News In Short- 02 FEB 2022- मुख्यमंत्री सागर के चकेरी गाँव के लोगों से करेंगे संवाद

 News In Short- 01 FEB 2022-समन्वित विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण है बजट


News In Short : ख़बरें संक्षेप में 
सागर वॉच  : 02 फरवरी  2022


 मुख्यमंत्री सागर के चकेरी गाँव के लोगों से करेंगे संवाद 

↺ जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण नलजल योजनाओं के ग्रामों में जन-संवाद कार्यक्रम में 4 फरवरी को सायं 3 बजे मुख्यमंत्री कुशाभाऊ ठाकरे हॉल, भोपाल से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जैसीनगर के दूरस्थ ग्राम चकेरी  के ग्राम वासियों से आभासी संवाद करेंगे।
कार्यक्रम में 10 जिलों के चयनित ग्रामों में नल जल योजनाओं के बारे में मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े ग्रामों में उपस्थित ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों से संवाद करेंगे।

जल संसाधन विभाग खुरई के कार्य पालन यंत्री ने बताया कि सागर जिले की जैसीनगर विकासखंड के ग्राम चकेरी में नल जल योजना के संबंध में ग्राम वासियों से मुख्यमंत्री आभासी  संवाद करेंगे। आभासी संवाद में योजनाओं का पूर्ण विवरण कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं सचिव जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के द्वारा आपको उपलब्ध कराया जायेगा

नगर निगम आयुक्त ने गोद लिया मेनपानी ऑगनबाडी केन्द्र

नगर निगम आयुक्त ने गोद लिया मेनपानी 
ऑगनबाडी केन्द्र

↺ मुख्यमंत्री के ऑगनबाडी केन्द्रों को गोद लेने के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त ने मेनपानी स्थित आवासीय परिसर में स्थित ऑगनबाडी केन्द्र क्रमांक 7 को गोद लेकर इसके सुंदर और सुव्यस्थित करने हेतु केन्द्र का निरीक्षण किया इस मौके पर उन्होंने इस केन्द्र के चारों ओर पेबर-ब्लाक, रैलिंग लगाने,ऑगनबाडी की सुरक्षा दीवार पर पेटिंग कराने सहित छोटे बच्चों को खेलने हेतु झूले  लगाने के निर्देश दिये।


जॉगिंग के लिए बनेगा सॉफ्ट ट्रैक 

↺ नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल ने निर्देश दिए कि इसे सॉफ्ट ट्रैक ही रखा जाए। साथ ही सभी काम एक साथ किए जाएं और खेल विकास के कार्यों में गति लाएं। वे बुधवार को नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी खेल परिसर और अमावनी में बनाए जा रहे ट्रांसपोर्ट नगर का भी निरीक्षण किया। खेल परिसर में एथलेटिक ट्रैक और पैदल-पथ  के साथ ही धावक-पथ  भी बनाया जा रहा है।

खेल परिसर के निरीक्षण के दौरान निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल ने कहा कि फुटबॉल मैदान  में कुदरती घास  लगाने का काम भी जल्द शुरू करें। इसके साथ ही स्प्रिंगकलर सिस्टम भी लगाएं। सीईओ स्मार्ट सिटी  ने निर्देश दिए कि यहां लगाई जाने वाली लाइट के नमूने  पहले अनुमोदित  कराएं।

↺ अमावनी में बनाए जा रहे ट्रांसपोर्ट नगर के निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक ने निर्देश दिए कि भराव  के बाद निकासी  भी इस तरह की बनाई जाए कि पानी की सही तरीके से निकलता रहे। रेमकी के प्रतिनिधि को यहां मौजूद  कचरे को हटाने के निर्देश दिए। बताया गया कि यहां पर सडक, पानी और ड्रेनेज की व्यवस्था की जा रही है। 

ऐतिहासिक तालाबों का होगा जीर्णोद्धार

ऐतिहासिक तालाबों का होगा 
जीर्णोद्धार 

↺ जिला कलेक्टर ने रहली के पास स्थित ग्रामों  छिरारी,रामपुर एवं रानगिर निरीक्षण के दौरान वहां के तालाबों का जीर्णोद्धार,सौंदर्यकरण व् गहरीकरण के निर्देश दिए जिससे रहवासियों को साफ़ पानी मिल सके। उन्होंने छिरारी ग्राम को एक ऐतिहासिक ग्राम बताया तथा उसके  पर्यटन और सौंदर्यकरण के नजरिये से विकास कार्य कराने का आश्वासन दिया। साथी क्षेत्र के  निर्माण कार्यों व् निर्माणाधीन  स्टॉप डेम एवं तालाब का निरीक्षण किया।

ग्रामवासी करें कचरा प्रबंधन में सहयोग 

↺ कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ रहली विकासखंड के विभिन्न ग्रामों के  निर्माण कार्यों का मौके पर मुआयना व् विवाद विहीन ग्राम कड़ता का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत बन तैयार किए गए न डेप का भी निरीक्षण किया और  ग्रामवासियों से  कचरा प्रबंधन प्रयासों में सहयोग करने का आव्हान किया ।

कलेक्टर ने रहली विकासखंड के ग्राम जाम घाट में नौरादेही अभ्यारण से विस्थापित हो रहे ग्राम वासियों की लिए आबादी घोषित करने के लिए भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने  विस्थापन प्रक्रिया आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखते हुए करने के निर्देश दिए।


वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नरवरिया निलंबित 

↺ कलेक्टर ने रहली और देवरी के प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ओपीएस नरवरिया को कर्तव्य से अनुपस्थित रहने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने निलंबित अधिकारी  नरवरिया की ड्यूटी लोकायुक्त सागर टीम के साथ लगाई गई थी, जिसकी सूचना अपर कलेक्टर सागर कार्यालय के लिपिक द्वारा नरवरिया को मोबाइल पर भी दी गई किन्तु फिर भी वे  कर्तव्य पर उपस्थित नहीं हुए। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा श्री नरवरिया से संपर्क करने पर उनका मोबाईल बंद पाया गया, जिससे अति आवश्यक कार्य में बाधा उत्पन्न हुई।


ईएसएस प्रोफाईल अपडेशन का कार्य पूर्ण करें-कलेक्टर

↺ कलेक्टर ने जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों से अधिकारियों और कर्मचारियों के ईएसएस (एम्पलॉय सेल्फ सर्विस) प्रोफाईल अधुनातन कार्य पूरा करने के लिए कहा है। जिससे वेतन, रिटायर्ड कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण एवं अन्य स्वत्वों में विलंब न हो । उन्होंने कहा कि जानकारी समय पर नवीनीकृत नहीं करने पर अगामी माह का आहरण संवितरण अधिकारी का वेतन आहरण नहीं किया जायेगा।                       

नसबंदी शिविरों के लिए फरवरी माह का कैलेण्डर जारी
 
↺ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नसबंदी शल्यक्रिया शिविरों का आयोजन जिले के विकासखण्ड मुख्यालयों एवं शहरी क्षेत्रों में किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रत्येक शनिवार का लक्ष्य 30 नसबंदी ऑपरेशन निर्धारित किया गया है। महिला एवं पुरूष नसबंदी के लिए माह फरवरी का शिवरों कैलेण्डर जारी किया गया है।

कैलेण्डर के  अनुसार महिला एवं पुरूष नसबंदी (एलटीटी एवं एनएसव्हीटी)  शिविर 
दवरी और केसली में  3, 10, 17 एवं 24 फरवरी को ,  

बण्डा और शाहगढ़ में 4, 11, 18 एवं 25 फरवरी को,

जिला चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर एवं सीएचसी सुरखी 

मालथौन, राहतगढ़ एवं जैसीनगर में 5, 12, 19 एवं 26 फरवरी को ,

रहली एवं गढ़ाकोटा में  8, तथा 9, 16 एवं 23 फरवरी को आयोजित किए जाएंगे। शिविर हेतु कैंप प्रभारी, सर्जन एवं सहायक सर्जन का डाक्टरों को  कार्य दायित्व सौंपे गए है।  

सीएमएचओ ने सभी बीएमओ को निर्देशित किया है कि एलटीटी, एनएसव्हीटी केस होने पर सर्जन से समन्वय स्थापित कर समस्त नियमों के तहत शिविर आयोजित करायें। प्रातः से दोपहर तक एक स्थान पर एवं दोपहर पश्चात दूसरे स्थान पर कैंप आयोजित करें। खण्ड चिकित्सा अधिकारी दिन रविवार को कैंप आयोजित करना चाहें तो सर्जन डा. एमके जैन से चर्चा कर कैंप आयोजित करें। संबंधित संस्था प्रभारी अपनी संस्था की वरिष्ठ स्टॉफ नर्स जिसे पूर्व से असिस्ट हेतु अनुभव है सर्जन के साथ ड्यूटी लगायें। 


समर्थन मूल्य पर गेंहू बेचने के लिए पंजीयन 5 फरवरी से

↺ जिले में समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के लिए किसान 5 फरवरी से 5 मार्च तक पंजीयन  करा सकते है। इस बार किसानों को दी गयी नई सुविधा के तहत किसान फसल बेचने के लिए  निर्धारित पोर्टल से नजदीक के उपार्जन केन्द्र तिथि और समय चक्र का स्वयं चयन कर सकेंगे। उपार्जन केन्द्र, तिथि और टाईम स्लॉट का चयन नियत तिथि के पूर्व करना अनिवार्य होगा। सामान्य तौर पर उपार्जन प्रारंभ होने की तिथि से एक सप्ताह पूर्व तक उपार्जन केन्द्र तिथि और टाईम स्लॉट का चयन किया जा सकेगा।

एमपीऑनलाइन कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र, कॉमन सर्विस सेन्टर, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायबर कैफे पर रजिस्ट्रेशन की शुल्क भी शासन ने तय कर दी है। 50 रूपए  शुल्क  इसके लिए तय किया गया है। 

गौरतलब हो कि पिछले वर्ष का पंजीयन मान्य नहीं होगा। नए सिरे से पंजीयन प्रक्रिया होगी। किसानों को पंजीयन कराते समय जमीन की किताब, आधार कार्ड, बैंक एकाउंट की पासबुक, बैंक एकाउंट से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए। यह अति महत्वपूर्ण है। अगर खाते से आधार कार्ड लिंक नही है, तो भुगतान अटक सकता है, जिन किसानों के खाते और आधार लिंक न हो, वह यह काम करा लें।

किसान का पंजीयन उसी स्थिति में होगा, जब भू-अभिलेख में दर्ज खाते, खसरा, आधार कार्ड का मिलान हो, तभी किसान पंजीयन हो सकेगा। उपार्जन पंजीयन एवं फसल बेचने हेतु उपार्जन केन्द्र, तिथि एवं टाइम स्लॉट चयन करने की समयावधि भी जारी की गई है जिसके अनुसार पंजीयन कार्य पांच फरवरी से पांच मार्च तक उपार्जन केन्द्रां पर प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर कार्य दिवसों, कार्यालयीन समय पर किया जा सकेगा।
                

श्रमोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 27 फरवरी को

↺ अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। भोपाल, इंदौर,उज्जैन, होशंगाबाद, ग्वालियर, मुरैना, सागर, जबलपुर, रीवा और शहडोल में संचालित विद्यालयों की कक्षा छठवीं में प्रवेश दिया जाएगा।

आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी है। प्रवेश परीक्षा 27 फरवरी को होगी। यह परीक्षा समस्त जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएंगी। कक्षा पांचवी में अध्ययनरत विद्यार्थी विभागीय वेबसाइट   के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क अथवा परीक्षा शुल्क नहीं लिया जायेगा। प्रवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी विभाग की tribal.mp वेबसाइट   से प्राप्त की जा सकती है। शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में शिक्षण एवं आवासीय सुविधाएं निःशुल्क है।  
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours