Real-Life-Hero-दिवंगतों की-अस्थियों-को-था-विसर्जन-का-इंतजार-यह-इंसानी-धर्म-भी-निगम-कर्मियों-ने-ही-निभाया

 Real-Life-Hero-दिवंगतों की-अस्थियों-को-था-विसर्जन-का-इंतजार-यह-इंसानी-धर्म-भी-निगम-कर्मियों-ने-ही-निभाया

सागर वॉच @
  कोविड मरीजो के अन्तिम सँस्कार के बाद उनकी अस्थियां रखी हुई है। अस्थियों के विसर्जन का संस्कार बाकी है लेकिन उनके परिजन किसी वजह से अब तक इन्हें लेने नहीं आए। जब मुक्ति धाम की दीवार पर लटकी अस्थियों की पोटली की संख्या बढ़ने लगी तो नगर निगम प्रशासन इनके विसर्जन की जिम्मेदारी भी अपने कंधों पर ले ली। 

Also Read: कलेक्टर ने बिलिंग को लेकर निजी अस्पतालों पर नकेल कसी

अब नगर निगम ने अस्थियों की पोटलियों का माँ नर्मदा नदी में नरसिंहपुर जिले के बरमान में इनका विसर्जन कराने का सिलसिला शुरू कर दिया है।  मंगलवार को निगम कर्मचारीयो ने मुक्तिधाम से बीस दिवंगतों की अस्थियां एकत्रित की और  मानव धर्म निभाते हुए  इसके विसर्जन की व्यवस्था हिन्दू रीति रिवाज से कराना तय किया। 

बॉक्स में लाल कपड़ा के ऊपर इन अस्थियो को रखा। बाकायदा इन पर फूल डाले और एक वाहन से नरसिंहपुर जिले के बरमान ले गए। यहां नर्मदा नदी में एक नाव में सवार होकर इनको नदी में विसर्जित किया गया।

Also Read: Divisional Commissioner-राजघाट में पर्याप्त पानी तंगी नहीं होगी गर्मी में

नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार के मुताबिक  पिछले दिनों मुक्तिधाम के निरीक्षण में दिखा की यहाँ पर अस्थियां रखी हुई है  परिजन किन्ही कानोवश नही आ पाए। करीब 20- 25 दिन इंतजार किया। ऐसे में धार्मिक परम्पराओं के मुताबिक इनका विसर्जन हो । इसके लिए तय किया कि जैसे ही इकठ्ठा होगी । इनको नर्मदा नदी में विसर्जित कराएंगे।

मंगलवार सुबह काकागंज मुक्तिधाम घाट से निगम कर्मचारियों की टीम जिसमें प्रमुख रूप से प्रभारी अधिकारी  प्रहलाद रैकवार,  कुलदीप वाल्मिक,  आशुतोष सोलंकी, रंजीत साहू,   अजय रैकवार, राकेश खटीक एवं उनकी टीम के 10 कर्मचारी सुबह वाहन से बरमान घाट रवाना हुये और वहाॅ अस्थियों  का विसर्जन करके माॅ नर्मदा जी से इनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। इस कार्य से यह सिद्व होता है कि सरकारी विभाग का कार्य सिर्फ शासकीय काम करना नहीं है बल्कि सामाजिक सरोकारों के कार्यो से भी उसका उतना ही संबंध है जितना कि सरकारी कार्य से और यह कार्य उसी दिशा में मानव सेवा की दिशा में मिसाल है।

Also Read: महामारी के दौर में उंचे दामों में मेडिकल उपकरण बेचने वाले पुलिस के हाथ चढे़


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours