Loksabha Election, Training

Sagar Watch News
Sagar Watch News/ लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण 2 अप्रैल से 7 अप्रैल तक विभिन्न प्रशिक्षण स्थलों पर आयोजित किया गया था। जिसमें अनुपस्थित रहने वाले लोकसेवकों को अंतिम अवसर देते हुए पुनः प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि अकारण पुनः अनुपस्थित रहने वाले लोकसेवकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही  की जाएगी। 

अतः  ऐसे लोकसेवक जो प्रथम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे है उन्हे 15 अप्रैल को प्रशिक्षण स्थल शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्याल
य सागर में प्रातः 11 बजे से 5 बजे तक उपस्थित रहना होगा। 

संबंधित लोकसेवकों को प्रशिक्षण की सूचना की तामीली कराकर पावती तत्काल स्थानीय विकासखंड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र में प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने बताया कि प्रथम प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले सभी लोक सेवक एवं अन्य कारणों से प्रशिक्षण में अनुपस्थित लोक सेवक 15 अप्रैल को आयोजित होने वाली पुणे प्रशिक्षण में शामिल हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि जो भी लोक सेवक प्रशिक्षण में शामिल नहीं होगा उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours