Corona-Review-Meet-कोरोना-है-बहुरूपिया-वायरस-मुख्यमंत्री

Corona-Review-Meet-कोरोना-है-बहुरूपिया-वायरस-मुख्यमंत्री

सागर वॉच @
  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  ने कोरोना को बहरूपिया बताया और कहा कि यह बहरूपिया वायरस है किसी भी रूप में असर कर जाता है। पता ही नही चलता। इसीलिए सख्ती जरूरी है अन्यथा तीसरी लहर घातक साबित होगी। यूपी और अन्य राज्यो की सीमाएं अभी सील रहेंगी। 31 मई के बाद प्रदेश को धीरे-धीरे खोलेंगें लेकिन सख्ती जारी रहेगी। 

कोरोना को लेकर सागर संभाग आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में उन्होंन अनलाॅक के पहले चरण में शादी-विवाह मेले-ठेले सभी शुरू होने का नतीजा दूसरी लहर में झेलना पड़ा। तीसरी लहर के मद्देनजर इनको ध्यान में रखकर खोलेंगे।  

Also Read: मुख्यमंत्री के खिलाफ मामला दर्ज कराने कांग्रेस पहुंची पुलिस थाने

उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर बन्द नही होंगे पूरे एक साल इनको चलाया जाएगा। चाहे सरकारी हो या निजी केयर सेंटर।  इसके अलावा तीसरी लहर से निपटने टेस्टिंग जारी रहेगी। संक्रमित मिलने पर माईक्रो कन्टेनमेंट बनाएंगे। 

उन्होंने कहा कि पोस्ट कोविड केयर ब्बेहद जरूरी है । हमे स्वस्थ्य हो चुके मरीजो की निगरानी करना होगी। ताकि उनको कोई बीमारी या साईड इफेक्ट तो नही हो रहे है। 

Also Read: Kill Corona Campaign- सागर जिले की सत्तर फीसदी पंचायतें हुईं कोरोना मुक्त

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours