politics, election 2024

Sagar Watch News

Sagar Watch News।
देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर संकल्प-पत्र जारी किया है, जिसमें 24 गारंटी के वचन हैं। संकल्प-पत्र में पुरानी योजनाओं को जारी रखने, इनका दायरा बढ़ाने, 2047 तक विकसित भारत बनाने समेत व्यापक जनहित के कई बड़े संकल्प किये गये हैं। यह बात पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।

भाजपा के वरिष्ठ नेता   भूपेन्द्र सिंह ने संकल्प पत्र पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारे पास 10 वर्षो में किए गये कामों को इतिहास है और आगे के 25 वर्षो के लिए विकसित भारत के संकल्प का विजन है। 

सबसे बड़ी बात कि इन सब पर आगे बढ़ने की इच्छा शक्ति हमारे   संगठन और नेतृत्व के पास है, जिसके चलते हम कह सकते है कि यह संकल्प पत्र हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की गांरटी है। श्री सिंह ने कहा कि जब हम मोदी की गारंटी की बात करते है तो इसका एक अर्थ यह भी होता है कि गारंटियों के पूरा होने की गांरटी।

श्री सिंह ने कहा कि भाजपा के संकल्प-पत्र में गरीब, मध्यम वर्ग, नारी शक्ति, वरिष्ठ नागरिक, किसान, युवा, श्रमिक व असंगठित श्रमिक, छोटे व्यापारी व विश्वकर्मा, वंचित अनुसूचित जाति, जनजाति, आदिवासी वर्ग के उत्थान के लिए सुनियोजित कार्यक्रम है। 

संकल्प पत्र में हर घर में नल से जल, हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के मुफ्त इलाज 10 करोड़ परिवारों को जीरो बिजली बिल योजना, 3 करोड़ महिलाओं का लखपति दीदी का लक्ष्य, पाईप लाईन से सस्ती रसोई गैस की गारंटी है जिससे गरीब कल्याण की योजनाओं को विस्तार मिलता है। 

मध्यम वर्ग की जीवन सुविधाजनक और आसान हो छोटे व्यापारी और लघु मध्यम वर्ग के उद्यमी अपने परिवारों का आर्थिक विकास कर सकें इसके लिए संकल्प पत्र में व्यवस्थित रूप से योजनाओं की गारंटी दी गई है।
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours