Intra-City-Bus-Service- सागर-शहर-में-जल्द-ही-शुरू-होगा-सिटी-बसों-का-संचालन

Intra-City-Bus-Service- सागर-शहर-में-जल्द-ही-शुरू-होगा-सिटी-बसों-का-संचालन

सागर वॉच
 अमृत योजना के अंतर्गत सागर शहर और आसपास के क्षेत्रों में जल्द ही 30 सिटी बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। इस संबंध में सोमवार को सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की आवश्यक बैठक नगर निगम आयुक्त सह प्रबंध संचालक सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज  की अध्यक्षता में आयोजित की गई। 

बैठक में सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के सीईओ केपी श्रीवास्तव ने पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बस संचालन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है साथ ही  परिवहन संचालकों  के साथ एक और बैठक आयोजित की जाए और उनके सुझाव लिए जाए।


उल्लेखनीय है कि अमृत योजना अंतर्गत सागर शहर में लोक परिवहन संचालन हेतु 30 सिटी बसों की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गई है। शहर में शहरी-परिवहन बस संचालन हेतु प्रस्तावित चार मार्गों को दो संकुल  में विभक्त किया गया है। 

प्रथम संकुल 

 बहेरिया से नया आर. टी. ओ. आफिस और बम्होरी से नई गल्ला मंडी तक के मार्ग  शामिल हैं। 


द्वितीय संकुल 

 बम्होरी से रतौना तथा कनेरादेव से नई गल्ला मंडी तक के मार्ग शामिल हैं।

 इन स्थानों के बीच में जगह-जगह स्टापेज रहेंगे। प्रस्तावित मार्गों पर बस संचालन हेतु किराया सूची का निर्धारण क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा किया जायेगा।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours