Congress-Afoot-Protes-मुख्यमंत्री-के-खिलाफ-मामला-दर्ज-कराने-कांग्रेस-पहुंची-पुलिस-थाने

 Congress-Afoot-Protes-मुख्यमंत्री-के-खिलाफ-मामला-दर्ज-कराने-कांग्रेस-पहुंची-पुलिस-थाने

सागर वॉच @
  म.प्र. के  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा  कोविड-19 से हुई मौतों के आंकड़े आमजन से छुपाने एवं प्रदेश वासियों को भ्रमित करने के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कराने कांग्रेसजनों ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगुवाई में थाना कैंट पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह को शिकायती पत्र सौंपा। 

Also Read: Kill Corona Campaign- सागर जिले की सत्तर फीसदी पंचायतें हुईं कोरोना मुक्त

इस मामले में पूर्व मंत्री चौधरी ने कहा कि वर्ष 2021 की शुरूआत से ही कोरोना की दूसरी लहर ने मप्र में अपने पांव पसारना शुरू ही किए थे और कोरोना मरीजों की मृत्यु होने लगी थी। लेकिन मुख्यमंत्री कोरोना की दूसरी लहर के भयावह रूप धारण करने तक उसकी उपेक्षापूर्ण व्यवहार करते रहे हैं। उनके ईशारे पर कोरोना पीड़ितों की संख्या यहां तक कि शमशानघाट एवं कब्रिस्तानो में हुए दाह संस्कारों की संख्या को भी छुपाया गया। 

 प्रदेश में कोरोना से इलाज की समुचित व्यवस्था भी नहीं कराई गई जिससे मरीज परेशान हुए और असमय काल के गाल में समा गए इसके लिए सीधे - सीधे मुख्यमंत्री जिम्मेवार हैं। शिवराज सिंह  ने इस कोरोना काल को गंभीरता से नहीं लिया इसी कारण कोरोना के मरीजों को अस्पतालों में ऑक्सीजन, इंजेक्शन नहीं मिल पाया और बदहाल व्यवस्था के कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ता गया और सरकार मौतों के आंकड़ों को छुपाती  रही जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए मुख्यमंत्री दोषी है जिन पर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज होना चाहिए।

Also Read: दिवंगतों की अस्थियों को था विसर्जन का इंतजार निगम कर्मियों ने निभाया इंसानी धर्म

 इस दौरान श्री चौधरी के साथ सचिव राकेश राय, अशरफ खान, शरद राजा सेन,सिंटू कटारे,राहुल चौबे ,अनिल कुर्मी, राशिद खान ,निखिल चौकसे  ,सुरेन्द्र करोसिया, अतुल नेमा,संदीप चौधरी  मुकेश खटीक,अभिषेक पाठक,मिथुन घारू आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours