News In Short-जल्द पूरे करें विवि रोड के अधूरे काम-स्मार्ट सिटी सीईओ

News In Short-जल्द पूरे करें विवि रोड के अधूरे  काम-स्मार्ट सिटी सीईओ

News In Short समाचार संक्षेप 

सागर 11 जनवरी 2022

स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर में कई परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। इनकी योजना और क्रियान्वयन के संबंध में हमेशा शहर के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों और सलाहकार समिति के सदस्यों से सुझाव लिए जाते हैं। यदि शहर विकास के संबंध में आपके पास भी कोई सुझाव है तो स्मार्ट सिटी को ई-मेल के जरिए दे सकते हैं। अपने सुझाव े ईमेल आईडी पर मेल के माध्यम से दे सकते हैं।


News In Short-जल्द पूरे करें विवि रोड के अधूरे  काम-स्मार्ट सिटी सीईओ

जल्द पूरे करें विवि रोड के बचे हुए काम

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बनाई जा रही विश्वविद्यालय रोड के बचे हुए सभी काम जल्द पूरे करें। मौसम साफ होते ही सडक पर डामरिंग का बचा हुआ काम भी पूरा किया जाए, जिससे सही फिनिशिंग आए। उक्त निर्देश स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने मंगलवार को दिए। वे अधिकारियों और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ निर्माणाधीन विश्वविद्यालय रोड का निरीक्षण कर रहे थे।


12 जनवरी को 310 केन्द्र पर वैक्सीनेशन होगा

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध ने बताया कि कोविड 19 वैक्सीनेषन 12 जनवरी बुधवार को होने वाले टीकाकरण सत्रों का निम्नानुसार आयोजन किये जावेगें । शहरी क्षेत्र सागर में-21 एवं नगरीय निकाय क्षेत्र में-76 , जनपद पंचायत क्षेत्र में - 213 इस प्रकार कुल 310 केन्द्र पर वैक्सीनेशन  होगा।

        

68वी सीनियर महिला राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में सागर उपविजेता

म0प्र0 एमेच्योर कबड्डी संघ के तत्वाधान में 68वी सीनियर महिला राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 6 से 9 जनवरी तक बालाघाट में आयोजित की गई। उक्त प्रतियोगिता मे जिला सागर की कबड्डी टीम द्वारा उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुऐ उपविजेता रहीं।


बाटल गार्डन

नगर निगम समाचार संक्षेप
10 जनवरी 2022 

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 सिर्फ सफाई तक सीमित ना होकर हमें अपने घरों में पडी अनुपायोगी सामग्री, प्लास्टिक वॉटल, टायर, लकड़ी के गट्टे को किस प्रकार उनकी डेटिंग, पेटिंग कराकर पुनः उपयोग में ले सकते है इसकी एक मिसाल सागर के अटल पार्क में भी देखने को मिल रही है

इस अभियान के अंतर्गत 6-आर यानि घर और बाहर कबाड की पड़ी वस्तुओं को जुगाड़ कर सुंदर और उपयोगी बना कर 6 आर के तहत् बाटल गार्डन लगाये जा रहे है। जिसमें प्लास्टिक की खाली बोतलों को पेंट कर उनमें पौधें लगाये गये है तो अनुपयोगी पडे़ टायरों पर डेटिंग पेटिंग कर उन्हें  दीवार पर खूबसूरती से सजाया गया है 
नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत् नगर के विभिन्न वार्डो में ऐसे बाटल गार्डन बनाये जा रहे है ताकि लोग अनुपयोगी वस्तुओं का पुनः उपयोग करने के प्रति जागरूक हो।


 मेनपानी स्थित पी.एम.वाय अधोसंरचना का निरीक्षण 

नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार ने निगम इंजीनियर एवं निर्माण एजेंसी
के अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाये जा रहे भवन निर्माण सहित अन्य कार्यो का निरीक्षण किया । 


इस आवासीय परिसर के आने जाने प्रवेश द्वार बनाया गया है इसके अलावा ई.डब्ल्यू.एस आवासो एवं एल.आई.जी.एवं एम.आई.जी.आवासों में जाने के लिये अलग-अलग पहुॅच मार्ग बनाये गये हैइस पहुॅच मार्ग तिराहे पर एक बड़ा फव्वारा  और उसमें सुंदर फूल एवं आधुनिक लाईटें लगायी गई है और उसके पीडे एक बड़ा पार्क बनाया गया है 

मेनपानी आवासीय कालोनी में क्रास सब्सिडी एकत्रित करने हेतु 48 एल.आई.जी.फ्लेट (डुप्लेक्स) तीन खण्डों में निर्माण कराया गया है जिसमें भूतल पर पार्किग की व्यवस्था की गई है, इसी प्रकार 169 एल.आई.जी.भूखण्ड, 105 एम.आई.जी.भूखण्ड और 24 विभिन्न साईजें की दुकानों का निर्माण किया गया है।

रवीन्द्र नाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन निर्माण स्थल का निरीक्षण

रवीन्द्र नाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन 
निर्माण स्थल का निरीक्षण

रायल पैलेस होटल के पीछे पहाड़ी पर 11 करोड की लागत से बनने वाले रवीन्द्र नाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन के प्रस्तावित निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। संस्कृति विभाग द्वारा प्रस्तावित इस आडीटोरियम तक पहुॅच मार्ग के संबंध में चर्चा हुई साथ ही इस आडीटोरियम निर्माण को विधायक श्री जैन ने लोक कलाओं को आगे बढाने हेतु महत्वपूर्ण बताया जिसमें अन्य शहरों की भांति खुला मंच और कलाकारों को अभ्यास करने हेतु स्थान मिलने के साथ-साथ इस क्षेत्र के विकास की दृष्टि से भी उपयोगी बताया।

निगमायुक्त आर पी अहिरवार ने सुझाव दिया कि इस आडीटोरियम के निर्माण के साथ-साथ परिसर में हाट बाजार भी बनाया जाय ताकि उसमें बुन्देलखण्ड की कलाकृतियों और व्यंजनों का लाभ भी नागरिकों को मिल सकेे साथ ही आडीटोरियम तक पहूॅच मार्ग बनाने के संबंध में स्थान का चयन कर कार्यवाही करने को कहा।

Share To:

Sagar Watch

Post A Comment:

0 comments so far,add yours