Once-again-Sagar-will-get-female-mayor-अब-घर-ही-नहीं-शहर-पर-भी-राज-करेंगी-मेमसाहब

Once-again-Sagar-will-get-female-mayor-अब-घर-ही-नहीं-शहर-पर-भी-राज-करेंगी-मेमसाहब

#MediaWatch@Best From Print Media

Headlines : आज के अख़बारों की सुर्खियाँ 

नगर पालिकाओं, परिषदों व निगमों के अध्यक्ष व महापौर पदों के लिए आरक्षण के नतीजे सामने आते ही प्रदेश भर में तेज हुईं राजनैतिक सरगर्मियां, मुख्य मंत्री की साईबर अपराध व मिलावट के मुद्दे पर समीक्षा बैठक व खेती-किसानी-मंडी से जुड़ी ख़बरों को अखबारों ने प्रमुखता से छापा है।

दैनिक भास्कर ने निकाय चुनाव 2021 शीर्षक से लिखा है सागर में ब्राहमण   व जैन मतदाताओं को साधने पर ही मिल सकती है महापौर की कुर्सी। वहीं दैनिक आचरण की खबर कहती है “आरक्षण ने बदली शहर सहित जिले की राजनैतिक फिजा” नवभारत ने इस खबर को अपनी पहली सुर्खी बनाकर छापा है “महापौर पद के आरक्षण के साथ दावेदार सक्रिय”। जिले के 15 नगरीय निकायों में से दस महिलाओं के लिए आरक्षित। नवदुनियादैनिक जागरण ने सागर की मेयर की सीट पहली बार महिला के खाते में जाने के विषय पर लगभग मिलते-जुलते शीर्षक से खबर को उठाया है।”

Also Read : Political atmosphere is heating up for local body elections

स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी खबरों में दैनिक भास्कर ने बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के शिशु रोग विभाग में हुईं बच्चों की मौत की घटना की जांच के लिए गठित समिति की रपट के हवाले से लिखा है शिशु रोग विभाग में बच्चों को पर्याप्त संख्या में उष्मा देने वाले उपकरण नहीं होने से  उसमें एक से ज्यादा बच्चे साथ रखने से फैले संक्रमण से गई बच्चों की जान। नवदुनिया ने भी अपनी खबर में लिखा है कि संसाधनों व चिकित्सकों की कमी से हुई मासूमों की मौत। 

वहीं दैनिक आचरण ने लंबे समय से खबरों मे बने रहे जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का तबादला किए जाने की खबर को प्रमुखता से छापा है। अखबार ने तबादले की वजह अधिकारी के बेहतर प्रदर्शन बताई है।

Also Read : उपकरण हैं,डॉक्टर हैं,फिर भी क्यों खतरें में है बच्चों की जान

FOLLOW-UP: फाॅलोअप

दैनिक जागरण  ने मंडी की बदंईजामी पर प्रकाशित खबर की दूसरी कड़ी में लिखा है मंडी शुल्क में कमी किए जाने से मंडियों के सामने आस्तित्व का संकट पैदा हो गया है। खबर के मुताबिक जिले में 13 में से 10 मंडियां बंद चल रहीं हैं।

दैनिक भास्कर ने सागर के केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी खबरों की श्रंखला में आज लिखा है दस्तावेजों के सत्यापन में देरी के  चलते  विवि पहले चरण की कांउसलिंग की वर्गवार सूची पूर्व निर्धारित समय पर जारी नहीं कर पाया।

  Also Read : कारवाई के बावजूद कैसे चलता रहता है मिलावट का धंधा

 OFF-TRACK NEWS : लीक से हटकर खबर

खेती-किसानी से जुड़ी खबरों की श्रंखला में नवदुनिया ने अपनी पहली खबर में लिखा है दिसंबर माह में तेज ठंड के अभाव में फसलों की रौनक गायब है। खबर में बताया है कि दिसंबर माह के  पहले आठ दिनों के पिछले साल के मुकाबले तापमान में दो से तीन डिग्री ज्यादा तेजी बनी हुई  है। जिससे फसलों की बार-बार सिंचाई की जरूरत पड़ रही है।

दैनिक भास्कर ने लिखा साल के आखिरी सूर्य ग्रहण  पर विशेष खबर  छापी है। खबर कहती है कि वर्ष 2020 में कुल छह ग्रहण हुए। चार चंद्र ग्रहण व दो सूर्य ग्रहण दूसरा व अंतिम सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर को 5 घंटे तक चलेगा। इसी सिलसिले में अखबार ने नए साल के पर्यटन पर कोरोना के ग्रहण लगे होने की खबर छापी है। खबर में पर्यटन यात्रा के संचालकों के हवाले से छापा हैं कि जहां हर साल इन महीनों में वो 50 से 60 पर्यटन यात्राओं के इंतजाम करते थे वह आंकड़ कोरोना साल में घटकर 4 से 5 पर आ गया है।

    Also Read :तेली-में-होते-है-प्रतिरोधक-क्षमता-बढाने-के-जबरदस्त -गुण

ईवनिंग मिरर ने युवाओं के कैरियर से जुड़ी खबर में बताया है कि जेल प्रहरी की परीक्षा 11 व 14 दिसंबर को आयोजित की जा रही है। पूर्व में यह परीक्षा नवंबर माह में होनीं थी।

दैनिक आचरण ने परिवहन विभाग से जुड़ी खबर में बताया कि विभाग मुख्य बस अड्डे पर बुकिंग ऐजेंट्स के जमावड़े व उनके द्वारा यात्रियों से जबरन अधिक किराया वसूलने की गतिविधियों पर रोक नहीं लगा पा रहा है।खबर में जिला परिवहन अधिकारी ने कहा है कि पुलिस का सहयोग मिलने पर अनाधिकृत ऐजेंट्स के खिलाफ कार्रवाई करेंगें। अखबार ने नगर निगम के कर संग्राहकों पर निशाना साधते हुए छापी खबर में बताया कि खाद्य विभाग द्वारा सौंपी अपात्र उपभोक्ताओं की सूची सौंपी लेकिन कर संग्राहकों को राशन दुकानों के निरीक्षण के बाद एक भी अपात्र उपभोक्ता नहीं ढूंढ पाए।

   Also Read : नींद से जागा नगर निगम, खदेड़ा अतिक्रमणकारियों को



Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours