Best-From-Print-Media-Market-Enjoyed-Fierce-Shopping

Best-From-Print-Media-Market Enjoyed Fierce-Shopping-सटोरिये-पुलिस-की-पकड़-से-बाहर

#MediaWatch@Khabron-Ki-Khabar

Headlines : अख़बारों की आज की सुर्खियाँ 

दीवाली के मौके पर बाजार में आयी तेजी आज प्रायः सभी अखबारों की सुर्खी बनी रही। हालांकि त्यौहार पर खाद्य सामग्री मे मिलावटी सामान भी बाजार मे जम कर आता है। जिससे बचने व उसकी जांच करने की खाद्य विभाग की नसीहतें भी अखबारों मे नजर आयीं।

दैनिक भास्कर के शहर पृष्ठ पर पहली खबर “एक दिन मे बिके 2 हजार वाहन, 80 से ज्यादा प्रापर्टी की रजिस्ट्री,सराफा चमका” शीर्षक से लगायी। खबर मे बताया कि बाजार मे छोटे व्यापारियों की दुकानों पर बड़े माॅल व शोरूम के मुकाबले ज्यादा भीड़ नजर आयी। अखबार ने धनतेरस के मुहूर्त को “अबूझ” व इस मौके पर हुई खरीदारी को बाजार के लिए “संजीवनी” बताया। खबर के मुताबिक सौ से ज्यादा कारें, हजारों की संख्या मे दो पहिया वाहन व स्थायी संपत्ति की खरीद-फरोख्त से शासन को लाखों का राजस्व  मिला व बाज़ार मे करोड़ों का कारोबार हुआ है।

               Also Read : Best From Print Media-Festival Buzz in the Market

नवदुनिया ने भी बाजार में उछाल आने व 80 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की खबर पहली सुर्खी के रूप में छापी है। खबर मे अनुमानों के आधार पर बताया है कि बाजार मे धनतेरस के मौके पर करीब 15-15 करोड़ के इलेक्ट्रानिक उपकरण व ऑटोमोबाइल, 8 करोड़ के बर्तन व 12 करोड़ के फर्नीचर व पूजन सामग्री की खरीदारी हुई।

दैनिक आचरण ने भी अपनी पहली खबर बाजार की खरीदारी पर ही केन्द्रित रखी। खबर मे बताया कि बाजारों मे जमकर उमड़ी भीड़ व बाजार मे हुई धनवर्षा। सागर दिनकर ने अपने शहर के पृष्ठ पर धनतेरस के मौके पर खबर के स्थान पर केवल शहर के बाजार की भीड़-भाड़ को दिखाने वाली, ड्रोन से ली गई एक तस्वीर छापी है।

ईवनिंग मिरर ने भी धनतेरस पर सजे बाजार मे अच्छी बिक्री होने की उम्मीद जताने वाली खबर छापी है।

     Also Read: दीवाली-करीब-आते-ही-आम-बाज़ार-हुआ-चुस्त-लेकिन-पटाखा-बाज़ार-सुस्त

OFFBEAT NEWS : लीक से हटकर खबर

दैनिक भास्कर ने सागर विश्वविद्यालय पर प्रकाशित खबर मे बताया कि विवि प्रवेश प्रक्रिया के लिए पहली बार काउंसिलिंग ऑनलाइन  कराने जा रहा है। यह प्रक्रिया 18 नवंबर से शुरू होकर पांच दिन तक चलेगी। लेकिन इसी विषय को लेकर कुछ छात्र संगठनों ने ऑनलाइन  काउंसलिंग का विरोध करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले विद्यार्थियों को दिक्कत हो सकती है।

                Also Read: Best-From-Print-Media--साड़ियाँ-लुभाती-भी-हैं-डराती-भी-हैं

एक अन्य लेकिन खान-पान से सरोकार रखने वाली खबर  भी अखबार ने लगायी है जिसमे खाद्य अधिकारी के हवाले से बताया है कि दूध, खोवा, घी और मिठाईयों मे मिलावट की जांच कैसे करें। खबर के मुताबिक कृत्रिम दूध में बराबर मात्रा में पानी मिलाने पर झाग आता है, वहीं देशी घी में आलू, आरारोट व परिष्कृत तेल की मिलावट आयोडीन की बूंदे मिलाने पर नीले रंग के रूप मे सामने आ जाती है। ऐसे ही मिलावटी खोवा का स्वरूप रवेदार नहीं होता है व आयोडीन के संपर्क मे आने पर काला पड़ जाता है।

            Also Read : कोरोना से बचे तो बाल झड़ने लगे, नजर होने लगी कमजोर

दैनिक आचरण ने भी क्रिकेट के खेल से जुड़ी खबर मे बताया है कि सागर की टीम के कप्तान प्रबंधन से नाराजगी के चलते टीम बदलकर खेलने वाले हैं। खबर मे बताया गया है सागर की क्रिकेट टीमों के खराब प्रदर्शन से असंतुष्ट कप्तान रमीज खान अब नर्मदाचल पुरम होशंगाबाद की टीम से  खेलेंगे। उनका आरोप है कि सागर डिवीजन के पदाधिकारियों का ध्यान अच्छी टीम बनाने से ज्यादा बीसीसीआई व एमपीसीआई की गतिविधियों को संचालित करने में ज्यादा लगा रहता है। इसीलिए स्थानीय टीम के प्रदर्शन मे लगातार गिरावट आ रही हैे।

 FOLLOW-UP : फॉलो-अप

दैनिक आचरण ने आईपीएल क्रिकेट की सट्टेबाजी को लेकर हुई धरपकड़ से जुड़ी अपनी खबर की चौथी  कड़ी शीर्षक “आईपीएल सीरीज खत्म होगई, पुलिस नहीं पकड़ पायी बाकी सटोरिये” प्रकाशित कर बताया है कि नया खुलासा हुआ है कि सटोरिए की धरपकड़ के समय जब्त हुई 62 लाख से भी ज्यादा की राशि मे से पुलिस ने सट्टे के नाम पर केवल दो लाख की जब्ती का ही मामला बनाया है। इसके अलावा कथित सटोरिए भी पुलिस की पकड़ से बाहर घूम रहे हैं। 

Also Read : दुबई तक फैले हैं आईपीएल सट्टेबाजों के तार, किसानों की मौत से सकते में है सरकार





Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours