#MediaWatch, #TodaysHeadlines #Highlights, #Admincarelessness

#MediaWatch-BMC-Waste-disposal

#MediaWatch@Khabron-Ki-Khabar

Today's Headlines : अख़बारों की सुर्खियाँ 

अखबारों की आज की सुर्खियों में चुनाव आयोग से हुई शिकायत पर प्रशासनिक अधिकारी का तबादला, अधिकारी की फटकार से बीएमसी से कचरे का निष्पादन और शहर के यातायात से जुड़ी खबरें छायी रहीं।

दैनिक आचरण, नवभारत व नवदुनिया ने संभागायुक्त की फटकार के बाद बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्याय के पीछे करीब ढाई महीने से जमा हो रहे घातक कचरे का निष्पादन शुरू होने की खबर को प्रमुखता से छापा है।

                            Also Read : उपचुनाव-में-कांग्रेस-हार-की-कगार-पर-खड़ी-है

सागर वाॅच-खबर से हटकर 

हालांकि तीनों ही अखबारों की खबर में इस बात का उल्लेख नहीं मिला कि आखिर कचरे के नियमित निष्पदान नहीं होने पर जिम्मेदार अधिकारी कौन थे व उनके खिलाफ भी कोई अनुशासनिक कार्रवाई की गई है या नहीं?

दैनिक भास्कर ने शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर लगभग आधे पृष्ठ की खबर छापी है। खबर मे बताया गया है कि शहर में सिटी बस चलाने की योजना को नगरीय प्रशासन विभाग से हरी झंडी मिल गई है। खबर के मुताबिक अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही शहर में दो दर्जन से ज्यादा सिटी बसों का प्रमुख चार मार्गों पर संचालन शुरू हो जाएगा।

Also Read : दुबई तक फैले हैं आईपीएल सट्टेबाजों के तार, किसानों की मौत से सकते में है सरकार

वहीं नवभारत अखबार ने शासकीय वेबसाईट पर मप्र के पूर्व मंत्री व सुरखी के भाजपा प्रत्याशी की उपलब्धियों का बखान करती तस्वीरों के न हटाए जाने के विषय पर अहम खबर छापी है। खबर में एमपी आॅनलाईन के प्रशासनिक अधिकारी का बयान भी छापा है जिसमें विभाग ने माना कि यह तस्वीर तो कांग्रेस सरकार के समय प्रकाशित की गई थी तभी से यह साईट पर मौजूद हैें। दैनिक नवदुनिया ने भी “एमपी आॅनलाईन पोर्टल पर गोविंद सिंह अब भी मंत्री” शीर्षक से इस खबर को छापा है।

सागर वाॅच-खबर से हटकर- हालांकि प्रकाशित खबर में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि भाजपा प्रत्याशी की तस्वीर का शासकीय वेबसाईट पर बना रहने की वजह विभागीय लापरवाही थी या किसी सोची समझी रणनीति का हिस्सा। न ही इस मामले मे सफाई देने वाले अधिकारी ने अपने बयान में तस्वीर के समय पर नहीं हटाए जाने पर जिम्मेदार कर्मचारी के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई किए जाने के संकेत दिए हैं।

                    Also Read : कोरोना से बचे तो बाल झड़ने लगे, नजर होने लगी कमजोर

लीक से हटकर

दैनिक आचारण ने बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय में सीटी स्कैन के लंबे समय से खराब पड़ें होने के चलते आमजनता को हो रही परेशानी को लेकर खबर छापी हैैं। वहीं दैनिक भास्कर ने शहर के उपनगर मकरोनिया के रेलवे गेट क्रमांक 30 के आवागमन के लिए बंद किए जाने की खबर छापी हैै। साथ ही नौरादेही अभ्यारण में पर्यटकों की सुविधा के लिहाज से दो नए प्रवेश द्वार-हिनौता और झापन में बनाए जाने की विभाग की योजना पर खबर छापी है।

सांध्य अखबार ईवनिंग मिरर ने राजनेताओं पर निशाना साधते हुए एक व्यंग छापा है जिसमें चुने हुए जनप्रतिनिधियों को भस्मासुर की संज्ञा दी गई है। लेख मे बताया है कि जनता इन जनप्रतिनिधियों को सरकार चलाने की ताकत देती है और बाद में ही ये जनप्रतिनिधि ही इस ताकत का बेजा उपयोग कर जनता की सुविधाओं को गटक जाती है।

             Also Read : सियासी आरोपों-प्रत्यारोपों से गरमाया चुनावी माहौल

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours