Kill-Corona-Campaign- सागर-जिले-की-सत्तर-फीसदी-पंचायतें-हुईं-कोरोना-मुक्त

Kill-Corona-Campaign- सागर-जिले-की-सत्तर-फीसदी-पंचायतें-हुईं-कोरोना-मुक्त

सागर वॉच @ कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही अभी पूरे देश में कम नहीं हुई है लेकिन बुंदेलखंड के खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में यह पूरी तरह से काबू में आता दिख रहा है। जिला प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक सागर जिले की 71 फीसदी से ज्यादा पंचायतें कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो गईं है। 43 फीसदी पंचायतें तो ऐसीं हैं जहां कोरोना संक्रमण पहुंच ही नहीं पाया। इसके अलावा करीब 29 फीसदी पंचायतों में पिछले  दो सप्ताह से एक भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ। इसके चलते जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना से संक्रमित होने की दर ( Positivity Rate) घटकर केवल ३ फीसदी रह गयी है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले के मुताबिक निरंतर निरीक्षण करने एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से जिले की 734 ग्राम पंचायतों में से 526 ग्राम पंचायतें कोरोना मुक्त हो गईं है। उन्होंनेे बताया कि जिले की 734 ग्राम पंचायतों में विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई।

जिसके तहत समस्त सरपंचों ,पंचायत सचिव,सहायक सचिव को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए और समस्त ग्राम पंचायतों में बाहर से आने वाले प्रवासी व्यक्तियों, श्रमिकों के लिए संगरोध केन्द्र (क्वॉरेंटाइन सेंटर) बनाए गए जिसमें संदिग्धों को 7 दिनों तक इनमें रखने के बाद ही उनको ग्रामों में प्रवेश दिया गया । 

Also Read: Old But Bold-उम्र सौ के पार फिर भी कोरोना को दी पटखनी

डॉ गढ़पाले ने बताया कि जिले की 315 ग्राम पंचायत में ऐसी हैं जहां एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं हो पाया और 211 ग्राम पंचायत हैं ऐसी हैं जिनमें विगत 15 दिवस  में कोई भी  संक्रमित नहीं हुआ।

डॉ  गढ़पाले ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए 3 जोन बनाए गए। जिसमें ग्रीन जोन में जिले की 526 ग्राम पंचायतों आ गई हैं। इसी प्रकार 187 ग्राम पंचायतें ऐसी है जिसमें 5 से कम कोरोना संक्रमित व्यक्ति चिन्हित किए गए हैं उनको ऑरेंज जोन में रखा गया है ।डॉ  गढ़पाले ने बताया कि 21 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जिनमें 5 से अधिक कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं उनको रेड जोन में रखा गया है। इस प्रकार से 208 पंचायतें जिसमें ऑरेंज जोन और रेड जोन शामिल हैं कोरोना संक्रमण मुक्त के लिए शेष रह गई हैं ।

Also Read: Viral Video: Expose the working of the police

डॉ गढ़पाले ने बताया कि विगत 15 दिवस में ग्रामीण क्षेत्र में पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में कमी आई है, प्रतिदिन सैम्पलिंग के अनुपात में ग्रामीण क्षेत्र में पॉजिटिविटी की दर भी घटकर 3.0 प्रतिशत पर आ चुकी है । किल कोरोना सर्वे प्रत्येक ग्राम में घर घर सर्वे कराया जाकर संभावित संक्रमित चिन्हितकर दवाइयों को वितरण किया गया है जिससे इनका स्वास्थ्य वेहतर बना रहे, इनमें से आधे से अधिक के स्वास्थ्य में सुधार भी हुआ है । पर्यवेक्षण दल द्वारा 13000 से अधिक मेडिसिन किट वितरित की गई है ।

Also Read: Ministers Byte-हर वर्ग के साथ खड़ी प्रदेश सरकारः गोविंद सिंह राजपूत

पंचायत औषधि वितरण केन्द्र  के माध्यम से-सभी ग्राम पंचायत भवनों पंचायत औषधि वितरण केन्द्र स्थापित किये गये है इनमें बच्चों के लिए अलग से दवाएं भी रखाई गई है । ये केन्द्र नियमित रूप से सुबह 10ः30 से शाम 5ः30 बजे तक खुल रहे है, जिनमें संभावित संक्रमित के अतिरिक्त घर के अन्य सदस्य भी स्वास्थ्य अमले से परामर्श अनुसार सामान्य बीमारियों हेतु औषधि प्राप्त कर रहे है । बताया गया है कि जनता कर्फ्यू एवं रोको टोका अभियान - ग्राम पंचायतों द्वारा संकल्प पारित करते हुए जनता कर्फ्यू का उल्लंघन और मास्क न पहनने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है ।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours