#MediaWatch-Today's Headlines-एक-और -वीडियो-वायरल, सुरखी-नामांकन-शुरू

#MediaWatch-Surkhi-By-Election

#Media Watch @ Khabron-Ki-Khabar

अख़बारों की आज की सुर्खियाँ 

 परिवहन उपनिरीक्षक द्वारा उप्र से मप्र आ रहे हार्वेस्टर चालक से मालथौन सीमा चौकी पर पैसे मांगने के फेसबुक पर वायरल हुए वीडियो की खबर को सभी अखबारों ने अपने सागर पृष्ठ पर सुर्खियों में छापा है।

 नवभारत ने शहर के पृष्ठ की पहली खबर बनाकर छापा है। खबर में इस मामले में आरटीओ अधिकारी बयान भी छापा है जिसमें अधिकारी ने सारे घटनाक्रम से यह कहकर पल्ला झाड़ा है आरोपी परिवहन निरीक्षक व उसके साथ मौजूद अमले  सागर आरटीओ का नहीं है और अगर वह कहीं बाहर का दल है तो उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है।

Also Read: #MediaWatch हड़ताल खत्म-दिवाली पर मिलेंगे ऑफर-ठगों से रहें सावधान

वहीं दैनिक आचरण ने भी इसी खबर को प्रमुखता से छापा है। अखबार ने प्रदेश के परिवहन मंत्री से जोड़ते हुए खबर को गंभीर पक्ष को उजागर किया है कि परिवहन मंत्री चुनाव प्रचार मे व्यस्त है व उनके विभाग का अमला वसूली मे लगा हुआ है। खबर मे सागर आरटीओ की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए गए हैं।

दैनिक सागर दिनकर ने सुरखी उप-चुनाव को लेकर कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई निर्वाचन के नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक की खबर को पहली सुरखी बना कर छापा है।

नवदुनिया ने भी सुरखी उप-चुनाव के सिलसिले में नामांकन प्रक्रिया  के तीसरे दिन दो प्रत्याशियों-कांग्रेस पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियो द्वारा नामांकन पत्र जमा करने की खबर को पहली सुरखी बनाया है।

 Also Read: #Media-Watch, IPL-Betting, ख़बरों-का-दबदबा-बरकरार

जबकि दैनिक भास्कर ने सुरखी उप-चुनाव व वीडियरो वायरल की खबरों से हटकर शहर मे नगर निगम के तरणताल के नए साल की शुरूआत तक आकार लेने की खबर  व आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाते पकड़ें गए आरोपियों की जमानत निरस्त होने की खबर को अपने शहर के पृष्ठ पर प्रमुखता से छापा है । 

                             Also Read: Kamalnath Says Shivraj is a Big Actor

विशेष ख़बरें 

दैनिक आचरण ने अपने देश-प्रदेश पृष्ठ पर आईपीएल क्रिकेट के नाम पर चल रहे सट्टे व सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को लेकर एक नए पहलू की ओर ध्यान खींचा है। खबर मे बताया है कि कैसे लोग लायसेंसी एप के जरिए    घर बैठे बेखौफ दाव लगाकर कमाई कर रहे हैं। खबर मे काफी विस्तार से बताया कि कैसे लाईव क्रिकेट मैच के दौरान लोग एकल या सामूहिक रूप से इन मोबाईल ऐप के जरिए दांव लगा रहे हैं और इस पूरे खेल मे पैसे का लेन-देन में डिजीटल भुगतान के उपलब्ध तरीकों का उपयोग किया जा रहा है।

                             Also Read : सागर -भोपाल-की-यात्रा-हुई-महंगी

नवदुनिया ने आईटीआई की प्रवेश प्रक्रिया पर केन्द्रित खबर मे बताया है कि युवाओं में हिंदी स्टेनो व इलेक्ट्रीशियन शाखाओं मे पढ़ाई करने की ज्यादा रूचि नजर आ रही है।  खबर के मुताबिक  इलेक्ट्रीशियन  शाखा के निर्धारित कुल 40 स्थानों में से 35 व हिन्दी स्टेनो के लिए निर्धारित 72 मे से 60 स्थान भर चुके हैं जबकि अन्य सभी शाखाओं के लिए निर्धारित स्थानों में आधे से ज्यादा स्थान अभी रिक्त पडे़ हैं।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours