District Election Officer

Sagar Watch Election

SAGAR WATCH 19 AUGUST 2023/
 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के निर्देश पर जिले के समस्त ब्लॉक लेवल ऑफिसर की मॉनिटरिंग करने की निर्देश दिए गए थे।  मॉनिटरिंग के दौरान जिले की 110 से अधिक बीएलओ द्वारा संतुष्टि पूर्ण कार्य न करने पर उनको कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य (DISTRICT ELECTION OFFICER) ने बताया कि सागर, नरयावली के 66 बीएलओ सहित जिले के 110 ब्लॉक लेवल ऑफिसर को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए है। सभी 110 ब्लक लेबल ऑफिसर को तीन दिन में जवाब देना होगा। संतुष्टि पूर्ण  जवाब न होने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। 

सर्वाधिक ब्लाक लेबल ऑफिसर नरयावली विधानसभा क्षेत्र की है। जिनमें 49 बीएलओ को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए और 3 दिन का समय दिया गया है। यदि इनका जवाब संतुष्टि पूर्ण नहीं होता है तो तत्काल उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और निलंबन किया जाएगा। 

नरयावली विधानसभा क्षेत्र की रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनु विभागीय के अधिकारी विजय डेहरिया ने बताया कि जिन बीएलओ द्वारा संतुष्टि पूर्ण कार्य नहीं किया गया है। उनमें  6, 9, 11, 12, 18, 21, 24, 25, 28, 29, 30, 32, 36, 217, 228, 237, 242, 244, 245, 246, 260, 263, 268, 49, 50, 63, 67, 70, 71, 72, 78, 79, 83, 90, 98, 103, 104, 108, 126, 130, 131, 132, 139, 142, 151, 183, 186, 192, 203, 210 है।

इसी प्रकार सागर विधानसभा क्षेत्र की रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सागर के 17 ब्लाक लेवल अधिकारी दो सुपरवाइजर को नोटिस जारी किए गए हैं जिनमें श्री विजय जैन, श्री एन के जैन, श्री अनुपम मिश्रा, श्री मीणा जाट, श्री नीतू लारिया, श्री मीना विश्वकर्मा, श्री कमलेश दुबे, सुरेंद्र महावत, मीणा, आरती जैन, सुरेश तिवारी, माधुरी शुक्ला, कनकलता भट्ट, सरोज सोनी, वंदना पाराशर, महादेव राजपूत, अजय रैकवार, विजय कारपेंटर, ममता यादव शामिल है।

खुरई अनुविभागीय अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के द्वारा 66 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं, जबकि बीना के 9 राहतगढ़ के दो बंडा की पांच एवं देवरी के 6 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours