Best-From-Print-Media--In-Festive-season

To read News in english click here@ ENGLISH I हिंदी 

Best-From-Print-Media-IN Festive-season-नहीं-रुलाएगी-प्याज-उधारी-में-खरीददारी

#MediaWatch@Kharbron-Ki-Khabar

 Headlines : अख़बारों की आज की सुर्खियां 

त्यौहारी मौसम, कोरोना, उप-चुनाव के नतीजे व स्मार्ट सिटी की सपनीली योजनाओं से जुड़ी खबरों को आज अखबारों ने अपनी-अपनी प्राथमिकताओं के साथ सुर्खियों में छापा है।

नवदुनिया ने एक सुकुन देनी वाली खबर को अपनी पहली सुर्खी बनाते हुए बताया है कि मंडी मे नई प्याज  आ गई है। त्यौहारी मौसम में प्याज के दामों मे आयी कमी से लोग राहत महसूस कर रहे हैं।

दैनिक भास्कर ने पुष्य नक्षत्र पर छापी खबर मे बताया कि बाजार मे इस बार उधारी में जबरदस्त खरीदी हुई। शीर्षक “फाइनेंस का पुष्य ...” मे बताया है कि 80 फीसदी कारें व 50 फीसदी इलेक्ट्रानिक सामान लोन पर बिका है। नवदुनिया ने भी बाजार पर केन्द्रित खबर में अनुमान लगाया है कि जमकर होगी खरीददारी क्योंकि धनतेरस और दीवाली के बाजार सजने लगे हैं।

दैनिक आचरण मे त्यौहारी मौसम मे सड़क किनारे सजी दुकानों पर का हवाला देते हुए नगर निगम के नकारापन को अपनी पहली खबर का विषय बनाया है। खबर के मुताबिक त्यौहारों के मौसम मे बड़े-बड़े स्थायी दुकान दार भी अपनी दुकानों का सामान फैलाकर सड़कों पर लगा देते हैं इससे आवागमन प्रभावित होता है।

ईवनिंग मिरर ने भी त्यौहारों के मौसम मे राहत देने वाली खबर को प्रमुखता से छापा है।“राज्य शासन ने त्यौहारी अग्रिम के लिए जारी किया आदेश” शीर्षक से छापी खबर मे बताया है कि सरकार ने यह फैसला कोरोना आपदा के चलते आर्थिक गतिविधियों मे आई मंदी व उपभोक्ता खपत को बढ़ावा देने के मकसद से लिया है।

नवभारत ने स्मार्ट सिटी की सपनीली योजनाओं मे से एक और योजना को सुर्खियों में छापा है। “स्वीमिंग पूल के ऊपर बनेगा रूफ टाॅप रेस्टोरेंट” अंग्रेजी शीर्षक से छपी हिन्दी खबर मे बताया है कि स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा शहर करोड़ों रूपए के काम कराए जा रहे हैं लेकिन उनमे गैर-योजनागत तरीके से बनाए जाने के सवाल उठते रहे हैं।

                    Read Also: After The Election She Will go To 3rd Party

सागर दिनकर ने सुरखी उप-चुनाव को लेकर प्रकाशित विशेष रपट के दूसरे भाग को पहली खबर के रूप मे छापा है। किसकी होगी होगी जीत सवाल खड़ा करने के भाव वाले शीर्षक से छापी खबर मे बताया है कि भाजपा प्रत्याशी प्रचार के लिए हमेशा पूरे लाव-लश्कर के साथ निकलते थे वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने सादगी पूर्ण तरीके से प्रचार किया। यहां मतदाताओं प्रभावित करने के लिए एक पक्ष ने“ग्लेमर ”का सहारा लिया तो दूसरे पक्ष ने सहज व्यवहार का। 

Also Read : दुबई तक फैले हैं आईपीएल सट्टेबाजों के तार, किसानों की मौत से सकते में है सरकार

लीक से हटकर खबर

नवदुनिया अखबार में स्वास्थ्य से जुड़ी एक सनसनीखेज खबर प्रकाशित हुई है। खबर के मुताबिक बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के शिशु रोग विभाग व नवजात शिशु सघन चिकित्सा ईकाई में भर्ती होने वाले शिशुओं में मृत्यु दर बीती दो माह मे बढ़कर 30 फीसदी तक पहुंच गई है। “एनआईसीयू-पीआईसीयू के आंकड़े चैंकाने वाले, दो माह मे 36 नवजात शिशुओं ने दम तोड़ा”शीर्षक से छपी इस खबर में शिशु मृत्युदर मे ईजाफा होने की कारणों को लेकर बीएमसी के दो चिकित्सकों के विरोधाभासी बयान भी छपे हैं।

                     Also Read : कोरोना से बचे तो बाल झड़ने लगे, नजर होने लगी कमजोर

 जिसमें जहां एक ओर बीएमसी अस्पताल के अधीक्षक का कहना है कि शिशुओं की मृत्यु दर बढ़ने की वजह स्टाफ की कमी नहीं है, परंतु कारणों की जांच करा रहे हैं। वहीं बीएमसी के ही अधिष्ठाता (डीन) का कहना है कि इस मामले में शिशुरोग विभाग के चिकित्सकों की ड्यूटी कोरोना अस्पताल में लगाने व दोनों ईकाईयों में चिकित्सकों व स्टाफ की कमी की बात सामने आयी है। वे वरिष्ठ चिकित्सकों की समिति गठित कर मामले की जांच कराएंगे।

दैनिक आचरण ने सागर शहर में प्रस्तावित चिड़ियाघर व बचाव केन्द्र की स्थापना का काम  आमेट गांव में शुरू होने की खबर लगाई है।खबर के मुताबिक चूँकि चिड़ियाघर व बचाव केन्द्र वन विभाग की भूमि पर स्थापित हो रहा है जबकि यह कार्य वन विभाग से हटकर है इसलिए राज्य शासन भरपाई के तौर पर दक्षिण वन मंडल को 15 हैक्टेयर भूमि बिलहरा ग्राम मे दे रही है। अखबार ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी खबर भी प्रकाशित की है जिसमें स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक से जिले के कलेक्टर व मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सहमति लिए बिना तबादले किए जाने पर सफाई देने को कहा है।
                         Read Also: Prevention-Best Vaccine Against Covid-19
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours