Media-Watch, Best-From-Print-Media-Speculation-rises-सुरखी-चुनावों-पर-कयासों-का-दौर-हुआ-तेज़

TO READ NEWS IN ENGLISH CLICK@ ENGLISH I हिंदी 

Media-Watch, Best-From-Print-Media-Speculation-rises-सुरखी-चुनावों-पर-कयासों-का-दौर-हुआ-तेज़

#MediaWatch@Khabron-Ki-Khabar

Headlines: अख़बारों की आज की सुर्खियाँ 

आज कल अखबारों में विभागों व जनप्रतिनिधियों द्वारा भविष्य मे किए जाने वाले कामों के सिलसिले में जारी प्रेस विज्ञप्तियों को ही सुर्खी बना कर छापने का चलन भी बढ़ता नजर आ रहा है। 

दैनिक भास्कर ने अपनी पहली खबर में रेलवे विभाग की अधिकारियों द्वारा  पर्यावरण के नजरिए से रेलवे स्टेशन को स्मार्ट स्टेशन में तब्दील करने की योजना बनाना शुरू करने की खबर छापी है। उसी खबर मे बताया है कि पेयजल, जलनिकासी, अतिक्रमण हटाने, शौचालय निर्माण जैसी बुनियादी सुविधाओं को भी मुहैया कराने की योजना भी बना रहे हैं।

ईवनिंग मिरर ने छापा  है कि जिला प्रशासन व पुलिस  सार्वजनिक स्थलों पर बैठ कर शराब पीने वालों लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना रहा है।

                Also Read : Best-From-Print-Media--साड़ियाँ-लुभाती-भी-हैं-डराती-भी-हैं

नवभारत ने “अब स्मार्ट यूटिलिटी सेंटर पर जोर” शीर्षक से छापी खबर मे बताया है कि स्मार्ट सिटी कंपनी शहर में 11 बहुउपयोगी सुलभ शौचालयों के निर्माण कराना चाह रहा है। वहीं नगर निगम भी महिलाओं की सुविधाओं देने के नाम पर “शी-लाउंज” बनाने की योजना बना रहा है।

सागर दिनकर ने अपनी खबर मे बताया है कि नगर निगम आयुक्त ने शहर के सार्वजनिक शौचायलयों में बिजली, पानी, हाथ धोने की सुविधा व उनकी साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए कवायद शुरू की हैै।

नवदुनियादैनिक आचरण ने भी शहर के विधायक के हवाले छापा है कि अगले साल तक शहर में विद्युत शवदाह शुरू हो जाएगा।साथ ही नरयावली मुक्तिधाम में गौ-शाला खुलेगी, सुंदर पार्क बनेगा,व पौध-रौपण भी किया जाएगा।

                                    Also Read : सागर -भोपाल-की-यात्रा-हुई-महंगी

लीक से हटकर खबर

सुरखी उप-चुनाव को लेकर दो अखबारों ने विशेष रपट छापी हैं। दैनिक आचरण ने अपने देश-प्रदेश पृष्ठ पर “कांटे के चुनाव मे अंतिम समय में पिछड़ी, बूथ मैनेजमेंट में भाजपा आगे” शीर्षक से छापी खबर मे बताया गया है कि भाजपा के बूथ स्तर के सूक्ष्म प्रबंधन के चलते ही भारी मतदान हुआ। इसी वजह से ही उसका पलड़ा भारी बताया जा रहा है। जबकि कांग्रेस पार्टी मे प्रत्याशी चयन मे हुई देरी व बूथ स्तर तक प्रबंधन के लिए ताने-बाने के अभाव के चलते पार्टी को करने के लिए बहुत कुछ रह गया। खबर में निष्कर्ष के तौर पर लिखा है कि कांग्रेस जनता के आक्रोश और भाजपा अपने कुशल प्रबंधन के आधार पर आशांवित नजर आ रहे हैं।

वहीं दैनिक सागर दिनकर में“ताकत बेशुमार,सस्पेंस  बरकरार” से अपनी रपट छापी है। रपट मे बताया गया है कि भारी मतदान के आंकड़े पर चुनावी नतीजों के कयासों के महल खड़े किए जा रहे हैं। दोनों खेमें अपने-अपने तर्कों के आधार पर जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे हैं। रपट के मुताबिक दोनों ही पार्टियों ने सुरखी-उप चुनाव को बेहद अहम मानते हुए मेहनत की। बड़े-बड़े नेताओं ने क्षेत्र में एक से ज्यादा दौरे लगाए।

रपट मे मीडिया प्रबंधन पर चुटकी ली है कि जहां “महाराज के यहां से कोई खाली हाथ नहीं लौटा वहीं मिस्टर हस्बैंड फंड को खंड-खंड होने से बचाने मे लगे रहे “ रपट के मुताबिक मुकाबला कुशल प्रबंधन व फीके प्रदर्शन के बीच था फिर भी स्कोर बोर्ड पर अगर बराबरी की ईबारत लिखी नजर आए तो कहा जा सकता है कि सस्पेंस बरकरार है।

                                  Read Also: Prevention-Best Vaccine Against Covid-19

COVID-19 PENDEMIC : कोविड-19 महामारी 

कोविड-19 महामारी से जुड़ी खबरों में दैनिक भास्कर ने डाॅ. हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के वर्ष 2020 का दीक्षांत समारोह अगले साल आयोजित किया जाएगा। खबर में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के हवाले से बताया है कि कोविड-19 महामारी के चलते परीक्षाओं के आयोजन व नतीजों को खोले जाने मे हुई देरी के चलते यह बदलाव किया गया है।

वहीं नवदुनिया ने कोविड-19 महामारी से जुड़ी खबर मे बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय की एक उपलब्धि भरी खबर को छापा है। खबर मे बताया गया है कि चिकित्सकों ने कोरोना से संक्रमित मरीज की शल्यक्रिया कर पेट मे से गैंगरीन ग्रस्त हिस्से को सफलता पूर्वक काट कर अलग कर दिया गया। खबर मे बताया है कि इसके पहले भी बीएमसी के चिकित्सक कोरोना संक्रमित मरीजों की शल्यक्रिया सफलता पूर्वक कर चुके हैं।

Also Read : दुबई तक फैले हैं आईपीएल सट्टेबाजों के तार, किसानों की मौत से सकते में है सरकार


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours