Best-From-Print-Media-Be-Vocal-For-Local-मतगणना-के-लिए -प्रशासन-तैयार

To Read News In English Click Here@ ENGLISH I हिंदी 

Best-From-Print-Media-Be-Vocal-For-Local-मतगणना-के-लिए -प्रशासन-तैयार

#MediaWatch@Khabron-Ki-Khabar

Headlines : अख़बारों की आज की सुर्खियाँ 

आज अखबारों ने मतगणना की तैयारी, दीवाली के बाजार व खेती-किसानी से जुड़ी खबरों को प्रमुखता से छापा है। हालांकि कोविड-19 संक्रमण की खबरें अखबारों मे स्थायी स्तंभ की तरह लगातार नजर आती रहतीं हैं।

दैनिक भास्कर ने छोटे दुकानदारों से खरीदारी करने की अपील करने वाली खबर को अपनी पहली सुर्खी बनाकर छापा है।“कोरोना आर्थिक मंदी से मुक्ति दिलाएगी लोकल खरीद” शीर्षक से छापी खबर मे बताया गया है कि जिले मे करीब 7 हजार व्यापारी ऐसे हैं जो फुटपाथ पर या ठेले व गुमटियों के जरिए व्यापार करते हैं। इनसे खरीदारी किए जाने पर करीब 50 करोड़ रूपए स्थानीय बाजार मे आ सकता है।

सागर वाॅच (खबर से हटकर)-हालांकि अखबार ने पूरी खबर में नरेंद्र मोदी द्वारा स्वदेशी वस्तुओं की खरीद को बढ़ावा देने के लिए दिए गए  जुमले “वोकल फाॅर लोकल“ को “ लोकल फाॅर वोकल” के रूप मे छापा है।

                Also Read : IN Festive season नहीं रुलाएगी प्याज, उधारी में खरीदारी

नवदुनिया ने खेती-किसानी से जुड़ी खबर को अपनी पहली सुर्खी बनाया है। खबर मे समना जलाशय की नहरें  क्षतिग्रस्त होने से पानी के नाले के जरिए बहकर बर्बाद होने के मुद्दे को उठाया है। खबर के मुताबिक घटिया निर्माण के चलते नहर चार साल मे ही टूट-फूट गई। खबर में यह भी बताया है कि अगर नहर मे पानी आता भी है तो उसका  प्रवाह  कम और रिसाव ज्यादा होता है। यह रिसाव आसपास के खेतों को पानी से लबालब कर उनकी फसलें नष्ट कर देता है।

शाहगढ़ के पास स्थित बीला बांध के पूरे न भरने के विषय पर खबर नवदुनिया के साथ -साथ दैनिक आचरण ने भी खबर छापी है। दोनों अखबारों ने ही बांध के केवल 24 फीसदी भराव होने के चलते क्षेत्र के किसानों को रबी की फसल की सिंचाई के लिए एक से ज्यादा बार पानी नहीं मिल पाने के  हालात का जिक्र किया है।

            Also Read : दीवाली-करीब-आते-ही-आम-बाज़ार-हुआ-चुस्त-लेकिन-पटाखा-बाज़ार-सुस्त

दैनिक आचरण ने उप-चुनाव की मतगणना से जुड़ी खबर को अपनी पहली खबर बनाया है। “दो हाॅल में 7-7 टेबिल पर 22 रांउड मे होगी वोटो की गिनती” शीर्षक से छापी खबर मे  बताया है 10 तारीख को होने वाली मतगणना में पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। विजय जुलूस को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के तहत ही निकालने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि इस खबर को सभी अखबारों ने काफी स्थान दिया है।

नवभारत ने स्मार्ट सिटी कंपनी के कामकाज पर केन्द्रित अपनी तीसरी खबर में यूटिलिटी सेंटर को आय का जरिया बनाए जाने के मामले को उठाया है। खबर में उल्लेख है कि पहले से ही भुगतान-आधारित-उपयोग की व्यवस्था के तहत संचालित हो रहे शहर के 11 सुलभ परिसरों को स्मार्ट सिटी कंपनी और अधिक कमाई का जरिया बनाने में जुटी हुई है। इन परिसरों पर दुकान बनाई जा रहीं हैं जिनका ठेका किसी एक कंपनी को दिया गया है।

सागर दिनकर ने जेल सुधारों पर केन्द्रित संवाद श्रंखला आयोजन की खबर को पहली सुर्खी बनाया है। राष्ट्रीय वेबिनार की इस खबर में सागर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के हवाले से बताया गया है कि सुधारवादी दर्शन के तहत अपराध नियंत्रण व समाधान के लिए जेल सुधार की नई कार्ययोजनाओं पर काम किया जा रहा है।

                   Also Read : सुरखी चुनावों पर कयासों का दौर हुआ तेज़

OFFBEAT NEWS : लीक से हटकर खबर

दैनिक आचरण ने भू-अभिलेखागारों के दस्तावेजों के डिजिटलाईजेशन के काम  में उप-चुनाव के चलते चार माह की देरी होने की खबर छापी है। यह कार्य डिजिटल इंडिया कार्यक्रम  के तहत जुलाई 2020 मे शुरू होना था। 

नवभारत ने संभागीय मुख्यालय मे सामुदायिक भवन व सभागार का  निर्माण कार्य सात साल बीत जाने पर भी पूरा नहीं हो पाने के मुद्दे को अपनी खबर का विषय बनाया है। खबर मे लिखा है कि लगभग तीन करोड़ की लागत से बनने वाले इस सभागार का भूमि पूजन प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जनवरी 2013 मे किया था। खबर मे बताया है कि नगर निगम के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के लगातार निरीक्षण किए जाने के बाद भी निर्माण कार्य कछुआ की गति से चल रहा है।

दैनिक भास्कर ने नगर निगम द्वारा शहर के भौगौलिक सूचना प्रणाली (GIS) के तहत कराए गए सर्वेक्षण पर केन्द्रित अपनी खबर मे खुलासा किया है कि शहर में करीब 11 हजार ऐसे दुकान व मकान है जिनका उल्लेख नगर निगम के दस्तावेजों में नहीं है। यह संख्या सर्वेक्षण से सामने आईं शहर की करीब 55 हजार संपत्तियों के 20 फीसदी के बराबर हैं।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours