Without-Parking-Space-No-Project-will-get-NOC-कोरोना-के-चलते-जन्म-के-समय-से-पहले-मनाया-जन्मोत्सव

Without-Parking-Space-No-Project-will-get-NOC-कोरोना-के-चलते-जन्म-के-समय-से-पहले-मनाया-जन्मोत्सव

#MediaWatch@Best From Print Media

Headlines : अख़बारों की आज की सुर्खियाँ 

आज अखबार की सुर्खियों में शहर के विकास के लिए चल रहीं व नई शुरू होने वाली योजनाओं  से जुड़ीं खबरें छायीं रहीं। साथ ही क्रिसमस पर्व पर शहर भर में हुए कार्यक्रमों के बारे में भी अखबारों ने विस्तार से खबरें छापीं।

प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर के विकास के लिए आकार ले रहीं विकास कार्य योजनाओं के भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम की खबर को सभी अखबारों ने प्रमुखता से छापा है।

Also Read : New Year Will Come With Covid-19 Vaccine

दैनिक आचरण नवदुनिया ने मंत्री के बयान “विकास में बजट बाधा नहीं बनेगा” को शीर्षक से  इस खबर को अपनी पहली सुर्खी बना कर छापा है। खबर में बताया हैं  विद्यार्थियों  को   बेहतर शिक्षा देने के लिए स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर के चयनित नौ स्कूलों में डिजीटल- स्मार्ट कक्षाएं, सूचना प्राद्यौगिकी प्रयोगशालाएं, विज्ञान प्रयोग शालाएं व पुस्तकालय शुरू किए जा रहे हैं।

जबकि नवभारत ने इसी खबर को शहर के यातायात समस्या से उठाया है। अखबार ने लिखा है “जाम से मुक्ति मिलेगी एलीवेटेड काॅरीडोर से”। अखबार ने खबर में स्मार्ट सिटी प्रबंधन व नगर निगम द्वारा अपने कार्यक्रमों में मीडिया से दूरी बनाए रखने व जल-निकासी योजना में शामिल किए जाने वाले नालों की लंबाई  निगमायुक्त, नगर निगम व स्थानीय विधायक द्वारा  अलग-अलग बताए जाने के विषय को भी उठाया ।

दैनिक भास्कर ने इस खबर को शहर की पार्किंग की समस्या से जोड़कर उठाया है। अखबार ने लिखा है “किसी भी प्रोजेक्ट को बिना पार्किंग के अनुमति शुरूआत टाउनहाॅल की बेसमेंट से करें-सिंह”।

सभी अखबारों ने अपनी खबर में शहर में जल भराव की समस्या को दूर करने के लिए तैयार किए जा रहे स्टोर्म वाटर ड्रेनेज नेटवर्क सिस्टम को भी प्रमुखता से स्थान दिया है। मुंबई की एक निजी कंपनी द्वारा करीब  50 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना के तहत शहर के बड़े व मझौले नालों को जोड़ा जाएगा।

Also Read : नींद से जागा नगर निगम, खदेड़ा अतिक्रमणकारियों को

सागर वाॅच(खबर से हटकर) 

स्टोर्म वाटर ड्रेनेज नेटवर्क सिस्टम - यहां स्टोर्म वाटर से तात्पर्य बारिश के उस पानी से है जो जहां बरसता है वहां जमीन में न जाकर बहकर दूसरे क्षेत्रों  में जाता है।  शहरों में बढ़ते सीमेंटीकरण के चलते बारिश का पानी घरों की छतों व सीमेंट की सड़कों पर गिरकर जमीन में न जाकर बहकर दूर चला जाता है। इसी पानी की बेहतर निकासी के लिए इस योजना को तैयार किया गया है।

OFF-TRACK NEWS: लीक से हटकर खबर 

दैनिक आचरण ने कोविड-19 महामारी के असर के चलते शहर में प्रभु ईसामसीह का जन्मदिन चर्चों में आधी रात के बजाए रात को आठ बजे मनाए जाने की खबर को प्रमुखता से छापा है। 

दैनिक भास्कर ने भी शीर्षक “मैेरी क्रिसमस” से क्रिसमस पर्व के मौके पर शहर में स्थित गिरजाघरों प्राचीनता पर खबर छापी है। खबर के मुताबिक छावनी क्षेत्र में स्थित सेंट पीटर्स चर्च की स्थापना करीब 12 हजार की लागत से सन 1840 में हुई थी। कान्वेंट स्कूल के बाजू में स्थित सेंट टेरेसा कैथोड्रिल की स्थापना 157 साल पहले हुई। इसी चर्च ने अपनी स्थापना के 43 साल बाद कान्वेंट स्कूल शुरू कराया।

Also Read: जननेतृत्व से लबालब हुए तालाब, विभागीय नाकारापन से छलनी हुई धरती

ईवनिंग मिरर ने मालथौन के तहसीलदार के वायरल हुए उस वीडियो पर खबर को प्रमुखता से छापा है जिसमें तहसीलदार को एक मजदूर की पिटाई करते हुए दिखाया है। अखबार ने खुरई तहसील में  रोजगार सहायकों व सचिवों की बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं लापरवाही बर्दाश्त नहीं किए जाने की हिदायत देने की खबर को भी प्रमुखता से छापा है।

FOLLOW-UP : फाॅलोअप

दैनिक आचरण ने छावनी मंडल की साधारण सभा की बैठक पर लगाई खबर में बताया कि जल्दी मंडल क्षेत्र में घरों व बंगलों से व्यवसायिक गतिविधियां चलाने वालों से भी कर वसूला जाएगा।

Also Read: सूझ-बूझ से बन रही है खेती-लाभ-का-धंधा

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

2 comments so far,Add yours