Play Quiz -Check Your GK

Top News

•सागर संसदीय क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन की प्रक्रिया 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक चलेगी ।। • • ।• • •जिले के सभी विश्राम गृह भवनों का अधिग्रहण विश्राम गृह भवनों में आदर्श आचरण संहिता का पालन करना अनिवार्य •• • • • • • ... ।

Sagar Watch News

सागर, 25 अप्रैल 2024/ 
दमोह संसदीय क्षेत्र में शामिल सागर जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार 26 अप्रैल को 7 लाख से अधिक मतदाता 846 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 846 मतदान केन्द्रों पर मतदान संपन्न कराने में 5000 से अधिक अधिकारी कर्मचारी अपनी सहभागिता पूर्ण करेंगे। 

मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। इसके पहले मॉक पोल भी करवाया जायेगा। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। सभी मतदान केन्द्रों पर भी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सीएपीएफ के जवान भी क्षेत्र में तैनात रहेंगे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत 26 अप्रैल को दमोह संसदीय क्षेत्र-7 का निर्वाचन किया जाना है। जिसके अंतर्गत सागर जिले की तीन विधानसभा रहली, बंडा, देवरी के 7 लाख 14 हजार 145 मतदाता 846 मतदान केन्द्रों पर वोट डालेंगें। 

श्री आर्य ने बताया कि दमोह लोकसभा क्षेत्र में सागर जिले के देवरी विधानसभा क्षेत्र में 255 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 64 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन हैं। 191 सामान्य तथा 43 मतदान केंद्र महिला-पुरुष मतदान अधिकारी कर्मचारी के द्वारा मतदान करने के लिए बनाए गए हैं।

 8 मतदान केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे, जबकि 23 मतदान केन्द्रों पर सेक्टर ऑफिसर तैनात रहेंगे। इसी प्रकार पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 11 महिला मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। 192 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। 7 मतदान केन्द्रों की वीडियो ग्राफी कराई जाएगी। जबकि 30 मतदान केंद्र पर माइक्रो आब्जर्वर तैनात रहेंगे।

उन्होंने बताया कि देवरी के 255 मतदान केन्द्रों पर 114738 पुरुष मतदाता जबकि 10838 महिला मतदाता कुल 2 लाख 18 हजार 576 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार रहली विधानसभा क्षेत्र में 300 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 89 क्रिटिकल मतदान केंद्र, एक वल्नरेबल मतदान केंद्र, 211 सामान्य मतदान केंद्र और 85 महिला पुरुष मतदान अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा मतदान करने के लिए मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

 7 मतदान केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। जबकि 29 मतदान केंद्र पर सेक्टर ऑफिसर तैनात रहेंगे। पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि 15 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 225 मतदान केन्द्रों की वेब कास्टिंग की जाएगी। 

जबकि पांच मतदान केन्द्रों पर वीडियोग्राफी एवं 32 मतदान केन्द्रों पर माइक्रो आब्जर्वर तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया की रहली के 300 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 28112 पुरुष, 116412 महिलाएवं दो अन्य कुल 244526 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।  

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि इसी प्रकार 42 बंडा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 291 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। जिनमें 133524 पुरुष 117517 महिला एवं दो अन्य मतदाता कुल 2 लाख 51 हजार 43 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।

उन्होंने बताया कि 291 मतदान केन्द्रों में सी 64 क्रिटिकल मतदान केंद्र व दो वलनरेबल मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 227 सामान्य मतदान केंद्र, 60 महिला पुरुष मतदान अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा मतदान करने के लिए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 

सात मतदान केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे जबकि 26 मतदान केंद्र पर सेक्टर ऑफिसर तैनात रहेंगे। पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं जबकि 15 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 220 मतदान केन्द्रों पर बेव कास्टिंग की व्यवस्था की गई है एवं 35 मतदान केन्द्रों पर ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे।

Sagar Watch News

सागर वाच समाचार /
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर मुस्लिम जातियों को एक ही श्रेणी में रखकर कर्नाटक में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए निर्धारित आरक्षण को कम करने का आरोप लगाया और दावा किया कि वह इसे पूरे देश में दोहराने की योजना बना रही है।

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक चुनावी रैली में उन्होंने विपक्षी दल कोओबीसी का सबसे बड़ा दुश्मन करार दिया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को दिए गए आरक्षण को बचाने के लिए मौजूदा लोकसभा चुनावों में 400 से अधिक सीट जीतने की जरूरत है।

सागर लोकसभा सीट से भाजपा ने लता वानखेड़े को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस से गुड्डू राजा बुंदेला उम्मीदवार हैं। इस सीट पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा।

मोदी ने कहा, अतीत में, कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण प्रदान किया, जिसकी भारत का संविधान अनुमति नहीं देता है और 2009 और 2014 के अपने घोषणापत्रों में भी इसका वादा किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘एक बार फिर कांग्रेस ने सभी मुस्लिम जातियों को ओबीसी के साथ रखकर पिछले दरवाजे से कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण दिया है। ऐसा करके उसने ओबीसी समुदाय से आरक्षण का एक बड़ा हिस्सा छीन लिया है। कांग्रेस इस खतरनाक खेल में शामिल हो गई है जो आपकी (आने वाली) पीढ़ियों को नष्ट कर देगी। वह ओबीसी की सबसे बड़ी दुश्मन है।

कांग्रेस ने आंबेडकर की पीठ में छुरा घोंपकर धर्म के आधार पर आरक्षण दिया-पीएम मोदीउन्होंने कहा कि 2004 में कांग्रेस ने संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की पीठ में छुरा घोंपकर धर्म के आधार पर आरक्षण दिया। मोदी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने पिछले दरवाजे से गैर कानूनी तरीके से इस तरह का आरक्षण मुहैया कराया और ओबीसी समाज के साथ ‘गुनाह’ किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ इसके लिए मुसलमानों की सभी जातियों को ओबीसी कोटा (आरक्षण) में डाल दिया। ऐसा करके कांग्रेस ने ओबीसी समाज का बड़ा हिस्सा छीन लिया और धर्म के आधार पर दूसरों को दे दिया।’’मोदी ने दावा किया, ‘‘ कांग्रेस यही फार्मूला पूरे देश में लागू करना चाहती है। ये खतरनाक खेल आपकी पीढ़ी को खत्म कर देगा।

कांग्रेस ओबीसी समुदाय की सबसे बड़ी दुश्मन है। कांग्रेस ने सामाजिक न्याय की हत्या की है, संविधान की भावना का उल्लंघन किया है और बाबा साहेब का घोर अपमान किया है।’’

उन्होंने कहा, हमारा संविधान साफ कहता है कि धर्म के आधार पर किसी को आरक्षण नहीं दिया जाएगा। बाबा साहेब आंबेडकर स्वयं धर्म के आधार पर आरक्षण के विरोधी थे। लेकिन कांग्रेस ने वर्षों पहले धर्म के आधार पर आरक्षण देने का खतरनाक संकल्प लिया और संकल्प को पूरा करने के लिए वह तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है।’’

उन्होंने विपक्षी दल पर एससी, एसटी और ओबीसी के 15 प्रतिशत आरक्षण में कटौती करने और इसे धर्म के आधार पर प्रदान करने की योजना बनाने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, पिछली बार कर्नाटक में कांग्रेस शासन ने धर्म के आधार पर आरक्षण प्रदान किया था, लेकिन बाद की भाजपा सरकार ने इसे खत्म कर दिया। मोदी ने कहा, चुनाव आएंगे और जाएंगे, लेकिन ओबीसी, दलितों और आदिवासियों का आरक्षण छीनने का यह खतरनाक खेल खत्म होना चाहिए।

ओबीसी के आरक्षण की चोरी का खेल नहीं चलेगा-पीएम मोदीप्रधानमंत्री ने यह भी दावा किया कि विपक्षी दल संविधान के साथ-साथ भारत की पहचान से नफरत करता है और यही कारण है कि वह सब कुछ कर रहा है जो “देश और इसकी विश्वसनीयता को कमजोर करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ ये (विपक्षी) सवाल पूछते हैं, 400 पार क्यों? मैं जवाब देता हूं, आप (कांग्रेस) जो ओबीसी के आरक्षण की चोरी का खेल, खेल रहे हैं। आपके ये खेल हमेशा के लिए बंद करने, आपके मंसूबे को हमेशा के लिए ताला लगाने के लिए मोदी को 400 पार चाहिए।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “मुझे दलितों, आदिवासियों, ओबीसी के आरक्षण की रक्षा करनी है। मैं स्वयं इस समाज से आया हूं, मैं आपका (जनता) दर्द जानता हूं इसलिए मैं आपको संरक्षण देकर रहूंगा और मैं आपके साथ हूं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का एक छिपा हुआ एजेंडा अब सामने आ गया है और दावा किया कि उसने कहा है कि वह सत्ता में आने पर विरासत कर लगाएगी।

मोदी ने कहा कि इससे यह भी पता चलता है कि पार्टी देश के सामाजिक मूल्यों और भारतीय समाज की भावनाओं से कितनी कटी हुई है।कांग्रेस का काम जिंदगी के साथ भी लूट और जिंदगी के बाद भी लूट-पीएम मोदीउन्होंने कहा कि कांग्रेस को भारतीय पारिवारिक मूल्यों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि लोग कठिनाइयों में अपना जीवन व्यतीत करके अपने बच्चों, पोते-पोतियों और अगली पीढ़ियों के लिए संपत्ति बचाते हैं, लेकिन विपक्षी दल पीढ़ियों से अर्जित इन संपत्तियों को लूटना चाहता है।

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया, जिंदगी के साथ भी लूट और जिंदगी के बाद भी लूट कांग्रेस का मंत्र है, और वह इन संपत्तियों को अपने वोट बैंक को देना चाहती है।उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने के लिए कांग्रेस पर कटाक्ष भी किया और उस पर भगवान राम को एक काल्पनिक चरित्र बताने का आरोप लगाया।


 

Sagar Watch News

Sagar Watch News/ 
ईएफए पं. रविशंकर शु. शा.क.उ.मा. विद्यालय सागर का इस वर्ष का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा जिसमें अति महत्वपूर्ण यह है कि सभी छात्राएं प्रथम श्रेणी के अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुई। 

कक्षा 12वीं में विज्ञान विषय में बोर्ड परीक्षा में 85 छात्राएं सम्मिलित हुई जिसमें से 85 छात्राओं ने ही प्रथम श्रेणी प्राप्त की तथा 24 छात्राओं ने विशेष योग्यता प्राप्त करते हुए 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। 

गणित विषय में 33 छात्राओं में से 33 छात्राएं ही प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रहीं तथा विशेष योग्यता प्राप्त करते हुए 16 छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। कला संकाय में 162 छात्राएं सम्मिलित हुई 

जिसमें से 161 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी एवं 1 छात्रा उच्च द्वितीय श्रेणी में रही जिसमें 66 छात्राओं ने विशेष योग्यता प्राप्त करते हुए 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। वाणिजय संकाय में 32 छात्राएं सम्मिलित हुई जिसमें से 32 छात्राओं ने ही प्रथम श्रेणी प्राप्त की तथा 10 छात्राओं ने विशेष योग्यता के साथ 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। 

हाईस्कूल परीक्षा में 203 छात्राएं सम्मिलित हुई जिसमें से 201 छात्राएं उत्तीर्ण हुई तथा 174 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की। एआई, आई.टी. तथा ब्यूटी विषय की छात्राओं का भी परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 

इस सत्र में एक बार फिर रविशंकर स्कूल ने अपना श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम दिया जो विद्यालय में संचालित ष्दस्तक अभियानष् एवं शिक्षा-सरोकार योजना में बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थीयों ने स्कूल के पश्चात घर में भी अध्यापन सुनिश्चित करने एवं शिक्षकों ने गृह सम्पर्क अभियान एवं ष्केवायएसष् (अपने विद्यार्थी को जाने) के परिणाम स्वरूप यह परीक्षा परिणाम आया है। 

इस अवसर पर श्री सतीश मिश्रा, श्री योगेश तिवारी, श्री महेश सोनी, श्री रामकुमार विश्वकर्मा आदि कुछ छात्राओं के पालक भी उपस्थित रहे। उपस्थित छात्राओं एवं पालकों ने विद्यालय के शिक्षकों को बधाई दी एवं विद्यालय के श्रेष्ठ अकादमिक प्रभारियों के कामों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। 

ज्ञात्वय है कि 2 वर्ष पूर्व इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम 40 प्रतिशत रहा था। उसके उपरांत यह पुनः निरंतर 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम दे रहा है। हायरसेकेण्डरी कक्षाओं में कला संकाय में नीलोफर खान, गणित में अशोक पटैल, जीव विज्ञान में अर्चना कुशवाहा, वाणिज्य संकाय में सुमित सिंह राठौड़ तथा हाई स्कूल में रितु कटारे, श्रीमती सरोज जैन, डॉ. ख्याति बेलापुरकर आदि कक्षा शिक्षकों की कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। 

विद्यालय में पढ़ने वाली अधिकांश छात्राओं के पालक हाथ ठेला चलाने, सब्जी बेचने वाले, बीढी मजदूर, पायल गड़ने वाले, ढोना पत्तल बनाने वाले एवं मजदूर वर्ग में कार्य करने वाले लोग है। 

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी एवं शिक्षकों ने सभी छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। परीक्षा परिणाम के समय अभिभावक, समस्त शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित थे और विद्यालय में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के कारण उल्लास का माहौल था।

Sagar Watch News

Sagar Watch  News/
रघु ठाकुर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कल 24 अप्रैल 2024 को सागर चुनाव के दौरे पर आ रहे हैं। इसके पहले भी वह पिछले लोक सभा चुनाव के समय चुनाव प्रचार के लिए सागर आए थे और उन्होंने महान दानवीर शिक्षा विदऔर देश के महान सपूत डॉक्टर हरिसिंह गौर के बारे में सार्वजनिक स्वरूप से जनसभा में अपने विचार व्यक्त किए थे । उनकी प्रशंसा की थी।

यह  सर्वविदित तथ्य  है की देश में अगर किसी एक व्यक्ति के अपने निजी योगदान से एक ऐसा विश्वविद्यालय 1946में शुरू किया गया जो गरीबों के इस अंचल के लिए ,कमजोर लोगों के लिए पढ़ाई का सस्ता जरिया था । 

यह सारी दुनिया में शायद एकमात्र डॉक्टर हरिसिंह गौर का ही योगदान है। उन्होंने महिला अधिकारों के क्षेत्र में महिलाओं को बराबरी के अधिकार संपत्ति अधिकार दिलाने के लिए उन्हें वकालत के लिए अधिकार दिलाने के लिए जो प्रयास किये उन्हें भुलाना अकृतज्ञता होगी। 

बुंदेलखंड की जनता इस उम्मीद में थी कि प्रधानमंत्री जी डॉक्टर हरि सिंह गौर को भारत रत्न की उपाधि से विभूषित करेंगे और इस अंचल की इच्छा की पूर्ति करेंगे। परंतु खेद है कि अंचल के करोड़ों जनता की आकांक्षा पूरी नहीं हो सकी । हम प्रधानमंत्रीजी से अपील करेंगे कि वह कल जनसभा में इन मुद्दों पर अपनी राय दें और समुचित संकेत दें । 

 बुंदेलखंड अंचल की जनता का एक और बड़ा दुख है की इस अंचल की पांच रेल लाइन जो पिछले 12-13 वर्ष से स्वीकृत पड़ी है जिनमें सर्वेक्षण हो चुका है जिनका प्रस्ताव तैयार होकर रेलवे बोर्ड को पहुंचाया जा चुका है उनके काम को शुरू करने के लिए अभी तक रेलवे बोर्ड या भारत सरकार ने पैसा नहीं दिया है ।

यह दुखद है कि देश के सभी इलाकों में नई रेल लाइनों के लिए पैसा दिया जा रहा है परंतु बुंदेलखंड अंचल इससे छूटा हुआ है। इन लाइनों से न केवल सस्ता यातायत होगा बल्कि यात्रियों का समय बचेगा ।बल्कि बड़े पैमाने पर डीजल पेट्रोल की खपत भी कम होगी । 

अंचल में कृषि आधारित उद्योग शुरू हो सकेगें तथा किसान सीधे महानगरों के बाजार तक पहुंच सकेंगे। ललितपुर से सागर देवरी छिंदवाड़ा ,छतरपुर से सागर राहतगढ़ होकर भोपाल, ललितपुर से गुना और झांसी से शिवपुरीहोकर श्योपुर तथा भिंड से उरई जालौन होकर बांदा तक की रेल लाइन स्वीकृत पड़ी है। केवल पैसा की आवश्यकता है। 

प्रधानमंत्रीजी बेहतर जानते हैं कि रेल लाइन कोई एक वर्ष में तैयार नहीं होते उनके तैयार होने में आमतौर पर चार-पांच साल या कभी-कभी ज्यादा भी लग जाते हैं। अगर इनका काम भी शुरू हो गया होता तो आज कम से कम आधी आबादी तो लाभ ले रही होती। 

समाजवादी चिन्तक श्री ठाकुर ने उम्मीद जताई  कि वह कल अपनी सभा में इन पांच स्वीकृत रेल लाइनों के बारे में भी कुछ कहेंगे और जनता को आश्वस्त करेंगे ।बुंदेलखंड के जनप्रतिनिधी पुराने या संभावित अपने राजनेतिक हित के लिए कमजोर हो सकते हैं परंतु बुंदेलखंड का जनम त कमजोर नहीं है। 

अगर प्रधानमंत्री जी इन दोनों बातों पर गौर सा को भारत रत्न और बुंदेलखंड अंचल की उपरोक्त रेल लाइनों के बारे में कुछ ठोस बात नहीं कहेंगे तो जनता भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर सकती है, और करना भी चाहिए । 

श्री ठाकुर ने यह भी कहा कि  आम जनता से अपील करूंगा की सरकार के ऊपर दबाव डालने का यह सही समय है । इसका इस्तेमाल करें और प्रधानमंत्री को साफ बता
 दें की अगर डॉक्टर गौर को भारत रत्न नहीं बुंदेलखंड को रेल लाइन नहीं तो फिर
 भाजपा को वोट नहीं । 

Sagar Watch News

Sagar Watch News।
देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर संकल्प-पत्र जारी किया है, जिसमें 24 गारंटी के वचन हैं। संकल्प-पत्र में पुरानी योजनाओं को जारी रखने, इनका दायरा बढ़ाने, 2047 तक विकसित भारत बनाने समेत व्यापक जनहित के कई बड़े संकल्प किये गये हैं। यह बात पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।

भाजपा के वरिष्ठ नेता   भूपेन्द्र सिंह ने संकल्प पत्र पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारे पास 10 वर्षो में किए गये कामों को इतिहास है और आगे के 25 वर्षो के लिए विकसित भारत के संकल्प का विजन है। 

सबसे बड़ी बात कि इन सब पर आगे बढ़ने की इच्छा शक्ति हमारे   संगठन और नेतृत्व के पास है, जिसके चलते हम कह सकते है कि यह संकल्प पत्र हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की गांरटी है। श्री सिंह ने कहा कि जब हम मोदी की गारंटी की बात करते है तो इसका एक अर्थ यह भी होता है कि गारंटियों के पूरा होने की गांरटी।

श्री सिंह ने कहा कि भाजपा के संकल्प-पत्र में गरीब, मध्यम वर्ग, नारी शक्ति, वरिष्ठ नागरिक, किसान, युवा, श्रमिक व असंगठित श्रमिक, छोटे व्यापारी व विश्वकर्मा, वंचित अनुसूचित जाति, जनजाति, आदिवासी वर्ग के उत्थान के लिए सुनियोजित कार्यक्रम है। 

संकल्प पत्र में हर घर में नल से जल, हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के मुफ्त इलाज 10 करोड़ परिवारों को जीरो बिजली बिल योजना, 3 करोड़ महिलाओं का लखपति दीदी का लक्ष्य, पाईप लाईन से सस्ती रसोई गैस की गारंटी है जिससे गरीब कल्याण की योजनाओं को विस्तार मिलता है। 

मध्यम वर्ग की जीवन सुविधाजनक और आसान हो छोटे व्यापारी और लघु मध्यम वर्ग के उद्यमी अपने परिवारों का आर्थिक विकास कर सकें इसके लिए संकल्प पत्र में व्यवस्थित रूप से योजनाओं की गारंटी दी गई है।

Sagar Watch News

आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी को मिलेगी 
स्कॉलरशिप: विवेक छिरौलिया

25 अप्रैल से प्रवेश प्रारंभ, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए मात्र 200 विद्यार्थियों को ही प्रवेश स्कॉलरशिप टेस्ट 20 अप्रैल को पंजीयन शुरू

सागर। चैत्र नवरात्र पंचमी के पुण्य मुहूर्त में शनिवार को सागर के रजाखेड़ी मकरोनिया स्थित बजरिया में IIT, JEE व NEET की तैयारी के लिए प्रतिष्ठित संस्थान "ग्रंथाय एजुकेशन" का गणपति व सरस्वती पूजन के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। 

उद्घाटन के मौके पर ग्रंथाय एजुकेशन के डायरेक्टर विवेक छिरौलिया ने पत्रकारवार्ता में बताया ग्रंथाय की स्थापना सागर सपूत डॉ. सर हरीसिंह जी गौर के आदर्शों को गति देने के उद्देश्य की गई है। 

ग्रंथाय में परीक्षाओं की तैयारी प्रख्यात विषय विशेषज्ञ फैकल्टी के द्वारा कराई जाएगी। ग्रंथाय के डायरेक्टर स्वयं देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शन व शिक्षक का कार्य करते रहे हैं। 

इनके वर्षो के अनुभव व मार्गदर्शन से अनेक विद्यार्थी देश के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे- इसरो, बार्क में वैज्ञानिक, केंद्र सरकार व विदेशों में विभिन्न प्रतिष्ठित पदों पर स्थापित होकर देश व संस्था का नाम रोशन कर रहे हैं।

डायरेक्टर ने बताया कि निश्चित रूप से ग्रंथाय एजुकेशन सागर क्षेत्र के छात्रों के लिए आईआईटी, जेईई व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सागर का परचम लहराने के लिए काम करेगा, जो गुणवत्ता कोटा के संस्थानों में दी जा रही है वही गुणवत्ता व मानक के साथ सिलेबस यहां पूरा कराया जाएगा। 

जिससे अनेक फायदे होंगे जैसे कि आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों के बच्चे भी आईआईटी व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर पाएंगे। स्कॉलरशिप टेस्ट के माध्यम से उनका यह संकल्प और सपना हम पूरा करेंगे। इसमें किसी भी तरह का कोई जाति बन्धन नहीं है।

आज़ के परिदृश्य में बच्चों पर जो मनोवैज्ञानिक दबाव पड़ रहा है जिसकी वजह से कोटा शिक्षा के साथ-साथ आत्महत्या का पर्याय बनता जा रहा है। ऐसे में सागर में बच्चे अपने परिवार के साथ ही रहकर तैयारी कर सकेंगे। जिससे उनमें मानसिक विक्षोभ न होने से ऐसी घटनाओ पर अंकुश लगेगा व सागर के आसपास के जिलों के बच्चों को भी अच्छी तैयारी का अवसर मिलेगा।

ग्रंथाय एजुकेशन में देश के बेहतरीन शिक्षकों को रखा गया है ताकि शिक्षा की गुणवत्ता बरकरार रहे, संस्था द्वारा आयोजित स्कॉलरशिप टेस्ट 20 अप्रैल को आयोजित किया गया है जिसमें संस्था द्वारा विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप भी बच्चों को दी की जा रही है। इसके लिए पंजीयन संस्था के ऑफिस एवं ऑनलाइन मोड में शुरू हो गए हैं।

साथ ही साथ 25 अप्रैल से छात्रों के प्रवेश प्रारंभ हो जाएंगे संस्थान द्वारा छात्रों की लिमिटेड सीट ही रखी गई है 200 से अधिक एडमिशन नहीं लिया जाएगा ताकि गुणवत्ता बरकरार रहे। शुभारंभ के अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित एवं विशिष्ट जनों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

कार्यक्रम में सम्मिलित हुए समस्त अतिथियों को स्वीप गतिविधि के तहत निष्पक्ष एवं शतप्रतिशत मतदान के लिए संकल्प भी दिलाया गया। संस्थान में स्कालरशिप टेस्ट के लिए निम्न लिंक

Sagar Watch News

Sagar watch News/
राजनीतिक दलों को अपने अभ्यर्थियों के आपराधिक मामले-लंबित -या-दोषसिद्धि  बताये गए तरीके से समाचार पत्र और टीवी चैनलों पर एक घोषणा रूप में प्रस्तुत करना होंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत अभ्यर्थियों को अपने आपराधिक मामलों की स्पष्ट सूचना दैनिक समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशित कराकर जन सामान्य को देना होगी।

राजनैतिक दलों को अपने अभ्यर्थी के रूप में चुने गए आपराधिक मामलों वाले व्यक्ति से संबंधित सूचना तो देना ही  होगी साथ-साथ ही यह भी कारण सहित बताना होगा कि उन्होंने  बिना आपराधिक पूर्ववृत्त वाले अन्य व्यक्तियों को अभ्यर्थी के रूप में क्यों नहीं चुना  

ऐसा विवरण अभ्यर्थी का चयन किए जाने के 48 घंटों के भीतर या नामनिर्देशन दायर करने की पहली तिथि से पहले कम से कम दो सप्ताह पहले, जो भी पहले हो, समाचार पत्र, सोशल मीडिया प्लेटफार्म और दल की वेबसाइट पर प्रकाशित करना होगा।

  • आपराधिक मामलों के संबंध में विवरण तीन अवसरों पर प्रकाशित किया जाना है। अभ्यर्थी के विरुद्ध लंबित आपराधिक मामलों का विवरण मोटे अक्षरों में होगा।  
  • समाचार पत्रों में यह मामला कम से कम 12 फ़ॉन्ट आकार में प्रकाशित किया जाए। प्रत्येक मामले के लिए अलग अलग पंक्तियों में अलग अलग विवरण दिए जाने चाहिए। यदि कोई अभ्यर्थी किसी विशेष पार्टी के टिकट पर निर्वाचन लड़ रहा है, तो उसे अपने विरुद्ध लंबित आपराधिक प्रकरणों के बारे में पार्टी को सूचित करना आवश्यक है।


उल्लेखित  अवधि को निम्नलिखित तरीके से तीन खंडों में रखा जाएगा ताकि निर्वाचकों को अभ्यर्थियों के बारे में जानने का पर्याप्त समय मिलेः  

  • प्रथम प्रचार -    अभ्यर्थिता वापसी के प्रथम चार दिवस के भीतर
  • दूसरा प्रचार -     अगले 5 से 8 दिनों के बीच
  • तीसरा प्रचार -   9वें दिन से प्रचार अभियान के अंतिम दिन तक (मतदान के दिन से पहले दो दिन तक)  

यदि अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि महीने का 10वां दिन है और मतदान महीने के 24वें दिन है तो घोषणा प्रकाशन के लिए पहला खंड महीने के 11वें से 14वें दिन के बीच किया जाएगा, दूसरा और तीसरा क्रमशः महीने के 15वें और 18वें दिन के बीच और 19वें और 22वें दिन के बीच किया जाएगा।  

निर्वाचन व्यय का लेखा दायर करते समय आपराधिक पूर्ववृत्त, यदि कोई हो, संबंधी अनुदेशों का प्रचार करने से संबंधित विवरण विहित प्रारूप (सी-4) में प्रदान किया जाएगा। ऐसे प्रकाशन के तुरंत बाद अभ्यर्थी रिटर्निंग अधिकारी को आपराधिक प्रकरणों सम्बन्धी घोषणा के प्रकाशन के सम्बंध में सूचित करेगा। 

इसके अलावा, वह निर्वाचन के परिणाम की घोषणा के 30 दिनों के भीतर निर्वाचन व्यय के खाते के साथ प्रारूप सी-4 में मामलों के बारे में घोषणा के प्रकाशन सम्बन्धी एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। लोकसभा और विधानसभाओं के चुनावों की स्तिथि में, यह संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत किया जाएगा।

राजनैतिक दलों को  उनके द्वारा चयनित अभ्यर्थी के संबंध में विवरणों का प्रकटन किया जाना बाध्यकारी होगा, भले ही संवीक्षा के दौरान और/या उसके अभ्यर्थन वापस लेने के कारण उसका अभ्यर्थन अस्वीकृत हो जाता है, का भी अनुपालन किया जावेगा ।  

आपराधिक पूर्ववृत्त के प्रकाशन से संबद्ध अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा व्यय किए गए सभी खर्चे निर्वाचन के लिए किए गए व्यय माने जाएंगे।

  • प्ररूप सी1 - अभ्यर्थी के लिए समाचार पत्रों, टीवी में प्रकाशित करने के लिए -  आपराधिक मामलों के बारे में घोषणा
  • प्ररूप सी2- राजनीतिक दल को वेबसाइट पर प्रकाशित करने के लिए। समाचार पत्र, टी.वी
  • प्ररूप सी 4 - आपराधिक मामलों के संबंध में घोषणा के प्रकाशन के बारे में अभ्यर्थी  द्वारा रिपोर्ट
  • प्ररूप सी 5 - आपराधिक मामलों के संबंध में घोषणा के प्रकाशन के बारे में अभ्यर्थी  द्वारा रिपोर्ट
  • प्ररूप सी 6 - राजनीतिक दलों द्वारा खड़े किये गये उम्मीदवारों के विरूद्ध आपराधिक मामलों के प्रकाशन के संबंध में वक्तव्य

Sagar Watch News
Sagar Watch News/ लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण 2 अप्रैल से 7 अप्रैल तक विभिन्न प्रशिक्षण स्थलों पर आयोजित किया गया था। जिसमें अनुपस्थित रहने वाले लोकसेवकों को अंतिम अवसर देते हुए पुनः प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि अकारण पुनः अनुपस्थित रहने वाले लोकसेवकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही  की जाएगी। 

अतः  ऐसे लोकसेवक जो प्रथम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे है उन्हे 15 अप्रैल को प्रशिक्षण स्थल शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्याल
य सागर में प्रातः 11 बजे से 5 बजे तक उपस्थित रहना होगा। 

संबंधित लोकसेवकों को प्रशिक्षण की सूचना की तामीली कराकर पावती तत्काल स्थानीय विकासखंड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र में प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने बताया कि प्रथम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले सभी लोक सेवक एवं अन्य कारणों से प्रशिक्षण में अनुपस्थित लोक सेवक 15 अप्रैल को आयोजित होने वाली पुणे प्रशिक्षण में शामिल हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि जो भी लोक सेवक प्रशिक्षण में शामिल नहीं होगा उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।