Political-tussle-increased-as-elections-come-closer-फसलों-पर-भी-चला-संगीत-का-जादू

Political-tussle-increased-as-elections-come-closer-फसलों-पर-भी-चला-संगीत-का-जादू

#MediaWatch@Best From Print Media

Headlines: अख़बारों की आज की सुर्खियाँ 

स्थानीय निकाय चुनावों की आहट मिलते ही शहर में राजनैतिक सरगर्मियां बढ़ी हैं। जिनका असर अखबारों की सुर्खियों भी नजर आने लगा है। इसके अलावा कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के विरोध व मौसम के करवट बदलने के चलते खेती-किसानी से जुड़ी खबरों की संख्या भी अखबारों में बढ़ी हैं।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व मप्र के प्रभारी के सागर के आगामी दौरे को लेकर पार्टी के अंदर तेज हुई गुटबाजी को लेकर दैनिक आचरण ने पहली खबर लगाई है। खबर में लिखा है पार्टी में व्याप्त राजनैतिक प्रतिद्वंदता उस वक्त सामने आ गई जब जिला कांग्रेस की औपचारिक बैठक में देवरी क्षेत्र के पूर्व मंत्री को उनके ही क्षेत्र के पूर्व विधायक का आना नागवार गुजरा और वह बैठक छोड़कर चले गए।

Also Read : कौन देगा जवाब शहर के विकास पर उठ रहे सवालों का ?

नवभारत ने भी राजनीति से जुड़ी खबर को अपनी पहली सुर्खी बनाते हुए लिखा है “भाजपा चुनावी मोड में,कांग्रस में कशमश”। खबर कहती है कि जहां भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को ऊर्जावान बनाए रखने के लिए जिले भर में प्रशिक्षण शिविर चला रही है वहीं जमीनी स्तर पर कांग्रेस पार्टी की सक्रियता कहीं नजर नहीं आ रही है।

दैनिक जागरण ने भी भाजपा की राजनैतिक  सक्रियता की खबर को प्रमुखता से छापा है। खबर में लिखा है नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कार्यकर्ताओं से  सरकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए कहा है।

Also Read : अब घर ही नहीं शहर पर भी राज करेंगी मेमसाहब

नवदुनिया ने भी जिले में तेज होतीं राजनैतिक सरगर्मियों को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए आडियो में निशाने पर आए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष को पार्टी की जिला कमेटी ग्रामीण द्वारा नोटिस जारी करने की खबर को सुर्खियों में छापा है।

OFF-TRACK NEWS : लीक से हटकर खबर

दैनिक भास्कर ने मुख्य पृष्ठ पर लगाई पहली खबर में सागर के  कृषक द्वारा पैदावार बढ़ाने में संगीत का प्रयोग करने के विषय को प्रमुखता से उठाया है।  खबर में लिखा है युवा कृषक द्वारा पौधों को संगीत सुनाने के नतीजतन जहां अदरक के फसल की पैदावार में ईजाफा हुआ वहीं गायत्री मंत्र को लगातार सुनाने से गायों ने भी सामान्य स्थितियों के मुकाबले ज्यादा दूध दिया। खबर में सागर विवि के वनस्पति शास्त्री ने भी इस प्रयोग की कारगरता की पुष्टि करते हुए बताया है कि रूस व भारत के वैज्ञानिक भी इस तरह के प्रयोग कर चुके हैं।

Also Read : मावठ के बरसने से मुस्कराई फसलें

बाल संरक्षण आयोग की कार्रवाई में एक दर्जन से ज्यादा पेशियों में जिला कलेक्टर के लगातार गैर हाजिर रहने से खफा आयोग द्वारा मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जिला कलेक्टर से जवाब मांगे जाने के की खबर को दैनिक आचरण ने अपने देश-प्रदेश पृष्ठ पर प्रमुखता से लगाया है। खबर में लिखा है कलेक्टर ने धर्मांतरण, मानव तस्करी व बाल संरक्षण की धाराओं के तहत हुईं शिकायतों से घिरी मानव विकास संस्था के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

Also Read : Political atmosphere is heating up for local body elections

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours