Vaccination-Programme-In-Sagar-Covaxin-की-दूसरी-खुराक-का-समय -चार-से-छः-हफ्ते-के-बीच

 Vaccination-Programme-In-Sagar-Covaxin-की-दूसरी-खुराक-का-समय -चार-से-छः-हफ्ते-के-बीच


सागर वॉच @  23-24- मई 2021

जिला टीकाकरण अधिकारी सागर द्वारा बताया गया कि 23-24 मई दिन शनिवार को कोविड 19 वैक्सीनेशन, सागर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 18 वर्ष से उपर एवं 45 वर्ष से उपर के पात्र हितग्राहियों का वैक्सीनेशन निम्नानुसार स्थानों पर किया जावेगा।
          

कोविशील्ड वैक्सीन के द्वितीय डोज में 12 से 16 सप्ताह में लगाया जा रहा हैं एवं कोवैक्सीन वैक्सीन के द्वितीय डोज में 4 से 6 सप्ताह में लगाया जा रहा हैं  सभी हितग्राही इस बात का ध्यान रखे । 


जब आपका समय हो जाये तभी टीकाकरण सेटर पर द्वितीय डोज लगवाने जाये और असुविधा से बचें । जिनको द्वितीय डोज लगना हैं उन्हें फोन द्वारा सूचना दी जा रही हैं मास्क पहने, दूरी बनाकर रहे,और हाथ समय-समय पर जरूर धोते रहें शासन की गाइडलाइन का पालन करें ।

शहरी क्षेत्र सागर

1.महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल क्रमांक -1 (एम.एल.बी.स्कूल) बस स्टेंड के पास।

2.पी.टी.सी. ग्राडंड (ड्राइव रन) कचहरी रोड।

3.पुलिस लाईन एस.पी. ऑफिस के पीछे।

4.न्यू कैंट स्कूल सदर।

5.हुलासीराम मुखारया हाई स्कूल सदर बाजार।

6.कला एवं वाणिज्य महाविघालय तहसीली।


7.हाईस्कूल रजाखेड़ी मकरोनिया।

8.पंडित रविषंकर शुक्ल कन्या उच्च.माध्य.विघा. मोतीनगर।

9.दीनदयाल नगर मेेदान मकरोनिया (ड्राईव रन)  

ग्रामीण क्षेत्र सागर

1.कन्या हाईस्कूल बण्डा।

2.कन्या हाईस्कूल गढ़ाकोटा।

3.नगर भवन शाहगढ़।

4.मंगल भवन जैसीनगर।

5.जे.वाय.एस.एस. हॉस्पिटल खुरई।

6.हाईस्कूल राहतगढ़।


7.पंचायत भवन केसली।

8.कन्या हाईस्कूल क्षीर देवरी।

9.कन्या हाई स्कूल रहली ।

10.उत्कृष्ट हाई स्कूल मालथौन ।

11.उ.मा.कृषि विद्यालय सुरखी

12.उत्कृष्ट विद्यालय बीना ।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours