सागर वॉच/ जिले के नरयावली विधायक द्वारा सिविल लाइन चौराहे से मकरोनिया चौराहे तक सिटी लिंक रोड पर स्मार्ट सिटी के माध्यम से सुंदरीकरण कराने का प्रस्ताव रखा गया जिस पर कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए कि सुंदरीकरण हेतु डीपीआर तैयार करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र की समस्त निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएंगे और लगातार इसकी मानिटरिंग की जाएगी।
सागर वॉच/ जिले के नरयावली विधायक द्वारा सिविल लाइन चौराहे से मकरोनिया चौराहे तक सिटी लिंक रोड पर स्मार्ट सिटी के माध्यम से सुंदरीकरण कराने का प्रस्ताव रखा गया जिस पर कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए कि सुंदरीकरण हेतु डीपीआर तैयार करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र की समस्त निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएंगे और लगातार इसकी मानिटरिंग की जाएगी।
सागर वॉच। केन्द्र सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी सागर के लिए विभिन्न विकास योजनाओं हेतु आवांटित राशि का शत-प्रतिशत उपयोग करने के मामले में सागर स्मार्ट सिटी ने बेहतर पहल की है। केन्द्र सरकार से मिली 940 करोड़ रुपये की राशि के विकास कार्य हेतु टेंडर करा दिये गये हैं या विकास कार्य शुरू कर दिये गये हैं।
इस मामले में सागर स्मार्ट सिटी को प्रदेश की 7 स्मार्ट सिटी में से चौथा स्थान मिला है। अंकों के आधार पर देखें तो सागर का स्कोर 51.86 प्रतिशत रहा है। उल्लेखनीय है कि सागर और सतना तीसरे चरण में स्मार्ट सिटी घोषित हुए थे। सतना से बहुत बेहतर कार्य करते हुए सागर ने तीसरे चरण में घोषित स्मार्ट शहरों में भी अपनी बढ़त बनाई रखी है।
NEWS IN SHORT / ख़बरें संक्षेप में
↺ जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में गुरुवार को मोती नगर वार्ड लिंक रोड में अशोक जैन पनीर वाले दुकान पर कार्यवाही की गई। जिसमें 50 किलो पनीर जब्त किया गया। प्रारंभिक जांच में मिलावट युक्त पनीर पाया गया। जिसको जब्त कर नष्ट किया गया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इस पनीर की कीमत लगभग 10,000 से अधिक है।
↺ कलेक्टर सह अध्यक्ष एसएससीएल ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ लाखा बंजारा झील कायाकल्प परियोजना और एलिवेटेड कोरिडोर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जून तक मानसून से पहले ही एलिवेटेड कोरिडोर निर्माण के लिए बनाई गई पहुँच मार्ग को तोडना होगा। इसके लिए कार्य और तेजी से लाने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने लाखा बंजारा झील परियोजना का स्थल निरीक्षण कर झील में लगाई जाने वाली लाखा बंजारा की मूर्ति के लिए स्थल चयन करने का निर्देश दिया।
विधायक ने की दस मुख्य सड़कों की डिजाइन की समीक्षा
सागर। 28 फरवरी 2022/ आईजी बंगले से सिविल लाइंस चौराहा तक पेयजल पाइप लाइन विस्थापन व आईजी बंगला से तिली चौराहा तक के सभी काम जल्दी पूरे करें। ये निर्देश विधायक ने सोमवार को निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों को दिए। वे नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक और स्मार्ट सिटी सीईओ श्री के साथ स्मार्ट सिटी कार्यालय में इन दोनों परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।
↺ दीनदयाल अन्त्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) की माह जनवरी 2022 की वरीयता सूची में म.प्र.के 16 नगर निगमों में एक बार फिर सागर नगर निगम अव्वल आया है। जबकि रीवा और देवास क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे हैं।
विश्वविद्यालय: कुलपति को मिला अंतर्राष्ट्रीय फेलो अवार्ड
विश्वविद्यालय 7 फ़रवरी से शुरू होंगी भौतिक कक्षाएँ-प्रभारी कुलसचिव
↺ डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में भौतिक रूप से कक्षाओं के संचालन के लिए पुनः खोलने का निर्णय लिया गया है। प्रभारी कुलसचिव के मुताबिक पीजी और पी-एचडी के विद्यार्थी 07 फरवरी से विश्वविद्यालय आ सकेंगे। वहीं यूजी के विद्यार्थी 09 फरवरी से आ सकेंगे और उनकी कक्षाएं ऑफलाइन संचालित होंगी।
कैम्पस आने वाले विद्यार्थियों को पूर्व की ही भांति विश्वविद्यालय द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक है। छात्र-छात्राओं को कोविड वैक्सीन के दोनों डोज का प्रमाण-पत्र, 72 घंटे पहले का निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट, विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र द्वारा जारी स्क्रीनिंग सर्टिफिकेट और उनके अभिभावक की अनुमति का घोषणा-पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य को ज्ञापन
↺ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय इकाई द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में छात्रों की विगत प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की छात्रवृत्ति न आने से संबंधित समस्याओं को लेकर अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा एवं प्राचार्य अंग्रणी कॉेलेज को ज्ञापन सौंपा गया। महाविद्यालय की मंत्री निहाल रजक ने चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र ही समस्याओं का निराकरण किया जाए नही ंतो विद्यार्थी परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस पर प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि जल्दी समस्याओं का समाधान होगा ।
↺ डाॅ हरीसिंह गौर विश्वविद्याल में पदस्थ प्रो दिवाकर सिंह राजपूत को डाॅ बी आर अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू मध्यप्रदेश के समाजशास्त्र अध्ययन मंडल में बाह्य विषय विशेषज्ञ के रूप में नामित किया गया है।
अध्ययन मंडल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार पाठ्यक्रम में संशोधन एवं सी बी सी एस व्यवस्था लागू करना, पाठ्यक्रमों को अंतर्विषयी बनाना तथा नवीन पाठ्यक्रमों को आकार देने हेतु अध्ययन मंडल कार्य करेगा।
स्त्रियों के संघर्ष और सफलता की कहानी शॉर्ट फिल्म इंदु
नगर निगम आयुक्त ने गोद लिया मेनपानी ऑगनबाडी केन्द्र
↺ मुख्यमंत्री के ऑगनबाडी केन्द्रों को गोद लेने के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त ने मेनपानी स्थित आवासीय परिसर में स्थित ऑगनबाडी केन्द्र क्रमांक 7 को गोद लेकर इसके सुंदर और सुव्यस्थित करने हेतु केन्द्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने इस केन्द्र के चारों ओर पेबर-ब्लाक, रैलिंग लगाने,ऑगनबाडी की सुरक्षा दीवार पर पेटिंग कराने सहित छोटे बच्चों को खेलने हेतु झूले लगाने के निर्देश दिये।
डॉ गौर को सम्मान दिलाने प्रारंभ हुआ हस्ताक्षर अभियान
↺ शनिवार को नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक और स्मार्ट सिटी सीईओ स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अमले के साथ संजय ड्राइव रोड का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने सडक की चौडाई का नाप कराया और मकान के सामने सीमांकन कराया गया। उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोगों के मकान की सीढियां या फिर छज्जे ही सडक के दायरे में आ रहे हैं। इस पर लोगों ने कहा कि सडक चौडी करने के लिए जितनी जरूरत है, उतना निर्माण वे स्वयं ही तोड लेंगे।
- क्या ज्ञापन हेतु पूर्व से दोनों पक्षों द्वारा सूचना दी गई थी अथवा अनुमति ली गई थी ,
- क्या पुलिस द्वारा ज्ञापन स्थल पर पर्याप्त बल पहले से तैनात किया गया था ,
- क्या ज्ञापन स्तर पर वीडियोग्राफी , फायर बिग्रेड व एंबुलेंस आदि व्यवस्थाएं की गई थी ,
- क्या दोनों पक्ष एक ही समय पर ज्ञापन स्थल पर पहुंचे,
- पथराव किन लोगों के द्वारा किया गया
- क्या लाठीचार्ज के पहले पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी , क्या स्थिति नियंत्रित होते ही लाठीचार्ज रोक दिया गय , जांच के दौरान पाई गई कोई अन्य जानकारी, भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने हेतु सुझाव मजिस्ट्रीयल जांच ।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 कार्यशाला