Best-From-Print-Media-कोरोना-हारा-लोकतंत्र-जीता, कोरोना-से-थमी-भ्रष्टाचार-की-जांच

Read In English / Hindi

Best From Print Media-कोरोना-से-जीता-लोकतंत्र-पर-हारा-भ्रष्टाचार-जांच-तंत्र

#MediaWatch@Khabron-Ki-Khabar

Headlines - अख़बारों की आज की सुर्खियाँ 

आज अखबार सुरखी उप-चुनाव की खबरों से ही रंगे रहे। अलग-अलग नजरिए व अंदाज से अखबारों ने इस खबर को काफी स्थान दिया।

दैनिक भास्कर ने “कोरोना हारा, लोकतंत्र जीता” शीर्षक से इस खबर को लिया। लेकिन भास्कर ने मतदान क्षेत्र की छोटी-छोटी झलकियों को जोड़कर खबर को काफी विस्तार से छापा है। झलकियों मे बताया कि जहाँ पहचान न बता पाने के कारण घूंघट मे आयीं महिलाएं मतदान नहीं कर सकीं वहीँ खास सुरखी के मतदान केन्द्रों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन नहीं हुआ

                        Also Read : कोरोना से बचे तो बाल झड़ने लगे, नजर होने लगी कमजोर

जबकि नवदुनिया ने सीधे-सपाट  शीर्षक “71.97 फीसदी मतदान, गोविंद-पारूल की किस्मत ईव्हीएम मे बंद ” से इस खबर को स्थान दिया। दैनिक आचरण न तीन तस्वीरों के साथ शीर्षक “आखिरी घंटे में हुआ 1.5 प्रतिशत मतदान” से खबर को उठाया।  वहीं नवभारत ने छुट-पुट विवादों का जिक्र करते हुए चुनाव को शांतिपूर्ण बताते हुए खबर छापी।लेकिन खबर मे तीन तस्वीरें व मतदान के हर दो घंटे की प्रगति के आंकड़ें शामिल कर खबर को पठनीय बनाया। दैनिक सागर दिनकर ने लीक से हटकर पिछले चुनाव से तुलना करते हुए शीर्षक “सुरखी मे 2018 के मुकाबले मतदान में 3.5 फीसदी की गिरावट दर्ज” से इस खबर को पहली सुर्खी बनाया।

    Also Read : दुबई तक फैले हैं आईपीएल सट्टेबाजों के तार, किसानों की मौत से सकते में है सरकार

अखबारों ने आज करवाचौथ पर्व से जुड़ी खबरों को भी काफी स्थान दिया है। जहां दैनिक भास्कर ने पांच योग के दुर्लभ संयोग का हवाला देकर इस बार  पर्व को काफी अहम बताया। वहीं दैनिक आचरण ने अपनी खबर को महिलाओें की खरीददारी पर केन्द्रित कर खबर उठाया है। सागर दिनकर ने करवाचौथ  पर एक औपचारिक सी खबर मप्र के पृष्ठ पर छापी है। वहीं नवदुनिया मे करवाचौथ पर्व के मौके पर विज्ञापन तो बड़े-बड़े छपे हैं लेकिन पर्व से जुड़ी एक साधरण सी खबर ग्रामीण क्षेत्र की डेटलाईन से छपी है।

Off-Beat News - लीक से हटकर खबर

दैनिक आचरण ने लोकायुक्त संगठन से जुड़ी खबर मे कोरोना के चलते भ्रष्टाचार की जांच थमने का मुद्दा उठाया है।“कोरोना के चलते भ्रष्टाचार की जांच हो रही प्रभावित, टल रहीं हैं सुनवाईंया” शीर्षक से छपी इस खबर मे बताया गया है कि 7 महीनों से सुनवाईं नहीं हो रहीं है व  भोपाल स्थित वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि लोक परिवहन के सामान्य नहीं होने तक ऐसे ही हालात बने रहेंगें।

                                Read Also: Prevention-Best Vaccine Against Covid-19

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours