Youth-Congress-Protest--पेट्रोल-डीजल-की-बढती-कीमतों-को-लेकर-युवक-कांग्रेस नाराज


Youth-Congress-Protest--पेट्रोल-डीजल-की-बढती-कीमतों-को-लेकर-युवक-कांग्रेस नाराज



सागर वॉच।
देश के अंदर लगातार बढ़ती पेट्रोल, डीज़ल की कीमतों के विरोध में युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में डिंपल पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान युवक कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध स्थल पर पहुंचे
 नारेबाजी की। साथ ही केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जा लगाए जा रहे भारी भरकम टैक्स की राशि को डमी चैक मे भरकर पेट्रोल पंप पर जाकर ग्राहकों को दिए। 

Also Read: समीक्षाओं में प्रगति की मीनारें तन रहीं हैं हकीकत में बदहाल है शहर

इस मौके पर युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे ने कहा कि देश के अंदर प्रतिदिन पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि की जा रही है जिसमें केंद्र सरकार का और राज्य सरकार का भारी भरकम टैक्स लगभग ₹65 शामिल है मोदी जी जब 2014 में प्रचार कर रहे थे। तो जनता को अच्छे दिनों का सब्जबाग दिखाकर काफी सारे चुनावी वादे किए थे। वर्तमान समय में बढ़ती हुई महंगाई से आम जनजीवन वैसे ही त्रस्त है और दिन प्रतिदिन पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि कर सरकार द्वारा जनता के जले पर नमक छिड़कने के समान है । 

Also Read: एलिवेटेड कारीडोर के निर्माण के लिए मुरम की आपूर्ति सवालों के घेरे में

इस दौरान इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहने वालों में शरद पुरोहित, महेश जाटव, सिंटू कटारे, शिवराज लड़ियां, जितेन्द्र चौधरी, राहुल गर्ग, विकास तिवारी, सुभाष यादव, सूर्या शुक्ला, रोहित मांडले, बंटी कोरी, पवन जाटव, ज़ैद खान, चक्रेश रोहित, तरुण कोरी, आनंद अहिरवार, शहजाद निहारिया, अजय अहिरवार, रोहित चौधरी, स्वेतांक जैन, अभिषेक तिवारी, अंकित जैन, धीरज चंदेलिया,   गौरव घोषी, महेंद्र तिवारी, लखन पटेल, कैलाश साहू, अनिमेष चौबे, दीपक कुर्मी, श्रीकांत विश्वकर्मा, पवन गर्ग, अरविंद साहू, सचिन यादव, छोटू बाल्मिकी, नीलेश एवं अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours