Strict-Action-कामकाज-में-लापरवाही-पर-सोलह-सचिव-निलंबित-तीन-पर-प्राथमिकी-दर्ज

Strict-Action-कामकाज-में-लापरवाही-पर-सोलह-सचिव-निलंबित-तीन-पर-प्राथमिकी-दर्ज

सागर वॉच। 
जिला पंचायत के तहत एक सनसनीखेज करवाई में कार्यो में लापरवाही एवं वित्तीय अनियमितता पाये जाने पर 16 सचिवों को निलंबित किया गया है। इस कारवाई में जहाँ 
सीईओ जनपद पचायतों को 3 सचिवों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं वहीं 7 सचिवों पर वसूली अधिरोपित की गयी है।

यह कारवाई  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर की है। ग्राम पंचायत किल्लाई में राशि निकालने के बाद भी कार्य न कराये जाने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायात  जैसीनगर को संबंधितों के विरूद्ध प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया।


निलंबित सचिव 

अनियमितता पाए जाने पर निलंबित होने वाले सचिवों में राधेष्याम गोस्वामी झेजटखेडा बण्डा, सुरेन्द्र सिंह पाटन बण्डा, हरिषचंद्र चढार बमनोद रहली राजकुमार यादव बीना, वीरेन्द्र लोधी सागोनी, बालहरी विष्वकर्मा जैसीनगर हरदास यादव सीपुरखास मालथौन, चमनलाल अहिरवार खामखेडा देवरी, कालूराम चडार सरखडी जैसीनगर, प्रमोद साहू सेमराहाट राहतगढ, ब्रजेन्द्र सिंह किल्लाई जैसीनगर, प्रियांशु  तिवारी रीछई देवरी शामिल हैं।

इनके विरूद्व की गई एफआईआर

बालहरी विश्वकर्मा जैसीनगर, कालूराम चडार सरखडी जैसीनगर पर एफ आई आर की गई है।


इनसे होगी वसूली

यशपाल जैन थांवरी भिलैया केसली, परमलाल लोधी गौरझामर देवरी, देवी सींग हनोता सहावन बण्डा, अनिरूद्व तिवारी बरोदिया कंजिया, सही शिवकुमार तिवारी, तुलसीराम पटेल हरदोट एवं पलकाटोर से वसूली की जाएगी ।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours