Old-But-Bold-उम्र-सौ-के-पार-फिर-भी-कोरोना-को-दी-पटखनी

Old-But-Bold-उम्र-सौ-के-पार-फिर-भी-कोरोना-को-दी-पटखनी

सागर वॉच @
कोरोना महामारी की मार से कराह रहे देश में कुछ ऐसे मामले भी सामने आते है जो न केवल कोरोना से पीड़ित लोगों को बल्कि सभी को  को सुकून देते हैं  और बीमारी का डट कर मुकाबला करने के लिए हौसलाफजाई भी करते हैं। ऐसा ही एक मामला बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय के निजी अस्पताल से सामने आया है। जिसमें एक सौ चार उम्र की महिला  महज दस दिनों में कोरोना से जंग जीत कर स्वस्थ्य हो गयीं  हैं।

मध्य प्रदेश के सागर के भाग्योदय चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल में बीना निवासी सुंदर बाई जैन (104) महज 10 दिनों में कोरोना से जंग जीत कर स्वस्थ्य हो गई है. आधार कार्ड के अनुसार उसका जन्मदिन 19 मई 1917 है.


इस महिला का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. सौरभ जैन ने कहा कि 10 मई को कोरोना पीड़िता सुंदर बाई जैन को हमारे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और लगभग 10 दिन के इलाज के बाद वह पूर्ण स्वस्थ हो गईं.उन्होंने कहा कि सुंदर बाई ने इलाज में सभी को सहयोग दिया. गुरुवार दोपहर उनकी अस्पताल से छुट्टी कर दी गई और उनके परिजन उन्हें बीना ले गए हैं. जैन ने बताया कि इस महिला को जब भर्ती कराया गया था, उस समय वह काफी कमजोर लग रहीं थीं, लेकिन उपचार शुरू होने के बाद जल्दी ही उनकी सेहत में सुधार आने लगा, इसकी एक बड़ी वजह मरीज का मानसिक रूप से काफी मजबूत एवं शारीरिक रूप से सक्रिय होना रहा.


सुंदर बाई को उम्र से जुडी समस्याएं के रहते हुए भी जल्दी ठीक होना भी एक काफी सकारात्मक पहलू है. महिला की सक्रियता भर्ती किए जाने के पांच दिन बाद से ही काफी बढ़ गई थी. वह खूब बातचीत भी करने लगीं. पिछले तीन दिनों से वह घर जाने के लिए बेसब्र भी हो रहीं थीं.
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours