News-In-Short-तीसरी-लहर-से-निपटने-बीएमसी-तैयार

News-In-Short-तीसरी-लहर-से-निपटने-बीएमसी-तैयार

News In Short-
31जुलाई 2021 सागर वॉच  

कोरोना कर्फ्यू 10 अगस्त तक 

मप्र में कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंध 10 अगस्त तक प्रभावशील रहेंगे। गृह विभाग द्वारा पूर्व में समय-समय पर जारी 31 जुलाई तक प्रभावी रहने वाले आदेश अब 10 अगस्त तक प्रभावी रहेंगे अपर मुख्य सचिव, गृह डॉ. राजेश राजौरा ने उक्त संबंध में सभी जिला कलेक्टर्स को अपने-अपने जिलों में दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये हैं।

Also Read: समीक्षाओं में प्रगति की मीनारें तन रहीं हैं हकीकत में बदहाल है शहर

शिक्षकों का आन्दोलन 02 अगस्त से 

सागर।  प्रांतीय शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ के उच्च शिक्षा विभाग की लंबित मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगा। इस सिलसिले में शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय, सागर में संघ की संभागीय एवं जिला इकाई की बैठक में वेतनमान का बकाया, मंहगाई भत्ता एवं गृह-भाड़ा भत्ता का शासन द्वारा भुगतान न किये जाने का विरोध करने का निर्णय लिया गया। संघ ने बताया की आन्दोलन के प्रथम चरण में  02 से 14अगस्त तक शिक्षक विरोध स्वरूप काला मास्क एवं काली पट्टी लगायेंगे व मुख्यमंत्री  एवं जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन प्रेषित करेंगे। 

Also Read: अंधों-गूंगों की सरकार ने तालाब के बीच से बिछा दी सीवर लाइन-कांग्रेस

स्पार्क पाठशाला में सीखिए व्यापार के गुर 

शहर के युवाओ को  उद्यमिता के प्रति जागरूक करने के लिए शनिवार को 15 दिवसीय ऑनलाइन "स्पार्क-पाठशाला" शुरू हुई  जिसमें लगभग 7 हजार लोग शामिल हुए। इस मौके पर स्पार्क पाठशाला के  मुख्य अतिथि  इश्विंदर सिंह "इंडिया लीड-स्किल सोशल इनोवेशन हेड सिस्को" ने अपने सम्बोधन में युवाओ को उनके व्यवसाय या उद्यम को बढ़ने के लिए तकनीक के महत्व को समझाया। यह भी सिखाया गया की कैसे ऑनलाइन व्यापार के जरिये कम खर्चे में बेहतर ग्राहक सेवाएँ दी जा सकतीं हैं   


तीसरी लहर से निपटने बीएमसी तैयार 

संभागायुक्त मुकेश शुक्ला ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की समीक्षा बैठक में बताया कि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त 150 बिस्तरों पर ऑक्सीजन पाइप लाइन के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही "सारी वार्ड" को मजबूत कर समस्त संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे एवं एसएनसीयू एवं आईसीयू वार्ड में अलग से जनरेटर की व्यवस्था भी होगी। 
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours