News In Short- 01 FEB 2022-समन्वित विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण है बजट

News In Short- 01 FEB 2022-समन्वित विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण है बजट



News In Short : ख़बरें संक्षेप में 
सागर वॉच  : 01 फरवरी  2022


सड़क से लेकर शिक्षा तक पर ध्यान दिया है आम बजट में-केंद्रीय राज्य मंत्री 

↺ जल शक्ति और खाद्य प्रसंस्करण विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री ने आम बजट 2022 पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आम बजट में सड़क से लेकर शिक्षा तक पर ध्यान दिया गया है।  आम बजट 2022 की खास बात यह भी है कि पिछले सालों की अपेक्षा इस बार योजनाओं को कार्यांवित करने के लिए भरपूर पैसा दिया गया है। जैसे खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय का बजट ही 135 गुना बढ़ा कर 1199 करोड़ के मुकाबले  2822 करोड़ रुपए कर दिया गया है। ऐसे ही अधिकतर विभागों में बजट वृद्धि की गई है। इस बजट वृद्धि के दूरगामी बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। चाहे रोजगार हो या फिर स्वरोजगार, हर क्षेत्र में इसका लाभ मिलेगा।


समन्वित विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण है बजटः नगरीय विकास मंत्री

↺ मप्र के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने आम बजट 2022 को आत्मनिर्भर भारत और समन्वित विकास की दृष्टि से बहुत ही कारगर बजट बताया है। अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि इस बजट में समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। युवाओं के लिए 60 लाख नई नौकरियों का ऐलान,किसानों से इस वर्ष रिकार्ड खरीदी का प्रावधान और बुंदेलखंड की केन-बेतवा नदी जोड़ों परियोजना 44000 करोड़ रूपए का बजटीय प्रावधान किया  है। 
   

सर्वहारा, सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय है बजट- राजस्व मंत्री 

↺ राजस्व एवं परिवहन मंत्रीने केन्द्रीय बजट को सर्वजन सुखाय, सर्वजन हिताय के सिद्धांत पर केन्द्रित बताया। उन्होंने कहा कि परिवहन के क्षेत्र में ई-वाहनों को प्रोत्साहित किया गया है। इससे पेट्रोल का आयात कम करने पर विदेशी मुद्रा की बचत होगी एवं आम लोगों का पेट्रोल-डीजल का खर्च  घटेगा 
राजस्व एवं परिवहन मंत्री के मुताबिक बजट में दिए प्रावधानों से आत्मनिर्भर भारत में अधोसंरचना विकास के कार्यो को बल मिलेगा। आगामी एक वर्ष में लगभग 25 हजार अधोसरंचनाओं का विकास होगा। इसके अलावा खेती के उपकरण, मोबाईल फोन, कपड़ा एवं चमड़े से जुड़े व्यवसायों एवं उपभोक्ताओं को भी लाभ मिलेगा।


प्रत्येक हितग्राही को पावती रसीद दें

प्रत्येक हितग्राही को पावती रसीद दें 

↺ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बण्डा क्षेत्र के समस्त राशन विक्रेताओं की समीक्षा बैठक में विक्रेता संघ से कहा कि प्रत्येक हितग्राही को पावती रसीद प्रदान की जाये। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने पर विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। 

बैठक में सीएम हेल्पलाइन के लंबित शिकायतों को जल्द से जल्द निराकरण करने, राशन विक्रेताओं को जनसुविधा केन्द्र में विकसित करने,समय सीमा में कागज जमा करने के लिए कहा ताकि सीएचसी आईडी जल्द बन सके। जिससे उपभोक्ताओं को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ एवं विक्रेताओ को आमदनी का लाभ मिल सके।


सर्वसुविधायुक्त कालोनी का रूप ले रहे हैं पीएम आवास

सर्वसुविधायुक्त कालोनी का रूप ले रहे हैं पीएम आवास 

↺ नगर निगम आयुक्त का कहना है कि राजघाट रोड़ स्थित मेनपानी में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनायी जा रही आवासीय कालोनी सर्वसुविधायुक्त कालोनी का रूप ले रही है। आयुक्त ने कॉलोनी का स्थल  निरीक्षण किया और चल रहे निर्माण कार्यो को और गति देने के निर्देश दिए। 


कटरा क्षेत्र से चाट,फल एवं सब्जी विक्रेताओं को हटाया 

↺ नगर निगम आयुक्त के निर्देेश पर निगम अतिक्रमण टीम के साथ कटरा क्षेत्र जिसे यातायात की दृष्टि से चाट, फल एवं सब्जी के हाथ ठेला को लगाया जाना प्रतिबंधित किया गया है।  उसके बावजूद  भी फल एवं सब्जी के ठेला प्रतिबंधित क्षेत्र में लगाये जा रहे है उन्हें सख्ती से हटाये जाने की कार्यवाही की गई। 

तीसरी रेल लाइन- शीघ्रता से निजी भूमि का अधिग्रहण

↺ सागर-छतरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एवं बीना कटनी तीसरी रेलवे लाइन को लेकर कलेक्टर की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की समीक्षा बैठक में इस  निर्माण में आ रही शासकीय एवं निजी भूमि का अधिग्रहण की कार्रवाई शीघ्रता से सुनिश्चित किये जाने की लिए कहा गया।

कलेक्टर ने बैठक में कहा कि झांसी बीना थर्ड रेलवे लाइन के संचालन के लिए बीना तहसील की भानगढ़ इटावा परसोरा मोहासा करोड़, बेलई एवं खुरई तहसील की  सुमरेडी ,कुरुवा, दुरूवा ग्रामीण आ रही जमीन का अधिग्रहण कर भू अर्जन की राशि प्रदान की जाए।

कलेक्टर ने कटनी बीना थर्ड लाइन में खुरई तहसील के घटियारी, वघोरा, सुमरेडी, हिरन छपा, बारदा जरुआ खेड़ा ,तोड़ा सिलोधा, एवं सागर तहसील  लिधौराखुर्द ,पिपरिया करकट ,रगोली, गीरबर ,तोड़ा गोमतीया ,सेमरा लोहारिया, जरुआ खेड़ा, पाली ,रहली तहसील की ग्राम टडा , की शासकीय एवं निजी भूमि अधिकरण किया जाए एवं भू अर्जन कर उनकी अवार्ड राशि को पारित कराएं।

कलेक्टर ने प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग  ग्रुप की समीक्षा बैठक में सागर छतरपुर फोर लाइन सड़क में आ रहे सागर एवं बंडा तहसील की 23 ग्रामों की जमीनों के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं निर्देश दिए कि सागर अनुभाग के 3 ग्राम एवं बंदा विकासखंड की 20 ग्रामों की जमीन की भू अर्जन अवार्ड पारित किए जाएं ।

उन्होंने बताया कि अभी तक 23 ग्रामों में से कुल 72 करोड 5 लाख की राशि आबडियो को प्रदान की जा चुकी है शेष की कार्रवाई शीघ्र की जा रही है। कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि सड़क निर्माण हेतु अर्जित भूमियों का आवेदक विभाग को मौके पर कब्जा किया जा चुका है।


प्रत्येक ग्राम पंचायत में होगी एक बैंक सखी

↺ मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सागर इकाई के द्वारा जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक बैंक सखी की नियुक्ति की जानी है। इस लक्ष्य की प्रतिपूर्ति के लिए 23 बैंक सखी लड़कियों का प्रशिक्षण दिया गया है। 26 जनवरी से 1 फरवरी तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में महिलाओं को उनके दायित्वों के बारे में आजीविका मिशन के ढांचे  के बारे में, बचत के महत्व ,बचत के महत्व वित्तीय प्रबंधन सीसीएल राशि से आत्मनिर्भरता की ओर जाने वाले कदम ग्राम स्तर पर संकुल स्तर पर, संपादित होने वाली आमदानी पैदा करने वाली  गतिविधियां आदि के बारे में बताया गया।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि बैंक सखियों के माध्यम से ग्रामीणों को कम दूरी पर, सुलभता से और सजगता से बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। इसके लिए उन्हें दूर जाकर अपना समय और पैसा बर्बाद करने की आवश्यकता नहीं होगी । उन्होंने बताया कि यह बैंक सखिया सरलता पूर्वक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा सकेंगी।

कोरोना संक्रमण के  मृतको सहायता राशि स्वीकृत

कोरोना संक्रमण के  मृतको सहायता राशि स्वीकृत 

↺ मध्यप्रदेश शासन के निर्देश  पर कोरोना संक्रमण से मृत हुए 85 और व्यक्तियों को 50-50 हजार की राशि स्वीकृत की गई है। कलेक्टर ने 85 और व्यक्तियों के परिजनों के खाते में 50-50 हजार की राशि हस्तांतरित करवाई है। इस प्रकार अब तक 793 लोगों के परिजन को 50-50 हजार की अनुग्रह राशि दी गई है।
अपर कलेक्टर ने बताया कि जिले में जो भी व्यक्ति कोरोना संक्रमण के कारण आज हमारे बीच नहीं है, उनके परिजन के बैंक खातों में 50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि दी जा रही है। सभी संबंधित परिजन अपने-अपने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में जाकर कोरोना संक्रमण की पॉजिटिव रिपोर्ट, मृत्यु प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड की छाया-प्रति एवं बैंक पास बुक के साथ निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा करें, जिससे उनके खातों में राशि हस्तांतरित की जा सके। 

पीएम प्रवीणता छात्रवृत्ति  योजना के आवेदन 25 फरवरी तक 

↺ प्रधानमंत्री प्रवीणता छात्रवृत्ति योजना हेतु वर्ष 2021-22 के लिए एमसीआई, एआईसीटीई, यूजीसी जैसी मान्यता प्राप्त व्यावसायिक डिग्री कार्यक्रम कर रहे पूर्व सैनिकों के आश्रित बच्चों, विधवाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदन पत्र एवं सूचना ब्रोशर वेब साईट ूूण्कमेण्हवअण्पद से प्रधानमंत्री छात्रवृति लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड किया जा सकता है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दौरान दाखिला लेने वाले छात्रों पर ही यह योजना लागू होगी।

पात्र छात्र जिनके अविभावक का पंजीयन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में है वे अपना आवेदन 25 फरवरी तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में ऑनलाइन जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में संपर्क कर सकते है।


प्रतिलिपि-संशोधन की नवीन व्यवस्था लागू

↺ माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल द्वारा छात्रों की सुविधा के दृष्टिगत हाईस्कूल, हायर सेकण्डरी परीक्षा के संशोधन एवं प्रतिलिपि दस्तावेजों के लिए  एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से आने वाले आवेदनों के समसीमा में निराकरण के लिए  मण्डल ने नवीन व्यवस्था लागू की है।

1. वर्ष 1971 से वर्ष 2002 तक के समस्त प्रतिलिपि दस्तावेजों हेतु आवेदन ऑफलाईन प्राप्त किये जायेंगे।
2. वर्ष 2003 एवं इसके पूर्व के वर्षों के संशोधन आदेश दिनॉक से तीन माह पश्चात ग्राह्य नहीं किये जायेंगे ।
3. वर्ष 2003 तथा पश्चात के वर्षों से संबंधित प्रतिलिपि दस्तावेज एवं संशोधन संबंधी आवेदन पूर्ववत ऑनलाईन प्राप्त किये जायेंगे ।

गौरतलब है  कि माध्यमिक शिक्षा  मण्डल द्वारा सूचित किया गया है कि वर्ष 2003 एवं उसके पूर्व की परीक्षा में सम्मिलित हुए जो आवेदक अपनी अंकसूची, प्रमाण पत्र में संशोधन कराना चाहते हैं वे तीन माह की अवधि में संशोधन हेतु मण्डल में आवश्यक रूप से आवेदन कर सकते है। तीन माह की अवधि पश्चात संशोधन संबंधी कार्यवाही की जाना संभव नहीं होगी ।



जिला न्यायालय में स्थगित साक्षात्कार 19 से 

↺ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश  कार्यालय, सागर द्वारा चतुर्थ श्रेणी के पद (वाहन-चालक, भृत्य, चौकीदार, जलवाहक, माली एवं स्वीपर) के साक्षात्कार 19 से 23 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। 15 जनवरी के साक्षात्कार 19 फरवरी को, 16 जनवरी के साक्षात्कार 20 फरवरी को, 17 जनवरी के साक्षात्कार 21 फरवरी को, 18 जनवरी के साक्षात्कार 22 फरवरी को, 19 जनवरी के साक्षात्कार 23 फरवरी को आयोजित किए जाएंगे। अभ्यर्थियों के साक्षात्कार हेतु प्रवेश  पत्र उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर शीघ्र ही प्रकाशित  किए जाएंगे।

गौरतलब है ये साक्षात्कार पूर्व में  15, 16, 17, 18 और 19 जनवरी को होने वाले थे,जिन्हें  स्थगित कर दिया गया था।

 सीएमएचओ ने किया टीकाकरण केन्द्रों का भ्रमण 

↺ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ढ़ाना में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने शाहपुर ,ग्राम जैतपुर, ग्राम हिलगन,टीकाकरण केन्द्र ग्राम पंचायत परसोरिया,ग्राम मगरोन, ग्राम पड़रिया और प्राथमिक स्वस्थ्य  केन्द्र शाहपुर का औचक निरीक्षण किया।         


वैक्सीन नहीं तो वेतन नहीं

↺ कलेक्टर ने फ्रंटलाइन वर्कर तथा हेल्थ केयर वर्कर के अंतर्गत आने वाले शासकीय सेवकों को बिना टीकाकरण प्रमाणपत्र  के वेतन आहरित कराये जाने की निर्देश दिए हैं। टीकाकरण प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने के बाद ही संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी वेतन आहरण के लिए कोषालय अधिकारी को बिल प्रस्तुत कर सकेगा। कर्मचारियों द्वारा टीकाकरण प्रमाणपत्र जमा करवाने के साथ घोषणा में उल्लेखित हो कि उनके द्वारा बूस्टर डोज लगवा लिया गया है अथवा वह अभी तक एहतियाती खुराक प्रतीक्षित नहीं हैं।


नुक्कड़ नाटक बता रहे हैं स्वच्छता का महत्त्व

नुक्कड़ नाटक बता रहे हैं स्वच्छता का महत्त्व 

↺ स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 और मास्क ही जिंदगी अभियान के अंतर्गत नगर पालिक निगम सागर आयुक्त के निर्देश अनुसार शहर के विभिन्न वार्ड में नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कोरोना जैसी महामारी के बचाव के साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण में सागर शहर को नंबर वन बनाने के लिए लोगों से अपील की जा रही है कि वह इस अभियान में नगर पालिक निगम का साथ दें और सागर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नंबर वन बनाएं। नुक्कड़ नाटक का निर्देशन रंग थिएटर फोरम के निर्देशक डॉ मनीष बोहरे द्वारा किया गया है ।


कांग्रेस का घर घर चलो अभियान शुरू

कांग्रेस का घर घर चलो अभियान शुरू 

↺ जिला कांग्रेस कमेटी सागर शहर द्वारा घर-घर चलो अभियान शहर के हृदय स्थल तीन बत्ती से आरंभ होकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होता हुआ वापिस कांग्रेस कार्यालय पर समापन किया गया।

इस अवसर पर शहर जिलाध्यक्ष ने कहा कि " कांग्रेस पार्टी सर्वहारा वर्ग के साथ सभी वर्गों के हित के लिए कार्य करने वाली पार्टी है। कांग्रेस की रीति नीति को जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाने के लिए घर-घर चलो अभियान की शुरुआत की गई है। आने वाली 28 फरवरी तक प्रत्येक ब्लॉक में इस अभियान के तहत जिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारी  घर-घर चलो अभियान में सक्रियता से सहयोग करेंगे 
Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours