Society-During-Corona-Period-समाज-की-एकजुटता-के-बिना-संभव-नहीं-था-कोरोना-का-सामना

Society-During-Corona-Period-समाज-की-एकजुटता-के-बिना-संभव-नहीं-था-कोरोना-का-सामना

सागर वॉच कोरोना महामारी का काल एक परीक्षा का वक्त था। जिसमें भारतीय  समय ने साबित कर दिया की आपदा के दौर में सब मिलजुलकर  मुसीबत का सामना करते हैं। कोरोना महामारी कोई छोटी आपदा नहीं थी यह वैश्विक महामारी थे जिससे केवल सरकारी सहायता के नहीं निपटा जा सकता था। यदि भारतीय समाज एक जुट नहीं होता तो हालात बहुत भयावह हो सकते थे । ये विचार समाजवादी चिन्तक रघु ठाकुर ने शहर के परकोटा क्षेत्र में ठाकुर विश्वनाथ सिंह के जन्मदिवस के मौके पर कोरोना काल में समाज की भूमिका विषय पर आयोजित व्याख्यान माला में व्यक्त  किये।

इसी सिलसिले में सागर के पूर्व महापौर अभय दरे  ने मौजूं विषय पर व्याख्यान माला आयोजित करने के लिए तुलसी स्मृति न्यास को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की समाज में किये गए अच्छे कामों को सदा याद किया जाता है ।

सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर  सुरेश आचार्य ने भी कोरोना काल में सरकारी सहायता  व् अस्पतालों की बदहाली का जिक्र करते हुए कहा कि  इस दौर में समाज में नेकी का कार्य करने वाले सभी लोग आदर के पात्र  हैं ।

Also Read: News In Short-तीसरी लहर से निपटने बीएमसी तैयार

कार्यक्रम के समापन पर समाजसेवी महेश श्रीवास्तव ने आयोजकों का शुक्रिया किया और लोगों से आग्रह किया कि वे समाज को नयी दिशा दिखाते रहें  । डॉक्टर इंद्राज सिंह ठाकुर ,पूर्व मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी , समाजसेवी डॉ डीके गोस्वामी  मनीष जैन एवं अनिल जैन नैनधरा राजेंद्र सिंह ठाकुर श्री मति जैन को तुलसी स्मृति न्यास की ओर से सम्मानित किया गया । अंत में कोरोना महामारी मे मृत्यु के शिकार हुए लोगों को दो मिनिट का मौन रख कर श्रृद्धाञ्जलि अर्पित की गई।  डॉ विनोद तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 

Also Read: समीक्षाओं में प्रगति की मीनारें तन रहीं हैं हकीकत में बदहाल है शहर

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पं सुखदेव तिवारी, अरुण प्रताप सिंह ,श्री मति गायत्री ठाकुर , सक्षम कृष्ण वीर सिंह मोतीलाल पटेल, एस पी सिंह, पप्पू गुप्ता रफीक गनी ,सुधीर ठाकुर, मुकुल पुरोहित सिंटू कटारे ,राजेंद्र सिलाकारी, प'कज सिंघई , सुनील चौकसे ,कपिल पचौरी राजू ठाकुर, महेश पांडे ,नारायण सिंह प्रो विनोद दीक्षित, केवल जैन ,अभय सिंघई प्रशांत ठाकुर आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours