University's-Modus_Operendi-is-Suspicious-मावठ-के-बरसने-से-मुस्कराई-फसलें

 University's-Modus_Operendi-is-Suspicious-मावठ-के-बरसने-से-मुस्कराई-फसलें


#MediaWatch@Best From Print Media

Headlines: अख़बारों की आज की सुर्खियाँ 

पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा, सेवानिवृत बैंक कर्मी के घर हुई लूट, कृषि कानून व मौसम मे आए बदलाव की खबरें आज के अखबारों की सुर्खियों में छायीं हैं।

दैनिक भास्कर ने अपनी पहली खबर में “पारदर्शिता से डर क्यों..?  सवाल से ऑनलाइन  काउंसलिंग के नतीजे खोलने में हुई देरी पर विवि प्रबंधन को कठघरे में खड़ा किया है। खबर में लिखा है विवि प्रबंधन द्वारा पूरी सूची जारी करने के बदले वेबसाईट पर विद्यार्थियों को पृथक-पृथक सूचना देना संदेह पैदा करता है।

Also Read : कौन देगा जवाब शहर के विकास पर उठ रहे सवालों का ?

दैनिक आचरण ने मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सागर दौरे की खबर को शीर्षक “जब किसान नहीं चाहता तो कृषि कानून उन पर थोपा क्यों जा रहा है” से पहली सुर्खी बनाकर छापा है। 

नवदुनिया ने पेट्रोल-डीजल के दामों में हुए इजाफे की खबर को मंहगाई की मार बताते हुए प्रमुखता से छापा है। खबर में आम नागरिकों के हवाले से लिखा है सरकारों द्वारा ज्यादा टैक्स लेने के कारण बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम।

Also Read : कारवाई के बावजूद कैसे चलता रहता है मिलावट का धंधा

नवभारत ने “रिटायर्ड बैंक कर्मी के घर डकैती”शीर्षक से अपराध की खबर को पहली सुर्खी बनाया है। दैनिक भास्कर ने  यह खबर बेखौफ लुटेरे शीर्षक से लगाई है।

OFF-TRACK NEWS : लीक से हटकर खबर

नवभारत ने प्रशासनिक नवाचार की खबर भी प्रमुखता से लगाई है। जिसमें लिखा है वाईस मेल के जरिए सुशासन का संदेश देते एडीएम।

दैनिक भास्कर ने मौसम मे अचानक आए बदलाव की खबर शहर पृष्ठ पर पहली सुर्खी के रूप में हरे-भरे पत्तों की सतह पर ठिठकी बारिश की बूंदे दिखाने वाली आकर्षक तस्वीर के साथ लगाई है। जिसमें मौसम व कृषि विशेषज्ञों के हवाले से बताया है कि आने वाले दिनों में तापमान 10 डिग्री के आसपास जा सकता है। लेकिन हवा में नमी आने से फसलों के मुरझाने का खतरा भी कम हो गया है।

Also Read : अब घर ही नहीं शहर पर भी राज करेंगी मेमसाहब


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours