Nagar Nigam

Nagar Nigam

SAGAR WATCH
/ न.नि./ 23 जून 2023/ मेयर-इन-काउंसिल की बैठक में म.प्र.शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय के पत्र दिनांक 15.06.2023 अनुसार मुख्यमंत्री  द्वारा जनहित में की गई घोषणा अनुसार प्रतिदिन तहबाजारी / बाजार बैठकी शुल्क की वसूली शुक्रवार की रात्रि 12 बजे से तत्काल प्रभाव से बंद की जाय।  अर्ध्दवार्षिक / वार्षिक दरों के संबंध में निर्णय लेने हेतु विषय को परिषद में भेजा जावे।

 सागर स्मार्ट सिटी सागर द्वारा निर्मित शौचालयों के साथ निर्मित शेष दुकानों के आवंटन हेतु 5 वीं वार ई-निविदा आमंत्रित की गई है। जिसमें

 दुकान क्रमंाक 1 प्रथम तल खेल परिसर, 

दुकान क्रं 1 भूतल पर मोतीनगर चौराहा,

 दुकान क्रं 1 एवं 2 भूतल पर गौरनग

र में, 

दुकान क्रमांक 1 एवं 2 भूतल पर लक्ष्मीपुरा के उच्चतम आफर आफसेट कीमत से अधिक प्राप्त हुये है 

अतः निविदा समिति की अनुषंसा अनुसार उच्चतम आफर को स्वीकृति दी गई विषय को परिषद में भेजे जाने का निर्णय लिया गया।
 

नगर निगम औषधालय कटरा वार्ड स्थित निर्मित व्यवसायिक दुकानों के आवंटन हेतु ऑनलाईन ई-निविदा आमंत्रित की गई। 

जिसमें दुकान क्रमंाक 01 एवं 3 भूतल पर आफसेट कीमत से उच्चतम आफर प्राप्त हुये है। एम.आई.सी.द्वारा निविदा समिति की अनुषंसा अनुसार उच्चतम आफर को स्वीकृति दी गई विषय को परिषद में भेजे जाने का निर्णय लिया गया।

नगर निगम सागर के स्वच्छता आई.ई.सी.टी.एक्टीविटी के अंतर्गत शहर के नागरिकों में जन-जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियॉं जैसे मैराथन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours