Best-From-Print-Media-Festival-Buzz-in-the-Market

Best-From-Print-Media-Festival-Buzz-in-the-Market

#MediaWatch@Khabron-Ki-Khabar

Headlines : अख़बारों की आज की सुर्खियाँ 

दीवाली के करीब आते ही अखबारों की सुर्खियों में बाजार की रौनक और पूजा-अर्चना से जुड़ी खबरों के साथ-साथ विज्ञापनों का बोल-बाला होता भी  नजर आने लगा है। दैनिक आचरण में तीन पृष्ठ, नवदुनिया में पांच पृष्ठ व दैनिक भास्कर में आठ पूरे पृष्ठ व पांच पृष्ठों को तीन-चैथाई हिस्सा विज्ञापनों से ढंका हुआ रहा।

दैनिक भास्कर ने पहली खबर मे छापा है “दीवाली का सज गया बाजार,इस बार विदेशी की बजाए लोकल (स्थानीय) सामान खरीदने मे लोग दिखा रहे रूचि”, नवदुनिया ने भी मिलते-जुलते शीर्षक से दो खबरें छापी हैं। पहली खबर “दीपोत्सव आज,घर व बाजार सजे” दूसरी खबर “अब गुलजार होगा बाजार, मंदी दूर होने की आस” शीर्षक से छापी है। 

                Also Read : IN Festive season नहीं रुलाएगी प्याज, उधारी में खरीदारी

दैनिक आचरण ने भी दीवाली पर्व से जुड़ीं दो खबरों को प्रमुखता से छापा है पहली “धनतेरस आज, बाजार में जमकर होगी धनवर्षा” शीर्षक से व  दूसरी खबर “जिले में सिर्फ ग्रीन पटाखों का विक्रय व उपयोग किया जा सकेगा-कलेक्टर” शीर्षक से छापी है।

लीक से हटकर खबर

दैनिक आचरण ने अपनी पहली खबर में प्रदेश सरकार द्वारा बार-बार बिजली बिल माफ किए जाने से उपभोक्ताओं मे बिजली बिल भरने को लेकर उपजे असमंजस के चलते बिजली विभाग के बकायादारों की संख्या में हो रहे इजाफे  को लेकर खबर छापी है। शीर्षक “ 14 हजार उपभोक्ताओं ने जमा नहीं किए बिजली बिल” से छापी खबर में बताया है कि इस कारण बिजली कंपनी के करीब दो करोड़ रूपए बकाया हो गए हैं और उसने 500 रूपए बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं के भी बिजली कनेक्शन काटना शुरू कर दिया है।

        Also Read: दीवाली-करीब-आते-ही-आम-बाज़ार-हुआ-चुस्त-लेकिन-पटाखा-बाज़ार-सुस्त

नवदुनिया ने दुनिया भर में डाॅ. हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने वाली खबर को पहली  सुर्खी के रूप में छापा है। शीर्षक “विवि के फार्मेसी विभाग के छह विशेषज्ञ दुनिया के श्रेष्ठ वैज्ञानिकों में हुए शामिल” छापी खबर मे विवि के मीडिया अधिकारी के हवाले से बताया है कि अमेरिका के स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा जारी दुनिया भर के दो प्रतिशत श्रेष्ठ शोधकार्ताओं की सूची में सागर विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के छह विषय विशेषज्ञों के नाम शामिल किए गए हैं।

खबर के मुताबिक फार्मेसी विभाग के मौजूदा विभागाध्यक्ष संजय जैन, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एसपी व्यास, प्रोफेसर एनके जैन, नाईपर मे कार्यरत डाॅ. राकेश टेकाड़े व संयोग जैन के अलावा दिवंगत डाॅ. अंबिकानंदन मिश्रा को यह विश्वस्तरीय पहचान मिली है।

                Also Read: Best-From-Print-Media--साड़ियाँ-लुभाती-भी-हैं-डराती-भी-हैं

कोविड-19 अपडेट

दैनिक आचरण ने कोरोना संक्रमण के उपचार से जुड़ी खबर मे शहर के सभी कोविड देखभाल केन्द्रों के बंद किए जाने की खबर छापी है। खबर के मुताबिक होम आईसोलेशन की सुविधा शुरू हो जाने से इन केन्द्रों पर भेजे जाने वाले मरीजों की संख्या लगभग नगण्य हो जाने के चलते यह फैसला लिया गया है। हालांकि शहर मे कोविड-19 संक्रमित मरीजों के सामने आने की संख्या में कमी नहीं आयी है।

             Also Read : कोरोना से बचे तो बाल झड़ने लगे, नजर होने लगी कमजोर

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours