Best-From-Print-Media-BMC-CMHO-At-Loggerheads-कोविड-की-जांच-में -हो-रही-घोर-लापरवाही

Best-From-Print-Media-BMC-CMHO-At-Loggerheads-कोविड-की-जांच-में -हो-रही-घोर-लापरवाही

#MediaWatch@Khabron-Ki-Khabar

Headlines: अख़बारों की आज की सुर्खियाँ 

शहर की जर्जर होती सड़कें,कोविड जांच के बहाने निजी अस्पतालों द्वारा धन कमाने,गौर जयंती के आयोजन,ठगी का खुलासा व बीएमसी में हुई जटिल शल्यक्रिया की खबरें आज के अखबारों की सुर्खियों में छाईं रहीं। कुछ अखबार  फाॅलोअप खबरें छापने की असरदार परंपरा का भी बड़ी निरंतरता के साथ पालन करते नजर आ रहे है। 

दैनिक आचरण ने एक बेहद संवेदनशील नजर आने वाली खबर को अपनी पहनी सुर्खी बनाया है। “सीएमएचओ का आरोप:बीएमसी के डाॅक्टर प्राईवेट क्लिनिकों में कोरोना का ईलाज कर फैला रहे हैं संक्रमण” शीर्षक से प्रकाशित खबर में अखबार ने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी द्वारा बीएमसी प्रबंधन को लिखे पत्र का हवाला देते हुए खुलासा किया गया है कि कोविड-19 के उपचार में बीएमसी के चिकित्सक घोर लापरवाही बरत रहे है। वे कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर मरीजों को, स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दिए बिना, होम-आईसोलेट कर रहे हैं।

                 Also Read :तेली-में-होते-है-प्रतिरोधक-क्षमता-बढाने-के-जबरदस्त -गुण

खबर में सीएमएचओ के हवाले से छापा है कि बीएमसी के चिकित्सक निजी प्रेक्टिस की लालच में शासन के दिशा-निर्देशों व  शासन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इस सिलसिले में बीएमसी के निजी प्रेक्टिस करने वाले चिकित्सकों की अधिकृत सूची भी मांगी गई है।

दैनिक भास्कर ने भी स्वास्थ्य क्षेत्र की अनियमितताओं से जुड़ी खबर को बड़ी अहमियत से छापा है। “शिवाजी अस्पताल पर छापा, डाक्टर मिले न मरीज, बगैर कार्रवाई लौट गई स्वास्थ्य विभाग की टीम” शीर्षक से छापी खबर में बताया है कि स्वास्थ्य विभाग को इस अस्पताल को किसी बीएचएमस चिकित्सक द्वारा चलाए जाने की शिकायत मिली थी। जांच में पता चला कि यह अस्पताल केवल बाहर से आने वाले चिकित्सकों के सहारे चल रहा था।

                         Also Read : New-covid-19-Wave-is-in-the-offing

अखबार में बीएमसी के चिकित्सक द्वारा एक बच्चे की, दुर्लभ बताई जाने वाली, शल्यक्रिया किये जाने की भी खबर प्रमुखता से छापी है। खबर में चिकित्सक के हवाले से बताया कि बच्चे के पेट के पास के अंग दूसरी ओर होने की विसंगति (रेक्टो विसीकल फिसटूला) को शल्यक्रिया से ठीक किया गया।

नवदुनिया खेती-किसानी से जुड़ी खबरें लगाने में बाकी अखबारों से आगे नजर आता है। आज भी दीवाली पर्व के बाद कृषि उपज मंडियों में अनाज की आवक में जबरदस्त तेजी आने की खबर को पहली सुर्खी बना कर छापा है। खबर के मुताबिक मंडी में अल-सुबह से ही अनाज से लदे वाहनों की कतार लगने लगी है।

 Also Read : चुनावों-त्योहारों-की-भागमभाग-से-तेज-हुआ-कोरोना-संक्रमण-का-फैलाव

नवभारत ने शहर की जर्जर होती सड़कों  व उनकी मरम्मत की ओर नगर निगम द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के मुद्दे पर खबर को पहली सुर्खी बनाया है। खबर में लिखा है बाकी शहर की तो छोड़िये स्थानीय विधायक के निवास व कार्यालय के पास से गुजरने वाली सड़कें मानसून के बाद से ही बदहाली का शिकार बनी हुईं हैं।

सागर दिनकर ने भी विश्व शौचालय दिवस से जोड़ कर सरकारी योजनाओं की खामियों को उजागर करने वाली खबर पहली सुर्खी बनाकर छापी है। “धमाके के साथ फटा पीएम आवास योजना का सेप्टिक टैेंक..!,” शीर्षक वाली खबर में बताया है कि पीएम आवास योजना के तहत बने छत्रसाल नगर के सेप्टिक टैंक मे गैस निकासी नहीं बनाए जाने के चलते विस्फोट हो गया। अखबार ने इसे नगर निगम विभाग की घोर लापरवाही बताया है।

            Also Read : Culture-लक्ष्मी देवी की प्रिय अमरबेल में छुपा है अमरता का राज

SHORT & SWEET NEWS : लोक रूचि के समाचार 

दैनिक भास्कर ने ज्योतिष से जुड़ी खबरों के पाठकों के लिए ग्रहों की चाल पर केन्द्रित खबर छापी है जिसमें बताया कि 28 दिसंबर तक शुक्र और बुध के एक ही राशि में रहने से भौतिक सुख-सुविधाएं बढ़ेंगीं पर मौसम अस्थिर रहेगा।

अखबार ने रेलवे विभाग की अपील छापकर जनता को आगाह किया है कि लोग, रेलवे के नवनिर्मित तीसरी पटरी के करीब न जाएं उस पर परीक्षण के तौर पर  इंजन का संचालन शुरू हो गया है। केन्द्रीय विवि के सिलसिले में छापी खबर में बताया कि दिसंबर में तय हो सकता है विवि के नए कुलपति का नाम।

                 Also Read: Best-From-Print-Media--साड़ियाँ-लुभाती-भी-हैं-डराती-भी-हैं

दैनिक सागर दिनकर में छपी खबर के मुताबिक शहर की शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर  माध्यमिक शाला  के नन्हें वैज्ञानिक (12वीं कक्षा के छात्र) ने ड्रोन विकसित किया है जिसकी मदद से रखी जा सकती है शाला परिसर पर नजर।

दैनिक आचरण ने जिला कलेक्टर के हवाले से बताया है कि अब आयुष्मान कार्ड लोक सेवा केेन्द्रों से बनाए जाएंगें।

FOLLOW-UP : फाॅलोअप

कोविड-19 महामारी की मार के चलते जिला उपभोक्ता अदालतों में मार्च से बंद चल रहे कामकाज को लेकर दैनिक आचरण अखबार ने कुछ हफ्ते पहले छापी अपनी खबर की दूसरी कड़ी में बताया कि 23 नवंबर से जिला उपभोक्ता अदालतों में सुनवाई शुरू हो रही है।

 Also Read : कोरोना से बचे तो बाल झड़ने लगे, नजर होने लगी कमजोर


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours