Biggest ever surge in Corona-Positve-Cases- माह-के-पहले-पखवाड़े-में-ही-डेढ़-हजार-से-ज्यादा-कोरोना-पॉजिटिव-मामले-सामने आये

 Biggest ever surge in Corona-Positve-Cases- माह-के-पहले-पखवाड़े-में-ही-डेढ़-हजार-से-ज्यादा-कोरोना-पॉजिटिव-मामले-सामने

सागर वॉच ।
  सागर में आज  कोरोना संक्रमण के 278 नए मामले सामने आए, यह जिले में अब तक किसी एक दिन सामने आने वाले कोरोना पॉजिटिव मामलों की सबसे बड़ी संख्या है। जिले में अप्कोरैल माह के पहले 15 दिनों में   1507 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं । करोना  संक्रमण के फैलाव के गति को देखते हुए  जिला प्रशासन ने गुरुवार  से ही २१  अप्रैल तक के लिए कोरोना कर्फ्यू प्रभावी करने के आदेश जारी कर दिए ।

Also Read: सरकार का मुंह न ताकें खुद एहतियात बरतें कुलांचे भरते कोरोना संक्रमण से बचने

बुंदेलखंड चिकित्सा  महाविद्यालय की विषाणु प्रयोगशाला से प्राप्त अधिकृत जानकारी के मुताबिक जिले   में अब तक सामने आए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल  संख्या तक 7731 है जबकि स्वस्थ हुए मरीजों की कुल  संख्या 6235 है। जिले में कोरोना बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 163 है।  जिले में पिछले 24 घन्टे में   कोरोना मर्ज से तीन लोगों की मौत हुई है। जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमण  के सक्रिय मामले 1535 हैं। जिले में आज 15 अप्रैल, रात दस बजे से 21 अप्रैल सुबह 6 बजे तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाने का आदेश भी जारी हो गया है।

Also Read: बीएमसी को बनायें पूर्णतः कोविड अस्पताल - केंद्रीय संस्कृति मंत्री

 कोरोना संक्रमण के फैलाव कि रफ़्तार सागर संभाग के सभी छः जिलों में काफी तेज है । गुरुवार को छतरपुर में भी कोरोना संक्रमण के  157 नए मामले सामने आये ,जबकि दमोह में 128 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये ।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours