From-Print-Media-Fear-of-upsurge-Corona-in-Winter

Read In English I Hindi

By-Election-Surkhi-Ready-to-Poll-Admin

#MediaWatch@Khabron-Ki-Khabar

News Papers Headlines : अख़बारों की आज की सुर्खियाँ 

आज अधिकांश अखबारों  ने  सुरखी उप-चुनाव के लिए चुनाव अभियान की सामाप्ति व चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने की जिला प्रशासन की तैयारियों से जुड़ी खबर को प्रमुखता से छापा है। हालांकि कोविड19 से जुड़ी खबरों की जगह अखबारों में स्थायी सी बन गई है।

दैनिक आचरण, नवभारत, नवदुनिया और दैनिक सागर दिनकर ने सुरखी उप-चुनाव को  ही  अपनी पहली खबर बनाया है। दैनिक आचरण ने “प्रत्याशी समेत उनके समर्थकों को कुल तीन वाहनों की अनुमति ”, नवभारत ने “साढ़े आठ हजार मतदाता नहीं मिले”,दैनिक सागर दिनकर ने “कलेक्टर और एसपी ने कहा निष्पक्ष मतदान के लिए मुस्तैद जिला एवं पुलिस प्रशासन” व नवदुनिया ने “अब तक 21 लोगों पर दर्ज हो चुकी है एफआईआर” शीर्षकों से इस खबर को छाप है। हालांकि मतदान के पूर्व करीब 40 लाख की नकदी पुलिस द्वारा पकड़ें जाने की खबर भी सभी अखबारों में नजर आयी।

Also Read : By-Election-Surkhi-Legislative-Assembly-@एक-नजर-में

लेकिन दैनिक भास्कर ने त्यौहारी मौसम की गरमी व शीत ऋतु की ठंडक के चलते कोरोना संक्रमण के फैलाव मे तेजी आने की आशंका जताने वाली  खबर को अपनी पहली सुर्खी बनाया है। वहीं दैनिक नवदुनिया ने भी ऐसी ही मिलती जुलती खबर “जिले में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका” शीर्षक से छापा है। इसी अखबार ने स्वास्थ्य से जुड़ी एक और अहम खबर छापी है। खबर के मुताबिक बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के लिए मिली अतिरिक्त 150 सीटों की मान्यता पर राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग से मान्यता मिलने का संकट मंडरा रहा है। खबर के मुताबिक यह हालात महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा राशि मिलने के बाद भी बुनियादी सुविधाओं को विकसित नहीं करने के कारण बने हैं।

                    Also Read : Kamalnath asks लोकतंत्र उत्सव है या सौदेबाजी

Off-Beat News : लीक से हटकर खबर

दैनिक नवदुनिया ने नौरादेही अभ्यारण पर खबर छापी है। खबर मे बताया है कि वन विभाग ने न केवल अभ्यारण के अंदर खेती करने की अनुमति दी बल्कि उसकी शिकायत सीएम हैल्पलाईन पर होने पर अपने कर्मचारियों का बचाव भी कर रहा है। खबर मे बताया है खेती करने वाले वन समिति अध्यक्ष ने जमीन माप के प्रतीक मुनारे भी तोड़ दिए हैं व वह फसल भी काट कर ले गया है।

दैनिक भास्कर ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के हवाले से छापी खबर मे बताया है कि शहर की 100 साल पुरानी ईमारतों का जीर्णोद्वार कराया जाएगा।

    Also Read : कोरोना से बचे तो बाल झड़ने लगे, नजर होने लगी कमजोर

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours