#Todays-Headlines, #दुबई-तक-फैले-हैं-आईपीएल-सट्टेबाजों-के-तार, किसानों-की-मौत-से-सकते-में-है-सरकार

#MediaWatch, #IPL-Betting-Racket

#MediaWatch@Kharbron-Ki-Khabar

Headlines : सुर्खियाँ 

आज अखबारों की सुर्खियों में किसानों द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर ही छायी रही। लेकिन सुरखी उप-चुनाव व आईपीएल क्रिकेट की सट्टेबाजी व कच्ची शराब के से जुड़ी खबरों को काफी जगह दी गई है।

दैनिक भास्कर व नवभारत किसानों की आत्महत्या की घटनाओं को पहली खबर के रूप में छापा है। दैनिक भास्कर ने “9 दिन में चार किसानों ने फांसी लगाई..वजह कर्ज” शीर्षक से छापी खबर मे बताया है कि मृतक किसानों के परिजनों के मुताबिक यह कदम उन्होंने कर्ज के बोझ व सोयाबीन की फसल बर्बाद होने के चलते उठाया है लेकिन सभी मामलों में पुलिस व प्रशासन ने इन मौतों की वजह जांच के बाद सामने आने की बात कही। नवभारत ने भी इसी खबर को “20 दिन में चार किसानों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की” शीर्षक से छापा है।

                Also Read : सियासी आरोपों-प्रत्यारोपों से गरमाया चुनावी माहौल

ईवनिंग मिरर अखबार ने अपराध से जुड़ी खबर को पहला स्थान दिया है। खबर के मुताबिक  महज बीड़ी मांगने पर देवरी क्षेत्र की एक नदी के पुल पर दो युवकों के बीच हुए विवाद में एक युवक द्वारा दूसरे युवक को नदी में धक्का देने के कारण नदी मे गिरे युवक की मौत हो गई।दैनिक सागर दिनकर ने देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की नर्स की कोरोना संक्रमण से हुई मौत की खबर को प्रमुखता से छापा है।

दैनिक आचरण ने केन्द्र सरकार द्वारा पश्चिम मघ्य रेलवे के कर्मचारियों को बोनस देने मे देर करने पर किए गए प्रदर्शन को अपनी पहली खबर एवं अनलाॅक के बावजूद शहर मे प्रदूषण के स्तर के बढ़ने को  बाटम खबर के रूप मे छापा है। नवदुनिया ने “भक्तों का मन मोह रहीं माता की झांकियां” शीर्षक से नवरात्र की खबर को पहला स्थान दिया है।

Also Read: Power Company Rejects State Govt Proposal- व्यावसायिक परिसर मंजूर नहीं

लीक से हटकर खबर 

दैनिक आचरण ने उपभोक्ताओं के हित से जुड़ी खोजपरक खबर छापी है। खबर मे बताया गया है कि जिले के उपभोक्ता विक्रेताओं द्वारा ठगे जाने या विक्रय बाद की सेवाएं नहीं दिए जाने के मामलों में उपभोक्ता अदालतों की मदद नहीं ले पा रहे हैं। खबर के मुताबिक उपभोक्ता प्रकोष्ठ कोविड-19 संक्रमण का हवाला देकर मार्च माह से ही नए मामले स्वीकार नहीं कर रहा है। लेकिन अखबार ने पता लगाया है कि प्रकोष्ठ में अध्यक्ष का पद के अलावा अन्य पद खाली हैं और कोरम के अभाव में नए मामले स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं। प्रकोष्ठ में हजार से ज्यादा मामला लंबित पड़ें हुए हैं।

नवदुनिया ने देवरी क्षेत्र खजुरिया गांव मे एक पुराने मकान से ऐतिहासिक महत्व के ब्रिटिश काल के सिक्के मिलने की खबर को अहमियत से छापा है। खबर के मुताबिक करीब 100 साल पुराने मिट्टी से बने मकान की के मलबे से 10 चांदी के सिक्के मिले हैं। ये सभी सिक्के वर्ष 1840 से 1905 के बीच के बताए जा रहे हैं।

             Also Read : Headlines-मछली-बाज़ार-की-योजना-विफल, ठगी-मामले-में-नया-मोड़

फाॅलो-अप खबर 

दैनिक आचरण ने आईपीएल सट्टा से जुड़ी खबर में सनसनी खेज खुलासे किए हैं । खबर में बताया गया है कि आईपीएल सट्टा दलालों के तार शहर के होटल व्यवसायियों से लेकर दुबई तक फैले हुए हैं।

खबर के मुताबिक 30 से ज्यादा संदेहियों के पुलिस के निशाने पर होने व अवैध हथियार मुंबई से खरीदे जाने का जिक्र किया है। खबर में बताया है कि इस मामले में कोतवाली पुलिस की भूमिका संदेह के दायरे में है, जहां से वह बैरंग लौट गई थी वहीं से मोती नगर पुलिस ने लाखों की जब्ती की थी। 

नवभारत ने भी सट्टा और जुए से जुड़ी खबर में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि पुलिस की कार्रवाई कुछ सीमित क्षेत्रों में ही हो रही है जबकि मकरोनिया उपनगर व सुरखी क्षेत्र में बड़े स्तर पर फड़ चल रहें हैं और वहां दांव लगाने बाहर से भी खिलाड़ी आ रहे हैं।

                       Read Also: Prevention-Best Vaccine Against Covid-19
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours