High-alcohol-prices-lead-to-illegal-transport-of-alcohol-मावठ-बरसने-से-बढ़ी-ठिठुरन

High-alcohol-prices-lead-to-illegal-transport-of-alcohol-मावठ-बरसने-से-बढ़ी-ठिठुरन

#MediaWatch@Best From Print Media

Headlines: अख़बारों की आज की सुर्खियाँ 

विद्युत प्रवाह के अचानक बढ़ जाने से बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के नवजात शिशु गहन चिकित्सा ईकाई के उपकरणों के अचानक काम करना बंद कर देने से अस्पताल में भर्ती बच्चों की जान बचाने को लेकर मची अफरा-तफरी की खबर को दैनिक भास्कर ने अपने मुख्य पृष्ठ की पहली खबर बना कर छापा है।

खबर में बताया है कि गहन चिकित्सा ईकाई के उपकरणों में विद्युत प्रवाह को नियंत्रित बनाए रखने वाला उपकरण-स्टेबलाइजर  लगा होने पर इस तरह के खतरे से बचा जा सकता था। शिशु रोग विभाग के प्रमुख का कहना था स्टेबलाइजर का लगाया जाना प्रस्तावित था लेकिन बजट खत्म होने के कारण नहीं लगाए जा सके।

Also Read : Political tussle increased-फसलों पर भी चला संगीत का जादू

दैनिक आचरण ने दूसरे जिले से सागर जिले में लायी जा रही अवैध शराब के पकड़े जाने की खबर को अपनी पहली सुर्खी बनाया। दैनिक भास्कर ने भी नशे का कारोबार शीर्षक से लगाई इस खबर में लिखा है कि जिले में शराब के कारोबार पर एक ही समूह का एकाधिकार होने से शराब मंहगी बेची जा रही है इससे अन्य जिले के शराब व्यापारी यहां अपना माल सस्ते में खपाने के लिए सक्रिय हो गए हैं। दैनिक जागरण ने भी शराब के अवैध कारोबार की खबर को अपनी पहली सुर्खी बनाया है।

नवभारत ने सागर-छतरपुर मार्ग पर हुए सड़क हादसे की खबर को पहली सुर्खी बनाया है। लेकिन प्रशासनिक कामकाज में हो रहे नवाचारों को लेकर कलेक्टर द्वारा लोकसेवा केन्द्रों में वाट्सअप से मामलों के निराकरण व जनप्रतिक्रिया (फीडबैक) बटन लगाने के निर्देश दिए जाने के संबंध में प्रमुखता से खबर छापी है।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री द्वारा बांदरी को जिले की सबसे अच्छी नगर पंचायत बनाने की घोषणा से जुड़ी खबर को ईवनिंग मिरर ने अपनी पहली खबर बनाया।

Also Read : कौन देगा जवाब शहर के विकास पर उठ रहे सवालों का ?

सागर वॉच (खबर से हटकर ) -स्टेपलाइजर- स्टेबिलाइजर (Stabilizer)

POLITICS : सियासत

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व मप्र के प्रभारी के 17 दिसंबर को सागर आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रहीं तैयारियों पर दैनिक आचरण ने विस्तार से खबर लगाई है। दैनिक भास्कर ने भी इसी खबर को “ तकरार के बाद बैठक में कई पदाधिकारी नहीं पहुंचे.......” शीर्षक से लगायी।

कांग्रेस से ही जुड़ी एक अन्य खबर में दैनिक आचरण ने लिखा है कि 18 दिसंबर को युवक कांग्रेस के चुनावों के नतीजे घोषित होना है। जिसमें प्रदेश कमेटी के महासचिव पद के लिए सागर से भी कई दावेदार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों के पक्ष में 16 दिसंबर को भाजपा द्वारा आयोजित किए जा रहे संभागीय किसान सम्मेलन की खबर को भी सभी अखबारों ने प्रमुखता से छापा है।

Also Read : Political atmosphere is heating up for local body elections

FOLLOW-UP: फाॅलोअप

मावठ के बरसने से शहर के मौसम में ठिठुरन बढ़ने व फसलों को फायदा पहुंचने को लेकर दैनिक भास्कर ने शहर-पृष्ठ पर बड़ी तस्वीर के साथ इस खबर को लगाया है।

Also Read : मावठ के बरसने से मुस्कराई फसलें


Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours