MediaWatch, 1-oct, पुलिस-की-पुलिस-पर-और-सट्टे-पर-कार्रवाई-छाई-सुर्ख़ियों-में

#MediaWatch, Sp-Suspended-Probatinary-SI
SagarWatch@Khabro-Ki-Khabar

रविवार को लगभग सभी अखबारों ने परीवीक्षाधीन पुलिस अधिकारी द्वारा कथित तौर पर रेत से लदे डंपरों को रोकर उन्हें कार्रवाई करने के नाम पर धमकाने व पैसे मांगने व शिकायत मिलने पर पुलिस कप्तान द्वारा फोन पर ही आरोप पुलिस अधिकारी को निलंबित करने की खबर को सुर्खियों में छापा है। नवभारत ने पुलिस कप्तान द्वारा आरोपी उप-निरीक्षक को पुलिस विभाग के लिए कलंक बताने के बयान को अपनी खबर का शीर्षक बनाया है। वहीं नवदुनिया ने कप्तान के तंज..परीवीक्षाधीन अवधि मेंही ये गुल खिला रहे हो.. के शीर्षक से अपनी खबर को छापा। दैनिक आचरण ने आरोपी को फोन पर ही निलंबन किए जाने के शीर्षक से अपनी खबर को उठाया। पत्रिका अखबार ने शहर के जवाहर गंज वार्ड में आईपीएल क्रिकेट खेल पर सत्ता खिलने वालों की धरपकड की खबर को शहर के पृष्ठ की पहली खबर के तौर पर छपा है ।

                        Read Also: Prevention-Best Vaccine Against Covid-19

लीक से हटकर प्रकाशित खबरों में दैनिक आचरण ने “रीतने लगी लाखा बंजारा झील” शीर्षक से लगाई खबर में स्मार्ट सिटी के उस योजना का ब्यौरा दिया है जिसके मुताबिक झील को खाली किया जाएगा, गाद निकाली जाएगी व तालाब मे मिलने वाले नालों को रोका जाएगा।  इसके अलावा अखबार ने यूरिया की तंगी से जूझते किसानों पर खबर भी छापी है जिसमे उल्लेख किया गया है कि अभी तक केवल 40 फीसदी समितियों ने ही यूनिया के लिए अपना मांगपत्र भेजा है।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours