मौलिक विचारों को जीवंत रखना और समाज के हित में अनुभव साझा करने का यह प्रयास सराहनीय है।सेवानिवृत्त आईएएस मनोज श्रीवास्तव ने कहा किजब आप इस पुस्तक को पढ़ेंगे तो पाएंगे कि लेखक की वैचारिक गति की धार कितनी तेज है। 

जनतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में कार्य करने वाले श्री श्रीवास्तव ने रचनात्मकता से कई गहराइयों को पकड़ा है। जनसंपर्क में प्रचार लेखन कार्य के साथ विचार लेखन का प्रयास सराहनीय है। वरिष्ठ पत्रकार श्री महेश श्रीवास्तव ने महाकवि कालिदास की कृति “मेघदूत” का उल्लेख करते हुए संयुक्त संचालक श्री प्रलय श्रीवास्तव की कृति को मेघवर्णन की उपमा दी। 

उन्होंने कहा कि श्री प्रलय श्रीवास्तव ने अपने पिता मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री सत्यनारायण श्रीवास्तव की लेखनी को जीवंत रखा है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री महेश श्रीवास्तव ने कहा कि प्रलय श्रीवास्तव ने चिंतन और मनन किया और उसे बखूबी अभिव्यक्त भी किया। 

अभिव्यक्ति के चार दशक उनके इसी चिंतन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि श्री श्रीवास्तव ने ; इसके पूर्व भी “मध्य प्रदेश में चुनाव और नवाचार“ नामक पुस्तक लिखी है जो ऐसे सभी व्यक्तियों को जो अपनी राजनीति को प्रखर करना चाहते हैं, और ऐसे सभी पत्रकारों, जो चुनाव से संबंधित रिपोर्टिंग करना चाहते हैं, उनके लिए एक मार्गदर्शिका की तरह कार्य करेगी।संयुक्त संचालक जनसंपर्क प्रलय श्रीवास्तव ने पुस्तक की विषयवस्तु का विवरण दिया। 

उन्होंने बताया कि “अभिव्यक्ति के चार दशक” उनकी दूसरी पुस्तक है, जिसमें विगत 40 वर्षों के दौरान उनके द्वारा विभिन्न विषयों में लिखे गए समाचार पत्र- पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए लेखों का संग्रह तथा अन्य महत्वपूर्ण संस्मरणऔर संदर्भ समाहित हैं। 

उन्होंने सभी अतिथियों को अपनी पहली पुस्तक “मध्यप्रदेश में चुनाव और नवाचार” की प्रतियाँ एवं स्मृति चिन्ह भी भेंट किए । अंत में जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत अपर संचालक श्री जगदीश कौशल ने आभार व्यक्त किया।
Sagar Watch News

Sagar Watch News/ 
प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के तहत सागर को मिलने वाली 32 सिटी बसों के आने से शहर कि सार्वजनिक परिवहन सेवा और बेहतर हो सकेगी ये जानकारी जिला कलेक्टर ने सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की मंगलवार को हुई बैठक में दी  

बैठक में उन्होंने बताया कि शहर के नागरिकों की सुविधा के लिए वर्तमान में 24 सिटी बसें शहर के 4 अलग-अलग रुट पर संचालित हैं। इनका रुट और नेटवर्क बढ़ाने का प्रयास किये जा रहे हैं। इसके साथ ही की ओर आकर्षित होंगे और कम से कम किराये में यात्री अपने गंतव्य तक आराम से पहुंच सकेंगे। 

सार्वजनिक परिवहन की इन सुविधाओं से शहर के नागरिकों का वाहन किराया खर्च कम होगा और प्रदूषण कम होने से पर्यावरण की दृष्टि से भी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा की न्यू आरटीओ के पास निर्माणाधीन सिटी बस डिपो के साथ-साथ नवनिर्मित बस स्टेण्ड पर भी ई-चार्जिंग पॉइंट का प्रावधान करें ताकि अन्य शहरों से आने वाली प्राइवेट इलेक्ट्रिक बसें भी निर्धारित भुकतान कर बसों को चार्ज कर सकें और यात्रियों को सागर में इंट्रा और इंटरसिटी दोनों प्रकार की बसों के रूप में आधुनिक ई-बस सेवा का लाभ मिले। 

महापौर संगीता तिवारी ने कहा की सागर के नागरिकों को उत्कृष्ट सार्वजनिक परिवहन सेवाओं का लाभ मिले इसके लिए शासन-प्रशासन स्तर पर सिटी बसों के नये रूट निर्धारित कराने और सिटी बस डिपो को समय पर तैयार कराने का प्रयास किया जा रहा है। शहर और शहर से जुड़े लगभग 25 किलोमीटर तक के क्षेत्र के निवासियों को सिटी बसों का लाभ मिले। 

जिससे उनका किराया खर्चा कम होगा और बेहतर कनेक्टिविटी से स्कूल कॉलेज आने-जाने वाले विद्यार्थी, हॉस्पिटलों तक आने वाले मरीज, किसान, व्यापारी आदि सभी वर्ग के लोग किफायती किराया देकर समय पर सुविधा से आ-जा सकेंगे। 

उन्होंने कहा की नये बस स्टेण्डों से बसों का पुनः संचालन होने से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार हो रहा है निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने कहा की शहर में संचालित सिटी बसों का विभिन्न स्टॉपेज पर पहुंचने और यात्रियों को चढ़ाने-उतारने हेतु समय को निर्धारित किया जायेगा। 

निश्चित समय और सिटी बसों की विभिन्न स्टॉप पर उपलब्धता से यात्री आसानी से सफर हेतु बसों का चुनाव कर सकेंगे और नागरिकों को बेहतर सार्वजनिक परिवहन सेवा का लाभ मिलेगा। सिटी बसों के नीयमित समय पर संचालन से नागरिकों के समय की बचत होगी।