Best From Print Media-Surge-in-Covid-19-Spread-चुनावों-त्योहारों-की-भागमभाग-से-तेज-हुआ-कोरोना-संक्रमण-का-फैलाव

To Read News In English Click Here@English I हिंदी 

Best From Print Media-Surge-in-Covid-19-Spread-चुनावों-त्योहारों-की-भागमभाग-से-तेज-हुआ-कोरोना-संक्रमण-का-फैलाव

#MediaWatch@Khabron-Ki-Khabar

Headlines : अख़बारों की आज की सुर्खियाँ 

उप-चुनाव के पूरे होते ही अखबारों की सुर्खियों में से राजनीतिक खबरों का खुमार फिलहाल कम होता दिख रहा है। तीज-त्यौहारों से जुड़ी खबरों की संख्या भी घटी है। लेकिन विज्ञापनों की संख्या मे तेजी से कमी आने के कारण अखबारों मे खबरों के लिए स्थान बढ़ गया है।

दैनिक भास्कर ने अपनी पहली खबर में सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक डाॅ0 हरि सिंह गौर की जन्मतिथि पर होने वाले पारंपरिक कार्यक्रमों पर कोरोना संक्रमण का विपरीत असर पड़ने की आशंका जताई है। “टूट सकती है डाॅ0 गौर जयंती की 50 साल पुरानी परंपरा,शोभायात्रा स्थगित,कोरोना बताई वजह“ शीर्षक से छापी खबर में विश्वविद्यालय के कुलसचिव के हवाले से बताया गया है कि इस मौके पर सजावट पहले जैसे ही रहेगी पर जुलूस आयोजन व मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

               Also Read : IN Festive season नहीं रुलाएगी प्याज, उधारी में खरीदारी

दैनिक आचरण नवदुनिया ने दीपावली पर्व के एक दिन बाद रिमझिरिया मे आयोजित होने वाले मेले पर केन्द्रित खबर को अपनी पहली खबर बनाकर छापा है।“भक्तों ने गोवर्धन भगवान के किए दर्शन,की सुख समृद्वि की कामना” शीर्षक से दैनिक आचरण ने व “गोवर्धन भगवान के दर्शन के बाद झूम कर नाचे बरेदी” शीर्षक से नवदुनिया ने इस खबर को लगाया। अन्य अखबारों ने भी इस खबर को प्रमुखता से छापा है।

सागर वाॅच (खबर से हटकर) हालांकि दोनों ही अखबारों की खबरों में इस बात का उल्लेख नहीं मिला की इस भीड़ भरे आयोजन के लिए प्रशासन ने कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के पालन की नसीहत के साथ अनुमति दी थी या नहीं और उन दिशा निर्देंशों के पालन के लिए क्या इंतजाम किए थे। 

नवभारत ने “दीपावली पर जगमग हो उठा सागर” शीर्षक दीवाली पर्व शहर मे धूमधाम से मनाए जाने की खबर को ही अपनी पहली सुर्खी बनाया है।इसी पृष्ठ पर दीपावली से जुड़ी एक अन्य खबर मंे ललितपुर की डेटलाईन से निर्वाण महोत्सव मनाए जाने व इस अवसर पर लाडू चढ़ाए जाने के कार्यक्रम का भी ब्यौरा दिया।

            Also Read : Culture-लक्ष्मी देवी की प्रिय अमरबेल में छुपा है अमरता का राज

OFFBEAT NEWS : लीक से हटकर खबर

दैनिक आचरण ने “प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के स्वीकृत प्रकरणों का 70 फीसदी लक्ष्य हासिल” शीर्षक से छापी खबर में बताया कि नगर निगम सागर को इस उपलब्धि के कारण प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल हुआ है।

नवदुनिया ने प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 20 जिलों मे शुरू किए जा रहे हाॅकी फीडर केन्द्रों से जुुड़ी खबर प्रकाशित की है।“हाॅकी फीडर सेंटर के लिए पंजीयन की अंतिम तारीख आज,18 को होगा चयन” शीर्षक से छापी खबर मे बताया है कि इन केन्द्रों मे प्रदेश के 8 से 14 वर्ष उम्र तक के हाॅकी के होनहार बालक-बालिका खिलाड़ियों को मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा।

                        Read Also: Prevention-Best Vaccine Against Covid-19

अखबार ने खेल से ही जुड़ी एक अन्य खबर में बताया है कि सागर संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में एमपीसीए के मैदान मे आयोजित टी-20 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबले मे सागर की टीम द्वारा दमोह की टीम पर  3 विकेट से जीत हासिल की है।

FOLLOW-UP: फाॅलोअप

कोविड-19 संक्रमण के फैलाव में त्यौहारों व उप-चुनावों की भीड़-भाड़ भरे आयोजनों के बाद तेजी आने के मामलों पर लगभग सभी अखबारों ने खबर प्रकाशित कर चिंता  जताई है। दैनिक भास्कर ने अपनी खबर में छापा है कि कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली मौतों मे फिर इजाफा हुआ है। खबर में बताया है कि जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3856 व कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 136 हो गई। वहीं नवदुनिया की खबर में पिछले चैबीस घंटों मेकोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने पर खबर को केन्द्रित करते हुए लिखा है कि पिछले तीन दिनों में 9 संक्रमितों की जान गई है।

            Also Read : कोरोना से बचे तो बाल झड़ने लगे, नजर होने लगी कमजोर


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours