#Media-Watch, 12-OCT, IPL-Betting, ख़बरों-का-दबदबा-बरकरार

#MediaWatch- IPL-Betting

#MediaWatch@ Kabron-Ki-Khabar

Headlines : सुर्खियाँ 

 सोमवार के अंक में भी अखबारों ने आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा खिलाने वाले गिरोह पर पुलिस की कार्रवाई से जुड़ी खबरों को प्रमुखता से स्थान दिया। दैनिक आचरण ने  जहां अपनी खबर में सटोरियों से आयकर विभाग की पूछताछ पर केन्द्रित रखा  वहीं इस मामले मे जब्त अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त की जांच के एक मृत अपराधी की ओर मुड़ने को भी पर्याप्त स्थान दिया।

                        Also Read : Media Watch-ख़बरों के निशाने पर पटवारी और एनएचएआई

 नवभारत ने भी आईपीएल सट्टेबाजों पर पुलिस की कार्रवाई की खबर को काफी तवज्जो के साथ छापा है। 

नवदुनिया ने आईपीए सट्टेबाजों  से जुड़ी अपनी खबर में शहर मे ही आईपीएल सट्टेबाजों के खिलाफ पिछली कुछ धरपकड़ों का भी उल्लेख किया है। अखबार के मुताबिक सितंबर में मकरोनिया में एक होटल में दो सटोरियों को पकड़ा था जो उप्र के थे  व पचास हजार से ज्यादा नकदी पकड़ी गई थी। अन्य मामले सिंधी काॅलोनी  व रेलवे काॅलोनी के बताए गए  जहां से भी पुलिस ने पचास हजार से ज्यादा नकदी की जब्ती की थी।

                                        Also Read : सागर -भोपाल-की-यात्रा-हुई-महंगी

Off-Track News Stories : लीक से हटकर खबर 

नवभारत ने शहर के कथित स्मार्ट उद्यानों में लोगों को सैर-सपाटा करने के लिए शुल्क लागू किए जाने की संभावना जताई है। अखबार का कहना है कि स्मार्ट सिटी कंपनी ने प्राईवेट-पब्लिक साझेदारी के आधार पर करोड़ों की राशि खर्च कर शहर के तीन पार्कों का कायाकल्प कराया है अब वह उद्यानों के रखरखाव के नाम पर आम जनता से शुल्क वसूल सकती हैै।

दैनिक आचरण ने भी लीक से हटकर शहर के चमेली चैक अस्पताल के शाम के वक्त मयखाने में तब्दील होने जाने का मामला उठाया है। खबर में बताया है कि क्यों शहर के विधायक के विशेष रूचि लेने के बाद भी  चमेली चैक पाॅली क्लीनिक उन्नयन व नया भवन मिलने के बाद भी शुरू नहीं हो सका  है। अखबार ने बताया कि बुंदेलखड चिकित्सा महाविद्यालय के शहरी स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में चिन्हित चमेली चैक अस्पताल मे प्रसूति की सुविधाएं इसलिए शुरू नहीं हो पाईं क्योंकि जिला के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने नवनिर्मित अस्पताल भवन के शल्यक्रिया विभाग से सारी मशीनें व उपकरण उठवा लिए।

                         Read Also: Prevention-Best Vaccine Against Covid-19

नवदुनिया ने अपनी खबर में अंदेशा जताया है कि अल्प वर्षा के चलते रबी मौसम की फसल लेने मे किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। खबर के मुताबिक बीला बांध में बारिश कम होने के चलते केवल एक चैथाई भराव हुआ है जिससे रबी के मौसम की फसल मे सागर व छतरपुर के किसानों को केवल एक सिंचाई लायक ही पानी मिल सकेगा।

            Also Read: Paste-COVID-19-Treatment-Charges-List-At-The-entrance-DM

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours