Furniture-Cluster-उद्योग-मंत्री-का-आश्वासन-जल्द-बनेगा-फर्नीचर-क्लस्टर

Furniture-Cluster-उद्योग-मंत्री-का-आश्वासन-जल्द-बनेगा-फर्नीचर-क्लस्टर

 
सागर वॉच यातायात के दबाव को कम करने के लिये शहर की आरा मशीनों को विस्थापित कर   एक टिंबर क्लस्टर बनाया जायेगा। यह आश्वासन अल्प प्रवास पर सागर आये प्रदेश के उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने टिम्बर व्यापारी संघ द्वारा आरा मशीनों को एक निश्चित एवं सुरक्षित जगह पर स्थानांतरित करने की मांग किये जाने पर दिया 

टिम्बर मर्चेन्ट एशोसिऐशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने विधायक शैलेंद्र जैन के नेतृत्व में रविवार को उद्योग मंत्री से मुलाकात की एवं उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

Also Read: Strict Action-बेतरतीब काम करने पर टाटा कंपनी को प्रशासन कर सकता है टाटा

इस सिलसिले में मंत्री सकलेचा द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु सागर जिला कलेक्टर दीपक सिंह एवं सागर जिला उद्योग महाप्रबंधक मंदाकनी पाण्डेय को सागर औद्योगिक क्षेत्र सिद्गुवा में सर्वसुविधायुक्त फर्नीचर क्लस्टर तैयार करने हेतु निर्देशित किया। जिससे  व्यापारी सुलभतापूर्वक अपने व्यापार को संचालित कर सके साथ ही  ।

मंत्री सकलेचा ने इसी क्षेत्र में फर्नीचर ट्रेड में रुचि रखने वाले लोगो के लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने हेतु निर्देशित किया ताकि अन्य लोग भी इस क्षेत्र व्यापार हेतु आगे आये। मंत्री से मुलाकात करने वालों में टिम्बर एसोसिएशन के अध्यक्ष  दिनेश भाई पटेल, सचिव  विजय भूषण ,सह सचिव श्री सुनील ,जनरल सेक्रेटरी विजय पटेल,  लक्ष्मी भाई पटेल,  देवेंद्र सिंह चावला, ईश्वर भाई पटेल , शरीफ उद्दीन,महेंश राय ,इंद्रप्रीत सिंह होरा,विजय भाई पटेल ,महेश राय,  राम अवतार पांडे ,श्री गब्बर अजवानी,  शैलेश केशरवानी, भीमसरिया,मोहन भाई पटेल,नरेंद्र पाल सिंह अजमानी, मनजीत भाटिया, आदि उपस्थित थे।


सागर सराफा अध्यक्ष एवं मप्र एसएएसएस के प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रम सोनी ने भी प्रदेश सरकार में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश  सकलेचा से मुलाकात कर हॉलमार्क व एचयूआईडी से होने वाली व्यवहारिक परेशानियों की जानकारी देकर सरकार के ध्यान में यह मामला लाने की बात की है। 
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours