#MediaWatch, #Todays-Headlines, #Junior-doctors-Beat-Up-Senior

Read In English I Hindi
Todays-Headlines-Junior-doctors-Beat-Up-Senior

#MediaWatch@Khabron-Ki-Khabar

Today's Headlines : अख़बारों की आज की सुर्खियाँ 

आज अखबारों की सुर्खियों में बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय, जिला अस्पताल व एक सड़क दुर्घटना की खबर छायी रही। साथ ही कुछ अखबारों ने अपनी  खबरों के फाॅलोअप को भी अच्छा स्थान दिया है।

दैनिक भास्कर ने बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय  में डाक्टरी की पढ़ाई कर रहे जूनियर छात्रों द्वारा अपने ही सीनियर की धुनाई किए जाने की खबर को पहली सुर्खी बनाया है। खबर मे झगड़े की मुख्य वजह स्नातकोत्तर के छात्रों को अलग से छात्रावास का इंतजाम नहीं कर के जूनियर छात्रों के साथ ही रखा जाना बताया। खबर मे बीएमसी प्रबंधन की  भूमिक पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि प्रबंधन ने इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया।

                        Also Read : कोरोना से बचे तो बाल झड़ने लगे, नजर होने लगी कमजोर

दैनिक आचरण ने भी पहली सुर्खी के रूप में जिला चिकित्सालय के एक चिकित्सक के खिलाफ कोरोना के उपचार में लापरवाही को लेकर स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करने की खबर को छापा है। खबर के मुताबिक दोषी चिकित्सक की लापरवाही के चलते कोराना संक्रमित एक मरीज कीे समय पर ईलाज नहीं मिलने के कारण मौत हो गई थी।

नवभारतदैनिक सागर दिनकर अखबारों ने सागर-दमोह मार्ग पर गढ़ाकोटा के पास हुए एक सड़क हादसे की खबर को सुर्खियों में छापा है । खबर के मुताबिक हादसे में बाईक सवार दंपत्ति की मौत हो गई जबकि उनकी ढाई साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।

         Also Read : सियासी बयानबाजी का निशाना बने सिंधिया,कमलनाथ ,गद्दारी और आईटम

दैनिक नवदुनिया ने प्याज के दामों में लगातार आ रही तेजी को अपनी पहली खबर बनाया। खबर के मुताबिक स्थानीय प्याज की आवक कम होने से भी प्याज के दामों मे ईजाफा हो रहा है। साथ ही बीते सालों में प्याज के अच्छे दाम नहीं मिलने व प्याज खरीदी मे हुए घोटालों के चलते प्याज के उत्पादन में किसानों की रूचि घटने को भी इसकी वजह बताया है।

खेती-किसानी से जुड़ी खबरों में दैनिक आचरण ने किसानों को बीमा की राशि नहीं मिलने की खबर छापी है। “प्रीमियम राशि कटने के बाद भी बीमा से वंचित हैं किसान” शीर्षक से छपी इस खबर मे बताया गया है कि वर्ष 2019 मे फसल बीमा कराने वाले किसानों की कुल संख्या के एक चौथाई  किसान अभी भी बीमा राशि मिलने की बाट जोह रहे हैं। दैनिक भास्कर ने भी समर्थन मूल्य पर फसल बेचने मे हो रही फर्जीवाड़े की खबर छापी है। खबर के मुताबिक करीब आधा सैकड़ा किसानों की जमीन पर एक ही नाम से पंजीयन कराकर फसल बेचने का मामला सामने आया है। इस मामले मे पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है।

 Also Read : Admin carelessness-कचरा हटाये जाने के लिए था फटकार का इंतज़ार

Follow-UP : फाॅलोअप खबर

नवभारत ने सागर-भोपाल मार्ग पर हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा शुरू हुए पथकर चौकी से जुड़ी खबर की तीसरी कड़ी में पथकर बूथ पर एक माह बीत जाने के बाद भी उपभोक्ताओं को फास्टैग की सुविधा मुहैया नहीं कराए जाने के मामले को उठाया है। खबर के मुताबिक संबधित अधिकारी मामले की जानकारी भी होने के बाद भी इस दिशा मे कुछ नहीं कर रहे हैं।

 शासकीय वेबसाईट पर भाजपा प्रत्याशी की फोटो लगाए रखने से जुड़ी के फाॅलोअप मे अखबार ने बताया है कि संबंधित विभाग द्वारा खबर छपने के बाद फोटो तुरंत हटा दी है। लेकिन विभाग ने दोषी को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के सिलसिले में चुप्पी साध ली है।

Also Read : कांग्रेस-विधायकों-ने-सरकार-गिराई-भाजपा-का-तोड़-फोड़-में-भरोसा-नहीं

Off-Beat News : लीक से हटकर खबर

दैनिक आचरण ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र मे होने जा रहे उप-चुनाव से जुड़ी खबर बड़े ही रोचक शीर्षक नेताजी तो मिटान न देते, अब सरकार ने दया कर दई” से छापी है। खबर मे बताया है कि दोनों ही प्रमुख दलों के प्रत्याशियों की ओर से प्रचार-प्रसार के मकसद से क्षेत्र की गांव-चौपालों व स्थानीय लोगों के घरों की दीवारों को रंगे जाने व उन पर चुनावी प्रतीक चिन्ह उकेर दिए गए है। खबर के मुताबिक अब प्रशासन ने इस मामले को " संपत्ति विरूपण "  मानकर कार्रवाई शुरू की है।

                     Read Also: Prevention-Best Vaccine Against Covid-19

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours