#MediaWatch-Best-from-Print-Media

Read In English / Hindi

#MediaWatch-Best-from-Print-Media

#MediaWatch@Khabron-Ki-Khabar

Todays Headlines: अख़बारों की आज की सुर्खियाँ 

आज सुरखी मे मतदान का दिन होने के कारण लगभग सभी अखबारों ने चुनाव से जुड़ी खबरों को ही अपनी पहली सुर्खी बनाया है। इसके अलावा कोविड-19 पर केन्द्रित खबरें भी प्रमुखता से छप रहीं हैं।

जिला प्रशासन की एफएसटी टीम द्वारा की गई कार्रवाई में नकद राशि जब्त किए जाने की खबर नवदुनिया को छोड़ कर सभी अखबारों में नजर आयी। हालांकि खबरों में जब्त की गई राशि के मूल्य का आंकड़ा अखबारों में अलग-अलग नजर आया। नवभारत की खबर के मुताबिक तीन अलग-अलग व्यक्तियों से 7 लाख रूपए जब्त किए गए जबकि दैनिक आचरणदैनिक भास्कर द्वारा दो अलग-अलग कार्रवाई में 5 लाख रूपए की नकदी पकड़े जाने की खबर छापी है। दैनिक सागर दिनकर केवल 3 लाख रूपए जब्त किए जाने की खबर छापी है।

                Also Read : By-Election-Surkhi-Legislative-Assembly-@एक-नजर-में

सुरखी उप-चुनाव से जुड़ी खबर को अलग-अलग शीर्षकों से छापा है। सागर दिनकर ने कहा “सुरखी मे दो लाख से ज्यादा मतदाता चुनेंगें अपना विधायक”, नवभारत कहता है “ईव्हीएम मे बंद हो जाएगा सुरखी का फैसला”, दैनिक ईवनिंग मिरर ने कलेक्टर के निर्देश “सुरखी उप-चुनाव मे न बरतें किसी भी प्रकार की लापरवाही” को अपनी खबर का शीर्षक बनाया है। जबकि नवदुनिया ने सुरखी उपचुनाव को लोकतंत्र का महायज्ञ बताते हुए कहा कि लोग आज करेंगें विकास के लिए मतदान, वहीं दैनिक भास्कर ने जनता को सर्वेसर्वा बताते हुए बड़े रोचक शीर्षक “आज आप ही सरकार,तय करें सुरखी का भविष्य” से इस खबर को अपनी पहली सुर्खी बनाया हैै।

                    Also Read : Kamalnath asks लोकतंत्र उत्सव है या सौदेबाजी 

नगर निगम की वसूली कार्य की समीक्षा बैठक की खबर को भी सभी अखबारों ने छापा है। इस खबर को नवभारत व नवदुनिया ने मिलते-जुलते शीर्षकों क्रमशः“15 करोेड़ में से डेढ़ करोड़ की वसूली कर पाया निगम”व “शहर पर 15 करोड़ बकाया, वसूली मात्र डेढ़ करोड़” से छापा है। जबकि दैनिक आचरण ने “निगम के बकाया करदाता 31 दिसंबर तक मिलेगी अधिभार में छूट” शीर्षक से छापा है। जबकि जनमहत्व की यह खबर  दैनिक भास्कर के सिटी पृष्ठ पर नजर नहीं आयी।

कोविड-19 से जुड़ी खबरों में दैनिक नवदुनिया ने कोविड प्रबंधन से जुड़ें प्रशासन के सभी विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने वाली खबर छापी है। “कोरोना मैनेजमेंट, नो सैंपलिंग नो पाॅजिटिव, मोर सैंपलिंग मोर पाॅजिटिव” अंग्रेजी शीर्षक से छापी इस खबर में बताया गया है कि पहले कोविड़19 संक्रमण की जांच के लिए रोजाना एक से डेढ़ हजार नमूने लिए जा रहे थे यह संख्या अब घटकर कुछ दर्जन पर आ गई है इसी से पाॅजिटिव मरीज कम सामने आ रहें हैं और जनता को कोरोना के जाने का अहसास करा रहे हैं। 

                    Also Read : कोरोना से बचे तो बाल झड़ने लगे, नजर होने लगी कमजोर

दैनिक आचरण ने कोरोना संक्रमण को लेकर रेलवे विभाग द्वारा सख्ती से कोविड के दिशा-निर्देशों का पालन कराने व उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जेल भेजने जैसी कार्रवाई करने का अलर्ट जारी करने पर खबर छापी है। दैनिक भास्कर ने कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार द्वारा 15 नवंबर के बाद शालाएं खोलने की मंशा पर खबर छापी है।

Off-Beat News : लीक से हटकर

दैनिक आचरण ने प्रदेश के उप-चुनाव को वैश्विक सरोकार देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति के चुनाव से जोड़कर लीक से हटकर खबर छापी है। खबर मे बताया है कि मंगलवार के दिन केवल मप्र की सरकार के बारे में ही नहीं बल्कि अमेरिका के राष्ट्रपति के फैसले के लिए भी मतदान हो रहा है। दैनिक ईवनिंग मिरर ने सुरखी की सुख चैन नदी में मगरमच्छ नजर आने और इस बारे मे वन विभाग के बेखबर रहने की खबर छापी है वहीं दैनिक भास्कर ने 10 नवंबर से सागर से जम्मू-तवी साप्ताहिक सवारी रेल गाड़ी शुरू होने की खबर छापी है। इसके अलावा सुरखी उपचुनाव से के सिलसिले में कलेक्टर से पूछे गए मतदाताओं के सवाल के जवाब के रूप मे उप-चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी को भी खबर का हिस्सा बनाया है। 

Also Read : दुबई तक फैले हैं आईपीएल सट्टेबाजों के तार, किसानों की मौत से सकते में है सरकार

Follow-UP : फाॅलोअप :

आईपीएल सट्टेबाजी के सिलसिले में पुलिस द्वारा की गई धरपकड़ से जुड़ी खबरें अब अखबारों में नजर नहीं आ रहीं हैं। इसके अलावा स्मार्ट सिटी की सपनीली योजनाओं की खबरें अखबारों मे खूब नजर आतीं रहतीं है लेकिन सड़कों पर पसरे, (स्मार्ट सिटी प्रबंधन के) गैर-स्मार्ट कामों को उजागर करने वाली खबरों का पढ़ने का पाठकों का इंतजार अभी खत्म होता नजर नहीं आ रहा है।

 Read Also: Prevention-Best Vaccine Against Covid-19

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours