#MediaWatch, #सुरखी, #किसान, #स्वस्थ्य,

#MediaWatch, BJP-Suhas-Bhagat-Head


 SagarWatch@
Khabron-Ki-Khabar

 शनिवार को शहर के भी अखबारों ने अलग-अलग विषय से जुड़ी खबरों को प्रमुखता से छापा है। जहां नवदुनिया ने तीसरे पृष्ठ पर स्वास्थ्य से जुड़ी तीन खबरों को स्थान दिया है। इनमें उपनगर मकरोनिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भंडार गृह मे आग लगने की खबर को प्रमुखता से छापा है वहीं  प्रदेश में एनीमिया के उपचार में सागर जिले के अव्वल आने की खबर को दो काॅलम का स्थान दिया है। साथ ही बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय में नर्सिंग अमले के साथ चिकित्सकों द्वारा मारपीट करने के मामले में प्रबंधन की समझाईश पर नर्सिंग अमले द्वारा हड़ताल को कुछ समय टालने की खबर को भी छापा हैै। नवभारत ने भी मकरोनिया उपनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे आगजनी की खबर को सबसे ऊपर छापा है। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत के सागर दौरे की खबर को भी स्थान दिया हैे।

           Also Read : Media Watch-ख़बरों के निशाने पर पटवारी और एनएचएआई

पत्रिका अखबार ने भी कोविड-19 से जुड़ीं खबरों को आधा पृष्ठ से ज्यादा स्थान दिया है। पहली खबर कोविड-19 संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों से जुड़ी है। खबर मे बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय के ही एक चिकित्सक के हवाला से बताया है कि इन कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने के बाद भी महीनों तक इन मरीजों को सांस  फूलने व कमजोरी की शिकायत बनी हुई है। यह चिकित्सक खुद भी कोरोना से संक्रमण से मुक्त होने के बाद इस समस्या से जूझ रहे हैं। 

स्वास्थ्य से ही जुड़ी एक अन्य खबर में विश्व मानसिक दिवस के अवसर पर अखबार ने इस खास रपट में लिखा है कि कोरोना बीमारी  चलते बने भय के माहौल से लोगों में मनोरोग बढ़ने की शिकायतें भी सामने आ रहीं हैं। खबर में एक मनोचिकित्सक के हवाले से बताया है कि लोगों को कोविड-19 से बचाव की सावधानियां रखते हुए आसपास  खासकर कोविड-19 के मरीज के पास सकारात्मक माहौल बना के रखना चाहिए। चिंता और भय के साथ तो बीमारी से निपटना और कठिन हो जाता है।


                 Also Read : Media Watch-ख़बरों के निशाने पर पटवारी और एनएचएआई

दैनिक आचरण ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों के दस्तावेजों को दर्ज करने की कार्रवाई मे प्रशासनिक सुस्ती को अपनी मुख्य खबर का विषय बनाया है। खबर में एसडीएम के हवाला से बताया है कि कामकाज का रोजाना निरीक्षण किया जा रहा है फिर भी जिले की सभी तहसीलों में से जिला मुख्यालय की सागर तहसील सबसे फिसड्डी साबित हो रही है। इसी पृष्ठ पर अखबार ने शासकीय शालाओं में गणवेश वितरण की तैयारियों से जुड़ी खबर को भी स्थान दिया है। जिसमें बताया गया है कि जिले में करीब  सवा दो लाख विद्यार्थियों को गणवेश के दो-दो जोड़ें बांटे जाने हैं। जिन्हें स्व-सहायता समूह तैयार कर रहे हैं।  

                                           Also Read : सागर -भोपाल-की-यात्रा-हुई-महंगी



Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours