#MediaWatch,Todays-Headlines-Kamalnath-asks,

Read in English I Hindi
Kamalnath-asks-Whether-Democracy-is-Festival-or-Negotiation

#MediaWatch@Khabron-Ki-Khabar

Today's Headlines- अख़बारों की आज की सुर्खियाँ 

सुरखी उप-चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार के समय की समाप्ति करीब आने के साथ ही अखबारों में चुनाव से जुड़ी खबरों मे काफी ईजाफा हो गया है। कमलनाथ की सभा की खबर को सभी अखबारों ने काफी अहमियत से छापा है। हालांकि त्यौहारों के मौसम पर हरकत में आने विभागों से जुड़ी खबरें भी काफी स्थान हड़पती नजर आ रहीं हैं।

अधिकांश अखबारों ने कमलनाथ की सभा की खबर को उनके द्वारा लोकतंत्र के उत्सव के सौदेबाजी मे तब्दील होने के बयान से उठा कर मिलते-जुलते शीर्षक से छापा है। सागर दिनकर ने “प्रजातंत्र का उत्सव आज सौदेबाजी का उत्सव बना-कमलनाथ” शीर्षक से छापी है। जबकि नवभारत ने इसी खबर को लगभग मिलते-जुलते शीर्षक “लोकतंत्र का उत्सव मनाएं या सौदेबाजी का” से पहली खबर के तौर पर छापा है।  दैनिक आचरण ने कमलनाथ की सभा की खबर को अपने देश-प्रदेश पृष्ठ पर बैनर शीर्षक “सौदे की राजनीति से मप्र में हो रहे उपचुनाव-कमलनाथ” से छापा है। 

Also Read : By-Election-Surkhi-Legislative-Assembly-@एक-नजर-में

जबकि दैनिक भास्करनवदुनिया नेे कमलनाथ की चुनावी सभा की खबर को अलग कोण से छापा है। दैनिक भास्कर ने कमलनाथ द्वारा समर्थन मूल्य से कम कीमत पर फसल खरीदे जाने को अपराध करार देने वाले कानून बनाने के आश्वासन को अपनी खबर का मुख्य विषय बनाया है जबकि नवदुनिया ने कमलनाथ द्वारा शिवराज पर किए गए तंज “शिवराज सिंह के आंख और कान नहीं चलते, मुंह बहुत चलता है” से अपनी खबर को उठाया।

 Also Read कांग्रेस-विधायकों-ने-सरकार-गिराई-भाजपा-का-तोड़-फोड़-में-भरोसा-नहीं

 Off-Beat News : लीक से हटकर खबर

दैनिक आचरण ने दैनिक आचरण ने मानवीय असंवेदना, चिकित्सकों की लापरवाही व राज्य शासन की घोर उदासीनता से जुडी  खबर को बड़ी प्रमुखता से छापा है। खबर के मुताबिक देवरी के एक महिला चिकित्सक ने फोन से नर्स को निर्देश देकर प्रसूता का उपचार कराया तो वहीं नर्स ने भी यह काम अस्पताल की सफाई कर्मी को निर्देश देकर कराया। इस लापरवाही से प्रसूता व नवजात की मौत हो गई। इस बेहद संगीन बताए जाने मामले में भी राज्य शासन ने कार्रवाई करने मे दो साल का वक्त लगाया। इसके अलावा बिजली कंपनी से जुड़ी खबर मे बताया कि विभाग के करीब दो दर्जन अधिकारियों-कर्मचारियों ने अलग-अलग कारण बताकर नौकरी छोड़ दी।

                    Also Read : कोरोना से बचे तो बाल झड़ने लगे, नजर होने लगी कमजोर

नवभारत ने करीला सबस्टेशन में आई खराबी के चलते शहर के करीब आधा दर्जन वार्डों को बिजली आपूर्ति बार-बार बंद होने से वाली समस्याओं को लेकर खबर छापी।

ईवनिंग मिरर ने शीर्षक “गोबर से बने दीपक हो रहे दीवाली के लिए तैयार” से छापी खबर में बाहर से आने वाले दीपकों की जगह देशी विकल्प उपलब्ध होने की खबर छापी है। खबर के मुताबिक देवरी विकासखंड में महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे ये दीपक स्थानीय लोगों को रोजगार तो दे ही रहे हैं साथ ही पर्यावरण को नुकसान भी नहीं पहुंचाते है। 

वहीं नवदुनिया ने शरद पूर्णिमा पर्व के आयोजन  व उसके मनाए जाने की विधि पर केन्द्रित खबर को पहली खबर के रूप में छापा है। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा ढाबों-होटलों की जांच व बाजार से खाद्य सामग्री व मेवाओं के नमूने उठाने की खबर भी नवदुनिया ने प्रमुखता से छापी है।

सागर मे बनी पहली वेब सीरीज की खबर केवल दैनिक भास्क अखबार मे नजर आयी। यह वेबसीरीज एमएक्स प्लेयर वेब साइट पर देखी जा सकती है।

                Also Read : Admin carelessness-कचरा हटाये जाने के लिए था फटकार का इंतज़ार

Follow-Up News : फाॅलोअप खबर

नवदुनिया ने प्याज कीमतों मे ईजाफा होने की खबर की दूसरी कड़ी के तौर पर छापी आज की खबर मे बताया है कि प्याज की बीज की कमी के चलते किसानों में प्याज की खेती करने के प्रति रूझान कम हो सकता है।

इसके अलावा बीना मे पदस्थ पुलिस के प्रधान आरक्षक की कोविड-19 संक्रमण से मौत, सुरखी उप-चुनाव से जुड़ी खबरों में शहर के एक शादीघर पर में बाहर से आकर लोगों के रूकने की सूचना पर हुई पुलिस की कार्रवाई की खबरों को सभी अखबारों ने प्रकाशित किया।

 Also Read कांग्रेस-विधायकों-ने-सरकार-गिराई-भाजपा-का-तोड़-फोड़-में-भरोसा-नहीं

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours