Best-From-Print-Media-दीवाली-करीब-आते-ही-आम-बाज़ार-हुआ-चुस्त-लेकिन-पटाखा-बाज़ार-सुस्त

READ IN ENGLISH - HINDI

Best-From-Print-Media-दीवाली-करीब-आते-ही-आम-बाज़ार-हुआ-चुस्त-लेकिन-पटाखा-बाज़ार-सुस्त

#MediaWatch@Khabron-Ki-Khabar

Headlines :  अख़बारों की आज की सुर्खियाँ 

सुरखी उप-चुनाव का दौर-दौरा खत्म होते ही अखबारों की सुर्खियों मे त्यौहार, बाजार व स्वास्थ्य मामलों से जुड़ी खबरों का दखल बढ़ता दिख रहा है।

दैनिक आचरण ने अपने शहर पृष्ठ पर बाजार से जुड़ी दो खबरों को प्रमुखता से छापा है। पहली खबर में बाजार मे रौनक आने से दुकानदारों के चेहरे खिलने के बदलाव को स्थान दिया है वहीं दूसरी खबर में पटाखा बाजार में मंदी रहने से कारोबार 50 फीसदी से कम रहने की आशंका जतायी है। 

Also Read : Best-From-Print-Media--साड़ियाँ-लुभाती-भी-हैं-डराती-भी-हैं

दैनिक भास्कर ने भी पटाखा कारोबार से जुड़ी खबर में चायनीज पटाखों पर रोक लगाए जाने के मुद्दे को अपनी खबर का विषय बनाया है। खबर के मुताबिक जिला प्रशासन द्वारा पटाखा व्यापारियों के लायसेंस नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी दुकानों लगाए जाने का स्थान चिन्हित नहीं हो सका है। अखबार ने  पटाखा व्यापारियों को कोविड19 के दिशा-निर्देशों के तहत ही व्यापार करने व ज्यादा से ज्यादा हरित पटाखों को बेचने संबंधी निर्देश दिए जाने के मुद्दे का भी उल्लेख किया है।

ईवनिंग मिरर ने भी दीवाली त्यौहार से जुड़ी खबर में बताया है कि  ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं द्वारा गोबर से तैयार की गई पूजा सामग्री-दिये व शुभ-लाभ, शंख आदि की आकृतियों के बाजार में लोगों को बढ़ी संख्या मे आकर्षित कर रही  हैं।

                                     Also Read : सागर -भोपाल-की-यात्रा-हुई-महंगी

नवभारत ने भी ललितपुर डेट लाईन से दयोदय अहिंसा अभियान के तहत स्वदेशी दीपकों के साथ ही दीवाली मनाने के बच्चों के संकल्प की खबर को प्रमुखता से छापा है।

नवदुनिया ने भी दीवाली त्यौहार की गहमागहमी के बीच दो खबरें छापी हैं पहली खबर  जिला प्रशासन द्वारा पटाखों की दुकानों पर जाकर विदेशी पटाखों की जांच केन्द्रित रही जबकि दूसरी खबर को बाजार मे आ रही तेजी का उल्लेख करते हुए शीर्षक “दीपावली के लिए सज गए बाजार, रंग-रोगन की दुकानों मे दिख रही है भीड़” से छापा है।

                     Read Also: नौरादेही में वन विभाग ही करा रहा है खेती

इसके अलावा प्रदेश बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के 11 वें स्थापना दिवस के मनाए जाने की खबर तस्वीर सहित लगभग सभी अखबारों ने छापी है। ईट राईट ईंडिया अभियान पर जिला प्रशासन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक की खबर, लव जिहाद व धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों के एकजुट होकर बैठक करने की खबर अधिकांश अखबारों मे नजर आयी।

OFF-BEAT NEWS : लीक से हटकर खबर

मंडला में मिले डायनासोर के जीवाश्म की खबर को एक से ज्यादा अखबारों ने प्रमुखता से छापा है। दैनिक भास्कर ने “नौ महीने पहले मंडला जिले के मोहनटोला में मिले सात अंडों के जीवाश्म डायनासोर के ही हैं” शीर्षक से छापी खबर मे बताया है कि सागर के केन्द्रीय विश्वविद्यालय के जीवाश्म शास्त्री ने बताया कि अंडे करीब साढ़ें करोड़ वर्ष पहले के हैं। नवभारत ने भी इस खबर को “मंडला में मिले जीवाश्म” शीर्षक से छापा है। खबर में विषय विशेषज्ञ के हवाले से छापा है कि इस खोज से इस क्षेत्र मे उच्च अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान की संभावना बढ़ गई है।

            Read Also: Unsung Heroes- Aftaab Pledged to make the country clean

दैनिक भास्कर ने जन सरोकार से जुड़ी खबर में मकरोनिया में निर्माणधीन रेलवे ओव्हर ब्रिज के चलते आवागमन मे लोगों को हो रही परेशानियों को उठाया है। खबर में बताया है कि पुल के पूरा होने की मियाद को एक बार फिर जनवरी 2021 तक बढ़ा दिया गया है।

नवदुनिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत समय पर किस्त जारी नहीं होने से हितग्राहियों को अधूरे पड़े मकानों से हो रही दिक्कतों को लेकर खबर छापी है।

FOLLOW-UP : फाॅलो-अप

नवभारत ने सागर -भोपाल मार्ग पर हाल ही में शुरू हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के टोल प्लाजा पर केन्द्रित खबर की चौथी कड़ी में बताया है कि टोल प्लाजा पर कर्मचारी एटीएम कार्ड से पथकर लेने में आनाकानी करते हैं। खबर के मुताबिक कार्ड से भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को आने-जाने का पथकर १४० रुपए के बदले १०५ रुपए करना होता है ।

डेंगू बीमारी पर एक दिन पहले दैनिक आचरण ने एक खबर छापी थी। उसी विषय पर दैनिक भास्कर ने भी आज खबर छापी है। दो अलग-अलग अखबारों मे एक ही विषय पर छपी खबर को किसी अखबार नहीं बल्कि सागर-वाॅच के फाॅलोअप के रूप मे देखा जा सकता है। दैनिक भास्कर ने अपनी खबर मे पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष  डेंगू के मामले कम आने की वजह लोगों का कोरोना के भय से लक्षण छुपाने को  बताया है। जबकि इसी विषय पर दैनिक आचारण मे छपी खबर मे डेंगू के मामले में कमी आने की वजह कोरोना के चलते लोगों मे सेहत के सुरक्षा के प्रति आयी जागरूकता को बताया। 


                        Read Also: Prevention-Best Vaccine Against Covid-19

सागर वाॅच (खबर से हटकर) हालांकि दोनों ही पहलू अपनी-अपनी जगह अहम हैं पर इससे स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वह अब जांच कर पता लगाए कि अच्छे नतीजे आने की वजह क्या है।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours