Krish-Mandiyan-under-crisis-कौन-देगा-जवाब-शहर-के-विकास-पर-उठ-रहे-सवालों-का ?

 

Krish-Mandiyan-under-crisis-कौन-देगा-जवाब-शहर-के-विकास-पर-उठ-रहे-सवालों-का ?

#MediaWatch@Best From Print Media

Headlines : अख़बारों की आज की सुर्खियाँ 

नए कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसानों के विरोध के असर से अखबारों की सुर्खियों में खेती-किसानी व मंडी के कामकाज से जुड़ी ख़बरें मौजूदगी बढ़ी हैं।

आज भी शहर की मंडी मे जिंसों की आवक घटकर आधी रह जाने व मंडी शुल्क कम किए जाने से मंडियों के भविष्य पर चिंता जताते हुए कई अखबारों ने प्रमुखता से  खबरें छापीं हैं। दैनिक जागरण ने लिखा है कृषि मंडी में जिन्सों की आवक में भारी गिरावट, कर्मचारियों को पड़े वेतन के लाले, वहीं नवभारत ने अपनी पहली सुर्खी में लिखा है “मंडी में आ सकती है ताले डालने की नौबत”।

Also Read : अब घर ही नहीं शहर पर भी राज करेंगी मेमसाहब

दैनिक भास्कर ने “ये कैसा शहर विकास..“ शीर्षक से शहर के विकास की सरकारी योजनाओं पर सवाल खड़े करने वाली खबर को अपनी पहली सुर्खी बनाया है। खबर में लिखा है अफसरों ने सड़क चौड़ीकरण के प्लान तो बनाए पर रास्ते में आए मकान पीछे नहीं खिसका पाए। काफी मेहनत से लिखी गई इस खबर में शहर में चौड़ी करण के लिए प्रस्तावित सड़कों की सूची दी गई है। साथ ही वाहनों, आबादी और यातायात में हुए इजाफे  को प्रतिशत में दर्शा कर बताया है कि प्रस्तावित योजनाएं कितनी कारगर  होंगीं।

दैनिक आचरण ने आज ग्रामी बदौना में आयोजित भागवत कथा की खबर को पहली सुर्खी बनाकर छापा है। लिखा है सारे दुखों व संतापों का नाश होकर पुण्य मिलता है।

Also Read : Political atmosphere is heating up for local body elections

OFF-TRACK NEWS : लीक से हटकर खबर

अखबारों ने ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को भी अहमियत से छापा है। दैनिक जागरण ने सुरखी विधानसभा के बिलहरा में जल जीवन मिशन योजना पर काम शुरू होने को राहत की खबर बताया है। लिखा है इससे बिलहरा का जलसंकट होगा खत्म। 

नवभारत ने देवरी में मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत 3 करोड़ की लागत से बनी सड़क को गुणवत्ताहीन बताया है। वहीं ईवनिंग मिरर ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के रजवांस ग्राम के प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र के भवन की बदहाली व वहां चिकित्सक नहीं होने के कारण ग्रामीणों की परेशानियों को उजागर करने वाली खबर लगायी है।

नवदुनिया ने मुख्यमंत्री द्वारा पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों को सप्ताह में दो बार पंचायतों में पहुंचने  के आदेश के जमीनी स्तर पर हुए असर पर लिखी खबर में बताया कि बंडा तहसील के कई ग्राम पंचायतों में पंचायत के नुमाईंदे पहुंचे और नागरिकों से मुलाकात की।

 Also Read : कारवाई के बावजूद कैसे चलता रहता है मिलावट का धंधा

FOLLOW-UP : फाॅलोअप

कोविड-19 महामारी से जुड़ी खबरों की श्रंखला में दैनिक भास्कर ने कोचिंग संचालकों द्वारा कोविड-19 के दिशा-निर्देशों को पालन करने का लिखित शपथ देकर कोचिंग संस्थान शुरू किए जाने की मांग की खबर को भी प्रमुखता से छापा है।

12 दिसंबर को जिला अदालत परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की खबर में अखबार  ने लिखा है जो लोग कोविड-19 संबंधी दिक्कत के चलते शामिल नहीं हो सकते हैं वह 15100 पर फोन कर भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

Also Read: अब आपदा प्रबंधकों की धुन पर नाचेंगे शादी प्रबंधक


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours